14 January 2025 Current Affairs Quiz 1 / 17 हाल ही में किसने मुम्बई में 29वें वार्टन इंडिया इकोनॉमिक फोरम 2025 का उद्घाटन किया है ? अमित शाह पीयूष गोयल राजनाथ सिंह नरेंद्र मोदी 2 / 17 हाल ही में भारतीय नौसेना को सौंपी गयी छठी स्कोर्पियन श्रेणी की पनडुब्बी का नाम क्या है ? रक्षक भरूच तक्षक वाघशीर 3 / 17 हाल ही में विदेश मंत्री इस जयशंकर ने जोस मैनुअल अलबरेश से मुलाकात की, ये किस देश के विदेश मंत्री है? साइप्रस अल्जीरिया पुर्तगाल स्पेन 4 / 17 भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) 15 जनवरी को अपना 150 वां स्थापना दिवस मना रहा है, इसके महानिदेशक कौन है? धनंजय महापात्र अजय महापात्र संजय महापात्र मृत्युंजय महापात्र 5 / 17 हाल ही में भारत ने राफेल तूफान के बाद किस देश को मानवीय सहायता भेजी है? यूक्रेन क्यूबा बहरीन मालदीव 6 / 17 'हाउ इंडिया स्केल्ड माउंटेन जी-20 द इनसाइड स्टोरी आफ द जी-20 प्रेसीडेंसी'पुस्तक के लेखक कौन है? अमिताभ कांत संजीव शर्मा अजीत जोशी सुदीप कुमार वर्मा 7 / 17 हाल ही में कौन ID सत्यापन फर्म इक्वल के बोर्ड में अध्यक्ष नियुक्त हुए हैं? ज. बी. एन. श्रीकृष्ण देवजीत सैकिया संजीव कुमार शर्मा अवनी चतुर्वेदी 8 / 17 हाल ही में पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर में जेड मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया, कितने करोड़ लागत से बनाया गया? 2378 2678 2578 2100 9 / 17 हाल ही में भारत ने सऊदी अरब के साथ हज समझौते पर हस्ताक्षर किया, इस समझौते में कितने हज यात्रियों का कोटा निर्धारित किया गया? 3,75,025 2,75,025 1,75,025 75,025 10 / 17 हाल ही में किसने 'विकसित भारत @2047 के लिए युवा शक्ति का दृष्टिकोण' नामक पुस्तक का विमोचन किया है ? अमित शाह राजनाथ सिंह नरेंद्र मोदी द्रौपदी मुर्मू 11 / 17 हाल ही में कहाँ वाटर-360 डिग्री सम्मेलन शुरू हुआ है ? वाराणसी अहमदाबाद रायपुर प्रयागराज 12 / 17 हाल ही में किस देश ने एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल नाग एमके 2 का सफल परीक्षण किया है? मॉरीशस भूटान फ्रांस भारत 13 / 17 हाल ही में किसे मुंबई मैराथन का राजदूत नियुक्त किया गया है ? अली अनवर मो फराह रोजर फेडरर लवण हिल 14 / 17 हाल ही में कौनसा देश आधिकारिक आंकड़ों के लिए बिग डेटा पर संयुक्त राष्ट्र समिति में शामिल हुआ है ? जापान भारत अमेरिका फ्रांस 15 / 17 हाल ही में 'राष्ट्रीय युवा दिवस' कब मनाया गया है ? 11 जनवरी 10 जनवरी 12 जनवरी 13 जनवरी 16 / 17 हाल ही में बीसीसीआई का कोषाध्यक्ष किसे चुना गया है? देवजीत सोफिया प्रभतेज भाटिया दिलजीत शौकिया जय शाह 17 / 17 हाल ही में कहाँ फसल कटाई की समाप्ति के उपलक्ष्य में गान नगाई उत्सव मनाया जा रहा है ? मणिपुर मिजोरम असम नागालैंड Your score isThe average score is 46% 0% Restart quiz