12-february-2024-current-affairs-quiz 1 / 20 किस देश द्वारा विकसित किए गए ड्राइवर रहित ट्रेन को बेंगलुरु मेट्रो में पहली बार लाया जाएगा ? जर्मनी कनाडा जापान चीन 2 / 20 हाल ही में कौन फिट इंडिया मूवमेंट के ब्रांड एंबेसडर बने हैं ? दिलीप मंडल अमित राज राकेश पाठक नरेंद्र कुमार यादव 3 / 20 भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (ADB) ने असम में ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे बाढ़ और नदी तट कटाव जोखिम प्रबंधन को मजबूत करने के लिए एक ___________ ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए। 450 मिलियन डॉलर 400 मिलियन डॉलर 200 मिलियन डॉलर 300 मिलियन डॉलर 4 / 20 फरवरी 2024 में कौन सा पूर्वोत्तर राज्य पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने वाला पहला राज्य बन गया? सिक्किम नागालैंड अरुणाचल प्रदेश मेघालय 5 / 20 हाल ही में विश्व दलहन दिवस’ कब मनाया गया है ? 10 फरवरी 09 फरवरी 08 फरवरी 11 फरवरी 6 / 20 प्रतिभावान विद्यार्थियों के उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा देने के लिए शिक्षा मंत्रालय द्वारा विद्यांजलि छात्रवृत्ति कार्यक्रम को किसके द्वारा लॉन्च किया गया ? स्मृति ईरानी नरेंद्र मोदी अमित शाह धर्मेंद्र प्रधान 7 / 20 ICC टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान पाने वाला पहला भारतीय तेज गेंदबाज कौन बना है ? जसप्रीत बुमराह मोहम्मद शमी उमरान मलिक मोहम्मद सिराज 8 / 20 भारत और रवांडा की पहली संयुक्त रक्षा सहयोग समिति की बैठक कहाँ शुरू हुई है? मस्कट किगाली नई दिल्ली कोलंबो 9 / 20 फरवरी 2024 तक NPCI द्वारा बोर्ड के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? वासुदेव महाराज विश्वमोहन महापात्रा अजय कुमार चौधरी सुमित अस्थाना 10 / 20 हाल ही में अमेरिका ऑस्ट्रेलिया और किस देश ने दक्षिण चीन सागर में संयुक्त अभ्यास किया है ? सिंगापुर इजरायल जापान अमेरिका 11 / 20 नई दिल्ली में आयोजित ‘विश्व पुस्तक मेले 2024′ का उद्घाटन किया है? धर्मेंद्र प्रधान अनुराग ठाकुर स्मृति ईरानी मीनाक्षी लेखी 12 / 20 8 फरवरी 2024 को अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने किन दो नए जिलों के निर्माण की घोषणा कीये ? कामेंग एवं बिचोम पन्योर एवं बिचोम सुबनसीरी एवं कोई पन्योर सुबनसीरी एवं कोई पन्योर 13 / 20 65 वर्ष से अधिक वृद्ध जनों को शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए ₹3000 प्रतिमाह देने हेतु महाराष्ट्र सरकार द्वारा किस योजना को लांच किया गया? मुख्यमंत्री वृद्धा सहारा योजना मुख्यमंत्री सहायता राशि योजना मुख्यमंत्री वयोश्री योजना मुख्यमंत्री सहानुभूति योजना 14 / 20 किसे ‘लक्ष्मीनारायण अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है? शंकर महादेवन ए आर रहमान प्यारेलाल शर्मा मालिनी अवस्थी 15 / 20 भारतीय नौसेना और किस देश की नौसेना के बीच 17वीं स्टाफ वार्ता शुरू हुयी है ? चिली फ्रांस कनाडा अमेरिका 16 / 20 किस राज्य में आपदा के समय किसानों को सूचना देने के लिए उपकरण लांच किया गया है ? बिहार उत्तर प्रदेश सिक्किम गुजरात 17 / 20 विश्व दलहन दिवस हर साल 10 फरवरी को मनाया जाता है। विश्व दलहन दिवस 2024 का विषय क्या है? पल्सेस: नरिशिंग सोइल्स एंड पीपल एम्ब्रसिंग द डाइवर्सिटी एंड न्यूट्रीशन वैल्यू ऑफ पल्सेस एक्रॉस कल्चर्स एम्पावरिंग फार्मर्स एंड कम्युनिटीज थ्रू द कल्टीवेशन एंड कंसम्पशन ऑफ पल्सेस वर्ल्ड पल्सेस डे: सलेब्रटिंग द पॉवर ऑफ लेगुमेस फॉर हेल्थ एंड सस्टेनेबिलिटी 18 / 20 विश्व कैंसर के मामलों पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2050 तक कैंसर के मामलों में कितने प्रतिशत वृद्धि की आशंका जताया गया है ? 73% 79% 77% 75% 19 / 20 कंचनजंगा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में किस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ एनीमेशन फिल्म का पुरस्कार जीता है? लाचित द वॉरियर द हेरोइक जनरल लेजेंड्स ऑफ़ असम मुगल कॉन्क्वेस्ट 20 / 20 किस राज्य में तीन दिवसीय ‘तवांगचू टाइड्स इंटरनेशनल कयाकिंग चैंपियनशिप 2024’ शुरू हुई है? मणिपुर मिजोरम अरुणाचल प्रदेश असम Your score isThe average score is 46% 0% Restart quiz