12 August 2024 Current Affairs Quiz 1 / 28 पृथ्वी के मेंटल से रिकार्ड तोड़ने वाला चट्टान का नमूना कहां से निकाला गया? अटलांटिक महासागर प्रशांत महासागर हिंद महासागर आर्कटिक महासागर 2 / 28 61 फसलों की 109 उन्न्त किस्में किसने जारी की, जिनमें धान की नौ गन्ना-तिलहन की सात-सात और बगवानी की 40 किस्में शामिल है? द्रौपदी मुर्मू नरेंद्र मोदी अमीत शाह शीवराज सींह चौहान 3 / 28 स्वतंत्रता दिवस से पहले देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने कौन सा अभियान शुरू किया? स्वच्छ भारत मिशन हर घर तिरंगा डिजिटल इंडिया अभियान मेक इन इंडिया 4 / 28 हाल ही में किसे प्रधानमंत्री कार्यालय में अतरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है? सतीश झा प्रवीण राय अमित नेगी इनमें से कोई नहीं 5 / 28 डीआडीओ के चेयरमैन कौन है? डॉ. सुब्रत रक्षित अशुतोष दिक्षिम डॉ समिर वी कामत डॉ. संजय के द्विवेदी 6 / 28 हाल ही में किसने स्पीयर कोर प्रमुख का कार्यभार संभाला है? ले. जनरल अजीत वर्मा ले. जनरल अजीत पेंढारकर ले. जनरल अभिजीत पेंढारकर ले. जनरल अभिजीत वर्मा 7 / 28 हाल ही में जारी फ़ोर्ब्स के बिलियनेयर्स की लिस्ट में कौन शीर्ष पर रहे है? एलन मस्क मार्क जुकरबर्ग जेफ बेजोस इनमें से कोई नहीं 8 / 28 हाल ही में किसे केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है? इनमें से कोई नहीं विकास लखेरा अनुपम कपूर हरीश दुदानी 9 / 28 हाल ही में किस राज्य में मानव हाथी संघर्ष को कम करने के लिए 'Haati App' लांच किया गया है? इनमें से कोई नहीं असम ओड़िसा मेधालय 10 / 28 असम में मानव-हाथी संघर्ष को कम करने के लिए किस संगठन ने "हाथीऐप" लॉन्च किया? डब्ल्यूडब्ल्यूएफ भारतीय वन्यजीव ट्रस्ट हरित शांति आरण्यक 11 / 28 हाल ही में राजनयिक संबंधों को मजबूत करने के लिए भारत कहाँ वाणिज्य दूतावास खोलेगा? फिनलैंड इनमें से कोई नहीं ऑकलैंड नॉर्वे 12 / 28 बढ़ते घाटे के बीच बोइंग के नए सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया? डेव कैलहौन जेम्स मैकनेर्नी डेनिस मुइलेनबर्ग रॉबर्ट ऑर्टबर्ग 13 / 28 हाल ही में भारत सरकार ने किस देश की सीमा पर निगरानी रखने के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है? इनमें से कोई नहीं चीन बांग्लादेश पाकिस्तान 14 / 28 हाल ही में पेरिस ओलंपिक में भारतीय पहलवान अमन सहरावत ने कौनसा पदक जीता है? स्वर्ण कांस्प रजत इनमें से कोई नहीं 15 / 28 विश्व हाथी दिवस कम मनाया जाता है? 9 अगस्त 11 अगस्त 10 अगस्त 12 अगस्त 16 / 28 हाल ही में UNICEF और किस राज्य सरकार ने पिता को स्तनपान में शामिल करने के लिए साझेदारी की है? आंध्र प्रदेश पश्चिम बंगाल कर्नाटक केरल 17 / 28 हाल ही में बंगाल की खाड़ी के उत्तर पूर्वी भाग में स्थित सेंट मार्टिन द्वीप चर्चा में रहा है यह किस देश का हिस्सा है? बंगलादेश मयमांर पाकिस्तान भारत 18 / 28 देश में 2029 तक किस स्वदेशी लड़ाकू विमान का उत्पादन शुरू हो जाएगा? एलसीए मार्क -3 एलसीए मार्क -1 एलसीए मार्क -5 एलसीए मार्क -2 19 / 28 हाल ही में नटवर सींह का निधन हो गया है, वे कौन थे? गायक कार्टूनिस्ट पूर्व विदेश मंत्री अभिनेता 20 / 28 हाल ही में किस खिलाड़ी को ओलिंपिक आर्डर से सम्मानित किया गया है? अभिनव बिंद्रा मैरीकॉक मनू भाकर नीरज चोपड़ा 21 / 28 सरकार के लक्ष्य से अधिक कितने आयुष्मान आरोग्य मंदिर संचालित हो रहे हैं? 151,531 200,000 100,000 173,881 22 / 28 यूपीआई-केंद्रित भुगतान प्लेटफॉर्म "यूपीआईसेतु" लॉन्च करने के लिए किन दो संगठनों ने साझेदारी की? सेतु और एक्सिस बैंक गूगल पे और आईसीआईसीआई बैंक पाइन लैब्स और सेतु पेटीएम और सेतु 23 / 28 हाल ही में विजय कदम का निधन हुआ है वे कौन थे? अभिनेता पत्रकार लेखक इनमें से कोई नहीं 24 / 28 हाल ही में भारत और किस देश के विदेश मंत्रियों ने संयुक्त रूप से छह सामुदायिक योजनाओं का उद्घाटन किया है ? इनमें से कोई नहीं मालदीव सिंगापुर श्रीलंका 25 / 28 किस पहल का उद्देश्य DAY-NRLM के तहत ग्रामीण नेताओं और उद्यमियों को सिस्टम डिजाइन कौशल के साथ सशक्त बनाना है? डिजिटल इंडिया कार्यक्रम मेक इन इंडिया कौशल भारत पहल लाखों डिज़ाइनर, अरबों सपने 26 / 28 भारत और जाम्बिया के बीच चौथा विदेश कार्यालय परामर्श किस शहर में आयोजित किया गया? नैरोबी नई दिल्ली अदीस अबाबा लुसाका 27 / 28 आयुर्वेद अनुसंधान और शिक्षा को बढ़ाने के लिए किस संस्थान ने एमिटी विश्वविद्यालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए? भारतीय आयुर्वेद परिषद राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) केंद्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद 28 / 28 आज ही के दिन (12 अगस्त 1877) को किस अमेरिकी खगोलशास्त्री ने मगल ग्रह के चंद्रमा डेमोस की खोज की थी? आसफ हाल जेम्स फर्ग्यूसन हार्लो शैपली ऍडविन पावल हबल Your score isThe average score is 60% 0% Restart quiz