16 January 2025 Current Affairs Quiz 1 / 15 हाल ही में किसने राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड का शुभारंभ किया है ? पीयूष गोयल नरेंद्र मोदी अमित शाह राजनाथ सिंह 2 / 15 बेंगलुरु की कौन सी कंपनी दुनिया की पहली कमर्शियल सैटेलाइट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है? टाटा दिगंतारा हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड अदानी 3 / 15 हाल ही में तमिलनाडु के कूड़नकुलम संयंत्र के लिए किस देश ने छठा परमाणु रियेक्टर भेजा है ? फ्रांस चीन रूस अमेरिका 4 / 15 हाल ही में यूनेस्को के चराईदेव मोईदाम को विश्व धरोहर स्थल में शामिल किया गया है यह किस राज्य में है? असम महाराष्ट्र अरुणाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश 5 / 15 हाल ही में कहाँ NAG MK 2 एंटी टैंक मिसाइल का सफल परीक्षण हुआ है ? उड़ीसा तिरुवनंतपुरम लद्दाख राजस्थान 6 / 15 हाल ही में इसरो के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है? डॉ वी नारायण डॉ के नारायण डॉ वि सुब्रमण्यम डॉ अरुण गोयल 7 / 15 हाल ही में किसे AFI के नवगठित एथलीट आयोग के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है ? संजीव कुमार शर्मा अजीत मेघवाल अंजू बॉबी जॉर्ज श्री कृष्ण कुमार शर्मा 8 / 15 हाल ही में 85वां 'अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन' कहाँ आयोजित होगा ? पटना गोरखपुर प्रयागराज राजगीर 9 / 15 हाल ही में कहाँ तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय पतंग एवं मिठाई महोत्सव शुरू हुआ? आंध्र प्रदेश तेलंगाना उड़ीसा केरल 10 / 15 हाल ही में किसे सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है ? मोहनजोशी अपराजिता सिंह मैथिली अग्रवाल अपर्णा सेन 11 / 15 हाल ही में कौन आयुष्मान जन आरोग्य योजना को लागू करने वाला 34वां राज्य बना है ? महाराष्ट्र नई दिल्ली तेलंगाना उड़ीसा 12 / 15 ही में किस राज्य में मकरविलक्कु पर्व मनाया गया है ? असम तमिलनाडु केरल अरुणाचल प्रदेश 13 / 15 हाल ही में किस राज्य में भोगली बिहू त्यौहार का आयोजन किया गया? नागालैंड असम अरुणाचल प्रदेश मिजोरम 14 / 15 हाल ही में किस राज्य सरकार ने सभी सरकारी अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों में 'रिंगर लैक्टेट घोल' पर प्रतिबंध लगा दिया है ? झारखंड उड़ीसा बिहार पश्चिम बंगाल 15 / 15 हाल ही में भारत और किस देश ने 'अपराध मुक्त सीमा सहयोग' पर चर्चा की है? म्यांमार चीन पाकिस्तान बांग्लादेश Your score isThe average score is 45% 0% Restart quiz