13-January-2024-current-affairs-quiz 1 / 30 राष्ट्रीय युवा दिवस प्रतिवर्ष क्यों मनाया जाता है? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान करने के लिए भगत सिंह के जन्मदिन को मनाने के लिए स्वामी विवेकानन्द के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में स्वामी दयानंद सरस्वती के आदर्शों का जश्न मनाना 2 / 30 किसके द्वारा विकसित असॉल्ट राइफल ‘उग्रम’ को लांच किया गया है ? DRDO IIT कानपुर IIT मद्रास ISRO 3 / 30 एस बसवराज’ को किस राज्य के मुख्यमंत्री का सचिव नियुक्त किया गया है ? बिहार गुजरात छत्तीसगढ़ आंध्र प्रदेश 4 / 30 किस देश के वर्ल्ड कप विजेता फुटबॉल खिलाड़ी ‘मारियो जगालो’ का निधन हुआ है ? ब्राजील कनाडा जापान इटली 5 / 30 किस देश के चांगी हवाई अड्डे को विश्व के सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे का खिताब मिला है ? जापान इसराइल सिंगापुर ऑस्ट्रेलिया 6 / 30 हाल ही में ‘भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव 2023’ कहाँ हुआ है ? सूरत बेंगलुरु फरीदाबाद नोएडा 7 / 30 IIT मद्रास का एक नया कैंपस किस देश में खुलेगा ? श्रीलंका मालदीव अफगानिस्तान सिंगापुर 8 / 30 हाल ही में राशिद खान का निधन हुआ है वे कौन थे ? अभिनेता संगीतकार गायक लेखक 9 / 30 किस राज्य के रेड आंट चटनी को GI टैग मिला है? आंध्र प्रदेश दिल्ली ओडिशा पश्चिम बंगाल 10 / 30 हाल ही में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने किस देश में संसदीय चुनाव जीता है ? ऑस्ट्रेलिया भूटान जापान सिंगापुर 11 / 30 भारतीय नौसेना ने कहाँ स्वदेशी ‘दृष्टि 10 UAV’ का अनावरण किया है? कोलकाता बंगलौर हैदराबाद सूरत 12 / 30 जनवरी 2024 में किस आतंकवादी समूह ने सोमालिया में संयुक्त राष्ट्र के हेलीकॉप्टर पर कब्जा कर लिया? तालिबान अल शबाब आईएसआईएस बोको हराम 13 / 30 नई पीढ़ी के 'आकाश' मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया, यह किस प्रकार की मारक मिसाइल है? सतह से हवा हवा से सतह सतह से सतह हवा से हवा 14 / 30 सत्र के दौरान अंतरिम बजट कौन पेश करेगा? राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 15 / 30 पीएम मोदी ने 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किस शहर में किया? अगरतला नासिक भोपाल अहमदाबाद 16 / 30 राष्ट्रीय युवा दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है? 10 जनवरी 11 जनवरी 12 जनवरी 13 जनवरी 17 / 30 'स्वच्छ सर्वेक्षण -2023 में किन दो शहरों को 'सबसे स्वच्छ गंगा शहर' का अवार्ड मिला है? वाराणसी और कानपुर वाराणसी और प्रयागराज कानपुर और प्रयागराज प्रयागराज और गाजीपुर 18 / 30 हाल ही में किस बैंक ने 'सम्मान' रुपे क्रेडिट कार्ड लांच किया है? स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया पंजाब नेशनल बैंक एक्सिस बैंक इंडसइंड बैंक 19 / 30 समुद्र पर बने भारत के सबसे लंबे पुल का उद्घाटन किसने किया? नरेंद्र मोदी अमित शाह राजनाथ सिंह अनुराग ठाकुर 20 / 30 तटीय पारिस्थितिकी तंत्र के संरक्षण और बहाली के लिए तमिलनाडु द्वारा स्थापित विशेष प्रयोजन वाहन का नाम क्या है? तमिलनाडु तटीय मिशन तमिलनाडु ब्लू कार्बन एजेंसी तटीय पारिस्थितिकी बहाली पहल तमिलनाडु समुद्र तट संरक्षण प्राधिकरण 21 / 30 भारत के पहले 'डार्क स्काई पार्क' का ख़िताब किस टाइगर रिजर्व को मिला है? काजीरंगा टाइगर रिजर्व नामदाफा टाइगर रिजर्व पेंच टाइगर रिजर्व कमलांग टाइगर रिजर्व 22 / 30 हाल ही में घुड़सवारी में अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला के रूप में किसने इतिहास रचा? मन्नारा चोपड़ा सुहास नायसे दिव्याकीर्ति सिंह अंजु प्रधान 23 / 30 हाल ही में किस शहर ने अपने प्रसिद्ध हनुमान गढ़ी बेसन लड्डू के लिए भौगोलिक संकेत (GI) टैग प्राप्त किया? वाराणसी मथुरा हरिद्वार अयोध्या 24 / 30 किस भारतीय राज्य ने हाल ही में पर्यावरण बहाली, सांस्कृतिक संरक्षण और सामुदायिक सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए देश के पहले पुनर्योजी पर्यटन मॉडल का अनावरण किया? केरल गोवा राजस्थान कर्नाटक 25 / 30 किस राज्य का सड़क परिवहन निगम हाल ही में कार्गो पार्सल की डोरस्टेप पिकअप शुरू करने वाला भारत का पहला बन गया है? कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम (TNSTC) तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (TSRTC) आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (APSRTC) 26 / 30 मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक, जिसे अटल सेतु के नाम से भी जाना जाता है, उसका उद्घाटन किस शहर में किया जाएगा? कोलकाता चेन्नई नई दिल्ली मुंबई 27 / 30 राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड ने एंथ्रेक्स और ENT वैक्सीन उत्पादन की सुविधा स्थापित करने के लिए किस राज्य के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं? ओडिशा गुजरात उत्तर प्रदेश गोवा 28 / 30 स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2023 में राज्यों के बीच स्वच्छता की श्रेणी में कौन सा राज्य शीर्ष पर रहा? महाराष्ट्र मध्य प्रदेश छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश 29 / 30 गाजियाबाद में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की केंद्रीय अनुसंधान प्रयोगशाला में उद्घाटन किए गए सभागार का नाम क्या है? अभिनंदन अभिज्ञान अभ्युदय अटाल्टोरियम 30 / 30 किस देश ने टिकाऊ ऊर्जा समाधानों को आगे बढ़ाने के लिए भारत के सहयोग से ग्रीन फ्यूल्स एलायंस इंडिया पहल की घोषणा की है? जर्मनी स्वीडन डेनमार्क नॉर्वे Your score isThe average score is 37% 0% Restart quiz