15 August 2024 Current Affairs Quiz 1 / 26 भारत ने आशियान देशों के कितने छात्रों को कृषि से जुड़े क्षेत्रों में मास्टर डिग्री के लिए प्रतिवर्ष फेलोशिप देने की घोषणा की है? 101 121 25 50 2 / 26 हाल ही में BCL (विग क्रिकेट लीग) ने दीर्घकालिक प्रसारण के लिए किसके साथ समझौता किया है? प्रसार भारती स्टार स्पोर्ट्स इनमें से कोई नहीं जिओ सिनेमा 3 / 26 आरबीआई का डेलिगेट पेमेंट सिस्टम यूपीआई से जुड़ने जा रहा है, इसके क्या लाभ है? भुगतान सहजता भुगतान सीमा सभी सुरक्षित लेन देन 4 / 26 देश में रामसर साइट की कुल संख्या 85 हो गई है। ये तीन नए स्थल हैं तमिलनाडु के नांजारायन पक्षी अभयारण्य और काझुवेली पक्षी अभयारण्य तथा तवा जलाशय है, तवा जलाशय किस राज्य में है? छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश सिक्किम अरुणाचल प्रदेश 5 / 26 हाल ही में थईलैंड के पीएम को नैतिकता के उल्लंघन पर कोर्ट ने पद से हटा दिया है, उस पीएम का क्या नाम है? अश्री थाविसिन श्रेथा थाविसिन मेंगचुल थाविसिन रावसी थाविसिन 6 / 26 केंद्र सरकार ने संस्कृति मंत्रालय के सचिव गोविंद मोहन को नया गृह सचिव बनाया है। वह किसका स्थान लेगें? अजय कपूर अजय भल्ला अजय सींह अजय सींह शेखावत 7 / 26 हाल ही में किसे पैरालंपिक गेम्स 2024' से बाहर किया गया है? प्रमोद भगत अभिषेक चमोली इनमें से कोई नहीं सुन्दर सिंह 8 / 26 हाल ही में भारतीय डेविस कप टीम के कोच ने अपना पद छोड़ दिया है, उनका क्या नाम है? श्रीजेश जीशान अली श्रीजेश परट्टू रवींद्रन अनवर-ए-सुहेली 9 / 26 हाल ही में भारत ने एमएसएमई क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए किस देश के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं? संयुक्त राज्य अमेरिका यूनाइटेड किंगडम जर्मनी जापान 10 / 26 हाल ही में किस देश ने सबसे बड़े कार्गो ड्रोन का परीक्षण किया है? कोई नहीं चीन रूस जापान 11 / 26 केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह द्वारा किस नीति के तहत "अमृत ज्ञान कोष" और "संकाय विकास" पोर्टल लॉन्च किए गए? एमजीएनआरईजीए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम मिशन कर्मयोगी प्रधानमंत्री रोज़गार प्रोत्साहन योजना 12 / 26 हाल ही में किसे ईडी का निदेशक नियुक्त किया गया है? राहुल नवीन परवेज असरफ अजय भल्ला गोविंद मोहन 13 / 26 हाल ही में किसने भारत मंडपम से हर घर तिरंगा बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है? इनमें से कोई नहीं जगदीप धनखड नरेंद्र मोदी अमित शाह 14 / 26 अगले हफ्ते भारते के दौरे पर मलेशिया के पीएम आ रहे है? उनका नाम क्या है? अनवर इब्राहिम अनवर अली अनवर हारून अनवर इस्लाम 15 / 26 आईफोन बनाने वाली कंपनी फाक्सकान के चेयरमैन नेरेंद्र मोदी से मिले, उनका नाम क्या है? यंग लियू लीयों सरेना यांग्स क्यांग चींग लियू 16 / 26 संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत किसे नियुक्त किया गया है? मोहन चरण माझी अजय भल्ला पावर्थनेनी हरीश गोविंद मोहन 17 / 26 किस बैंक ने उच्च-निवल-मूल्य वाले व्यक्तियों के लिए अल्ट्रा-प्रीमियम "प्राइमस" क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है? आईसीआईसीआई बैंक भारतीय स्टेट बैंक एक्सिस बैंक एचडीएफसी बैंक 18 / 26 विंग कमांडर वर्नोन डेसमंड कीन को उनकी असाधारण वीरता और साहस के लिए किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया? परमवीर चक्र अशोक चक्र कीर्ति चक्र शौर्य चक्र 19 / 26 हाल ही में किसने इस्पात मंत्रालय के सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया है? ब्रिजेश दीक्षित इनमें से कोई नहीं संदीप पौड़िक विभूति भूषण 20 / 26 हाल ही में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने तीन नए रामसर स्थलों की घोषणा की है, अब देश में रासर स्थल की संख्या कितनी हो गई है? 78 75 85 58 21 / 26 हाल ही में विश्व अंगदान दिवस कब मनाया गया है? कोई नहीं 12 अगस्त 13 अगस्त 11 अगस्त 22 / 26 हाल ही में वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एल एंटरटेनमेंट समिट 2024 का आयोजन कहाँ होगा? कोई नहीं गोवा गुजरात महाराष्ट्र 23 / 26 हाल ही में हॉकी इंडिया ने किसे भारत की जूनियर पुरुष टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है? अजिंक्य नाइक इनमें से कोई नहीं पीआर श्रीजेश मयंक जोशी 24 / 26 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए नई पहल हिम उन्नति' की शुरुआत की है? उत्तर प्रदेश उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश इनमें से कोई नहीं 25 / 26 किस भारतीय कंपनी को 2024 के लिए "फोर्ब्स क्लाउड 100 सूची" में शामिल होने वाली एकमात्र भारतीय कंपनी के रूप में मान्यता दी गई है? रेजरपे PHONEPE PAYTM ज़ोमैटो 26 / 26 भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद और पैनेसिया बायोटेक ने भारत में डेंगू की वैक्सीन के लिए पहली बार तीसरे चरण की क्लीनिकल ट्रायल शुरू किया है, उस वैक्सीन का क्या नाम है? डेंगू सर्वनाश डेंगीआल डेंगू नील डेंगू कोरो Your score isThe average score is 56% 0% Restart quiz