12 April 2024 Current Affairs Quiz 1 / 23 हाल ही में IPEF द्वारा क्लीन एनर्जी इन्वेस्टर फोरम का आयोजन किस देश में किया जाएगा ? कनाडा सिंगापुर ब्रेटेन श्रीलंका 2 / 23 हाल ही में एयर इंडिया ने किसे वैश्विक हवाई अड्डा परिचालन प्रमुख नियुक्त किया है? रवि कोटा जयराज शनमुगम राजीव सिंघल कमल किशोर 3 / 23 अंतर्राष्ट्रीय सेफ्टी पिन दिवस प्रति वर्ष 10 अप्रैल को मनाया जाता है। सेफ्टी पिन के मूल डिजाइन का आविष्कार किसने किया था? वॉटर वाइट अलेक्जेंडर व्हाइट एथन हंट वाल्टर हंट 4 / 23 हाल ही में राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग का उद्घाटन किस शहर में किया जाएगा ? वाराणसी रांची मुंबई कोलकाता 5 / 23 "प्लानिंग फॉर इंडियाज अर्बनाइजेशन" पुस्तक किसने लिखी? सिद्धार्थ राजशेखर डॉ. कुशल शुक्ला विद्याधर के. फाटक बिजेन्द्र लाहौरी 6 / 23 हाल ही में भारतीय नौसेना हाफ मैराथन का आयोजन किस शहर में किया जाएगा ? नई दिल्ली सूरत चेन्नई लखनऊ 7 / 23 हाल ही में किस देश ने एक नई स्वर्ण समर्थित मुद्रा पेश की है ? स्वीडन ऑस्ट्रेलिया जिम्बाब्वे आयरलैंड 8 / 23 SJVN लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (CMD) के पद के लिए किसकी सिफारिश की गई है? सुशील शर्मा गुप्त कुमार अजय चतुर्वेदी नरेंद्र कुमार 9 / 23 "आई कैन कोच" पुस्तक शृंखला किसने लिखी? सिद्धार्थ राजशेकर सुरेन्द्रन जे. ए. कन्नन वामसी राजा 10 / 23 हाल ही में CRPF शौर्य दिवस कब मनाया गया है ? 09 अप्रैल 07 अप्रैल 08 अप्रैल 10 अप्रैल 11 / 23 हाल ही में भारतीय सेना को किस देश से पोर्टेबल इग्ला एस वायु रक्षा प्रणाली मिली है ? इसराइल स्वीडन रूस इराक 12 / 23 जल जीवन मिशन के अनुसार लोगों के घरों में नल-जल उपलब्ध कराने में कौन सा जिला शीर्ष पर है? कुड्डालोर, तमिलनाडु मेरठ, उत्तर प्रदेश नीलगिरि, तमिलनाडु महोबा, उत्तर प्रदेश 13 / 23 हाल ही में भारत के पहले प्राइवेट सब मीटर रिजॉल्यूशन सर्विलांस सैटेलाइट को किसने लांच किया है ? रिलायंस टेक इंफ्रा DRDO टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड ISRO 14 / 23 विश्व होम्योपैथी दिवस 2024 की विषय-वस्तु (थीम) क्या है? एडवान्सिंग होम्योपैथिक एजुकेशन एम्पावरिंग रिसर्च, एन्हेंसिंग प्रोफिसीएन्सी वन हेल्थ, वन फेमिली होम्योपरिवर - सर्वजन स्वास्थ्य 15 / 23 हाल ही में वित्त आयोग के सदस्य के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ? शेफाली शरण मनोज पांडा संदीप जैन अजीत पाठक 16 / 23 किस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) ने साइटोकिंस का पता लगाने के लिए नैनोसेंसर विकसित करने में बड़ी सफलता हासिल की? IIT बॉम्बे IIT कानपुर IIT दिल्ली IIT जोधपुर 17 / 23 हाल ही में ECI ने कौनसा नया एप लांच किया है ? योर कैंडिडेट रास्ता पोर्टल सुविधा पोर्टल हेल्प डेस्क 18 / 23 हाल ही में किस देश की सेना माउंट एवरेस्ट से कचरा इकट्ठा करने के लिए अभियान चलाएगी ? जापान नेपाल बांग्लादेश श्रीलंका 19 / 23 पेटीएम पेमेंट्स बैंक के प्रबंध निदेशक और CEO पद से किसने इस्तीफा दे दिया है? विजय शेखर शर्मा विशाखा कौर पवनीत सिंह सुरिंदर चावला 20 / 23 US-इंडिया स्ट्रेटेजिक एंड पार्टनरशिप फोरम (USISPF) द्वारा US-इंडिया टैक्स फोरम का प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है? मुकेश अघी तरुण बजाज ललित के. झा अजीत दुबे 21 / 23 हाल ही में किस देश ने रूस से सर्वाधिक कच्चे तेल का आयात किया है ? चीन जापान कनाडा ऑस्ट्रेलिया 22 / 23 हाल ही में भारत सरकार कहाँ ‘LIB & ई-वेस्ट’ के पुनर्चक्रण के लिए संयंत्र विकसित करेगी ? उत्तराखंड असम पंजाब पश्चिम बंगाल 23 / 23 हाल ही में किस भारतीय मूल के न्यूरोलॉजिस्ट को ब्रिटेन के विश्व स्तरीय शोध दल में शामिल किया गया है ? मेघना अहलावत कमल किशोर जयंत चौधरी डॉ अश्वनि केशवन Your score isThe average score is 63% 0% Restart quiz