11-January-2024-current-affairs-quiz 1 / 25 किस राज्य में देश की पहली स्वस्थ और स्वच्छ फ़ूड स्ट्रीट ‘प्रसादम’ का उद्घाटन किया गया है ? मध्य प्रदेश महाराष्ट्र पश्चिम बंगाल केरल 2 / 25 किसने अपनी आत्मकथा ‘फोर स्टार्स ऑफ डेस्टिनी’ लिखी है ? मनोज सिन्हा ट्विंकल खन्ना मनोज मुकुंद नरवणे अशोक टंडन 3 / 25 भारत के सबसे बुजुर्ग स्लॉथ भालू ‘बबलू’ का कहाँ के चिड़ियाघर में निधन हुआ है ? सूरत अजमेर भोपाल झांसी 4 / 25 हाल ही में किसने अधिकांश भाषाओं में गायन का विश्व रिकॉर्ड बनाया है ? अमृता भार्गव सुचेता सतीश रमेश देसाई प्रीति सिंह 5 / 25 किस देश की आवामी लीग ने 5वीं बार संसदीय चुनाव जीता है ? जापान श्रीलंका बांग्लादेश इटली 6 / 25 हाल ही में पृथ्वी का घूर्णन दिवस कब मनाया गया है ? 06 जनवरी 08 जनवरी 07 जनवरी 09 जनवरी 7 / 25 लगातार चौथी बार बांग्लादेश के प्रधान मंत्री के रूप में किसे चुना गया है? मोहम्मद शहाबुद्दीन शेख़ हसीना नवाब शरीफ मोहम्मद आसिफ 8 / 25 गेब्रियल अटल किस उम्र में आधुनिक फ्रांसीसी इतिहास में सबसे कम उम्र के प्रधान मंत्री बने? 30 34 37 40 9 / 25 विश्व हिंदी दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है? 09 जनवरी 10 जनवरी 11 जनवरी 12 जनवरी 10 / 25 भारतीय फिनटेक 'फोनपे' ने हाल ही में अपने इंटरनेशनल पेमेंट बिज़नेस का सीईओ किसे नियुक्त किया है? अजय बंग्गा विक्रम सेठी रितेश पई निखिल कामत 11 / 25 फुटबॉलर फ्रांज बेकनबाउर का निधन हो गया है, वह किस देश के दिग्गज फुटबॉलर थे? फ्रांस पुर्तगाल इटली जर्मनी 12 / 25 आईआईटी मद्रास का नया कैंपस किस देश में शुरू किया जाएगा? श्रीलंका नेपाल भूटान बांग्लादेश 13 / 25 फ्रांस के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसे नामित किया गया है? एलिज़ाबेथ बोर्न सेबेस्टियन लेकोर्नू गैब्रियल अटाल इमैनुएल मैक्रॉन 14 / 25 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किस शहर में किया जायेगा? पटना वाराणसी नासिक कोलकाता 15 / 25 वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के मुख्य अतिथि कौन थे? जो बाइडन फ़िलिप न्युसी मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान द्रौपदी मुर्मू 16 / 25 जैसा कि मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बताया, जलमार्ग पर्यटन के विकास के लिए केंद्र सरकार का प्रस्तावित निवेश क्या है? 20,000 करोड़ रुपये 45,000 करोड़ रुपये 30,000 करोड़ रुपये 60,000 करोड़ रुपये 17 / 25 राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों में चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को कौन से पुरस्कार प्रदान किए गए? खेल रत्न पुरस्कार अर्जुन पुरस्कार द्रोणाचार्य पुरस्कार राजीव गांधी पुरस्कार 18 / 25 केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने केरल में कितनी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया? 12 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं 08 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं 14 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएँ 19 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएँ 19 / 25 भारतीय नौसेना का P8I विमान हाल ही में किस अंतर्राष्ट्रीय अभ्यास में शामिल हुआ और इसमें भाग लेने के लिए विमान कहाँ उतरा? जापान में ब्लू फ्लैग अभ्यास गुआम में सी ड्रैगन-24 अभ्यास ऑस्ट्रेलिया में पेसिफ़िक ट्राइडेंट अभ्यास दक्षिण कोरिया में संयुक्त संरक्षक अभ्यास 20 / 25 भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ग्रीन बांड जारी करके कितना पैसा जुटाया? 200 मिलियन डॉलर 250 मिलियन डॉलर 300 मिलियन डॉलर 350 मिलियन डॉलर 21 / 25 जनवरी को मनाए जाने वाले प्रवासी भारतीय दिवस का क्या महत्व है भारत की आजादी का जश्न मनाता है भारतीय संविधान की वर्षगांठ को चिह्नित करता है महात्मा गांधी की जयंती मनाई गई भारतीय प्रवासियों की उपलब्धियों का सम्मान करता है 22 / 25 कौन से पांच IIT शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में टियर-2 और टियर-3 शहर के कॉलेजों के छात्रों के लिए डिप्लोमा, स्नातक और मास्टर डिग्री कार्यक्रम की पेशकश करने के लिए राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) के साथ सहयोग कर रहे हैं? IIT बॉम्बे, IIT दिल्ली, IIT खड़गपुर, IIT मद्रास, IIT कानपुर IIT कानपुर, IIT रूड़की, IIT भुवनेश्वर, IIT गांधीनगर, IIT हैदराबाद IIT रोपड़, IIT गुवाहाटी, IIT मंडी, IIT पटना, IIT कानपुर IIT वाराणसी, IIT जोधपुर, IIT धनबाद, IIT पलक्कड़, IIT तिरूपति 23 / 25 न्यायमूर्ति नवरंग लाल टिबरेवाल ने राजस्थान उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की भूमिका कब संभाली? 20 जुलाई 1990 10 अप्रैल 1998 25 मई 1998 15 जून 1988 24 / 25 CBRE रिपोर्ट के अनुसार, कौन सा राज्य भारत के MSME क्षेत्र में शीर्ष तीन योगदानकर्ताओं में से एक के रूप में उभरा है, और MSME परिदृश्य में इसका कितना प्रतिशत हिस्सा है? पश्चिम बंगाल- 12% उत्तर प्रदेश - 9% आंध्र प्रदेश - 15% गुजरात - 11% 25 / 25 पश्चिम बंगाल में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा शुरू की गई नई सामाजिक कल्याण योजना का नाम क्या है? योजनासहयोग सामवेदना योग्यश्री शिक्षा अभियान Your score isThe average score is 38% 0% Restart quiz