16 April 2024 Current Affairs Quiz 1 / 24 हाल ही में पर्यटक के रूप में अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले पहले अंतरिक्ष यात्री कौन बनने जा रहे हैं ? अभिनव कश्यप गोपी थोटाकरा अमित पंघाल सार्थक तनेजा 2 / 24 वित्त वर्ष 2023-24 में भारत ने नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए कितनी नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता जोड़ी? 20 गीगावाट 18.48 गीगावाट 22 गीगावाट 15.5 गीगावाट 3 / 24 हाल ही में किसने ‘द लॉ एंड स्पिरिचुअलिटीः रीकनेक्टिंग द बांड’ पुस्तक लिखी है ? राकेश पाठक रश्मि शुक्ला रमन मित्तल, डॉ सीमा सिंह गोटबाया राजपक्षे 4 / 24 हाल ही में अरुलमणि का निधन हुआ है वे कौन थे ? कार्टूनिस्ट विज्ञानियक समाजसेवी अभिनेता 5 / 24 हाल ही में किस राज्य की गोंड पेंटिंग को GI Tag मिला है? सिक्किम पश्चिम बंगाल मध्य प्रदेश आंध्र प्रदेश 6 / 24 कैस्पर रूड को हराकर किसने चार वर्षों में तीसरी बार मोंटे कार्लो मास्टर्स जीता? रोजर फेडरर नोवाक जोकोविच राफेल नडाल स्टेफानोस सिटसिपास 7 / 24 निम्नलिखित में से किस संस्थान ने विश्व कला दिवस की घोषणा की? संगीत नाटक अकादमी इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ आर्ट संयुक्त राष्ट्र ललित कला अकादमी 8 / 24 स्विस EA अर्थ एक्शन की प्लास्टिक ओवरशूट दिवस रिपोर्ट के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन-सा देश दुनिया के 60% कुप्रबंधित प्लास्टिक कचरे के लिए जिम्मेदार 12 देशों में सूचीबद्ध नहीं था? रूस जापान ब्राजील भारत 9 / 24 हाल ही में किसने अंतर्राष्ट्रीय साहित्य पुरस्कार जीता है ? ममता जी सागर अंशिका परमार मेघना अहलावत कमल किशोर 10 / 24 हाल ही में उत्तर प्रदेश में कहाँ स्काईवाक ब्रिज बनाया गया है ? कानपुर मुरादाबाद चित्रकूट लखनऊ 11 / 24 औद्योगिक और गैर-औद्योगिक श्रेणियों में क्रमशः सर्वश्रेष्ठ हरित प्रथाओं 2023 के लिए CNS ट्रॉफी से किन प्रतिष्ठानों को सम्मानित किया गया? INS शिकरा और INS तुनिर नौसेना डॉकयार्ड, मुंबई और INS वलसुरा नौसेना डॉकयार्ड, विशाखापत्तनम और INS तुनिर INS शिकरा और INS वलसुरा 12 / 24 हाल ही में अडानी ग्रीन ने कहाँ दुनियां का सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा पार्क बनाया है ? गुजरात मध्य प्रदेश हिमाचल प्रदेश केरल 13 / 24 T20 क्रिकेट में 500 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं? रोहित शर्मा MS धोनी विराट कोहली शिखर धवन 14 / 24 जनरल मनोज पांडे द्विपक्षीय रक्षा वार्ता और सैन्य अभ्यास देखने के लिए किस देश की यात्रा पर गए हैं? उज्बेकिस्तान किर्गिज़स्तान कजाकिस्तान तजाकिस्तान 15 / 24 हाल ही में भारत से EV निर्यात करने वाली पहली बहुराष्ट्रीय कार निर्यात कंपनी कौनसी बनी है ? TATA इलेक्ट्रिक सिट्रोएन अदानी ग्रीन OLA 16 / 24 हाल ही में किस देश ने ‘अंगारा ए5 रॉकेट’ का सफल परीक्षण किया है ? अमेरिका भारत ऑस्ट्रिया रूस 17 / 24 किस टीम ने वेर्डर ब्रेमेन को 5-0 से हराकर इतिहास में अपना पहला बुंडेसलीगा खिताब जीता, और पाँच गेम शेष रहते चैम्पियनशिप हासिल कर ली? RB लीपज़िग बॉरूसिया डॉर्टमंड बायर्न म्यूनिख बायर लीवरकुसेन 18 / 24 हाल ही में किसे राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी का प्रमुख नियुक्त किया गया है ? महेश कुमार हरेंद्र सिंह अमित गोयल ज. अनिरुद्ध बोस 19 / 24 हाल ही में किसने ट्रेडमिल पर 12 घंटे दौड़कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है ? मेघना देसाई राधिका राय सुमीत यादव सुमित सिंह 20 / 24 हाल ही में डिजिटल सेवाओं के निर्यात में किसने चीन को पीछे छोड़ दिया है ? भारत इसराइल जर्मनी रूस 21 / 24 हाल ही में जारी मोस्ट क्रिमिनल कन्ट्रीज की रैंकिंग में कौनसा देश शीर्ष पर रहा है ? वेनेजुएला कनाडा फ्रांस पाकिस्तान 22 / 24 हाल ही में किसे ‘विश्वविद्यालय अनुदान आयोग’ के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है ? सच्चिदानंद मोहंती कमल किशोर अरविंद पनगड़िया दिलीप अवस्थी 23 / 24 किस टेनिस जोड़ी ने मेक्सिको के क्यूर्नावाका में $82K मोरेलोस ओपन में फाइनल में पोलैंड के पियोट्र माटुस्जेव्स्की और ऑस्ट्रिया के मैथ्यू क्रिस्टोफर रोमियोस को हराकर अपना पहला खिताब जीता? अर्जुन काधे और जीवन नेदुनचेझियान महेश भूपति और लिएंडर पेस सुमित नागल और रामकुमार रामनाथन रोहन बोपन्ना और दिविज शरण 24 / 24 हाल ही में जलियांवाला बाग नरसंहार दिवस कब मनाया गया है ? 15 अप्रैल 12 अप्रैल 13 अप्रैल 11 अप्रैल Your score isThe average score is 87% 0% Restart quiz