16 October 2024 Current Affairs Quiz 1 / 19 हाल ही में भारत ने कहाँ बायोपॉलिमर्स के लिए पहली प्रदर्शन सुविधा का उद्घाटन किया है? इंदौर नासिक पुणे मुंबई 2 / 19 हाल ही में कौन चीन में माउंट शीशपांगमा पर चढ़ने वाले पहले भारतीय बन गये हैं? अभिनीत मौर्या सत्यदीप गुप्ता अर्जुन वाजपेयी इनमें से कोई नहीं 3 / 19 हाल ही में किसने ईमाएग्रेट V2.0 पोर्टल और एप लांच किया है ? हरदीप सिंह पुरी राजनाथ सिंह इनमें से कोई नहीं डॉ एस जयशंकर 4 / 19 हाल ही में अतुल परचुरे का निधन हुआ है वे कौन थे ? पत्रकार अभिनेता लेखक प्रोफेसर 5 / 19 हाल ही कनाडा फाइव आइज के जरिये भारत पर दबाव बना रहा है, इसमें कौन सा देश शामिल नहीं है? आस्ट्रेलिया, कनाडा न्यूजीलैंड, ब्रिटैन अमेरिका, ब्रिटैन भारत, जापान 6 / 19 हाल ही में पीसी शर्मा का निधन हो गया है, वे कौन थे? एनआईए के पूर्व प्रमुख सीआरपीएफ के पूर्व प्रमुख बीएसएफ के पूर्व प्रमुख सीबीआई के पूर्व प्रमुख 7 / 19 हाल ही में ने ऑस्ट्रेलिया में आयोजित बेंडिगो इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला एकल में खिताब जीता है ? किदाबी श्रीकांत इनमें से कोई नहीं तुंग सियू तोंग तान्या हेमंत 8 / 19 हाल ही में रतन टाटा की मृत्यु हो गई है, वर्तमान में टाटा समूह के चेयरमैन कौन है कोई नहीं एन चंद्रशेखरन एन श्रीनिवासन नवल टाटा 9 / 19 हाल ही में किसे राष्ट्रीय किशोर कुमार पुरस्कार मिला है? इनमें से कोई नहीं राजकुमार हिरानी आलोक राय अजय मित्तल 10 / 19 विश्व मानक दिवस कब मनाया जाता है? 14 अक्टूबर 13 अक्टूबर 15 अक्टूबर 12 अक्टूबर 11 / 19 हाल ही में कहाँ 10वां भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव' आयोजित किया जाएगा? गुवाहाटी नागपुर जयपुर पुणे 12 / 19 हाल ही में कौन प्रतिबंधित प्रौद्योगिकी का रूस का दूसरा सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता बना है? भारत उत्तर कोरिया चीन अमेरिका 13 / 19 भारत के वर्तमान में केंद्रीय संचार मंत्री कौन है? ज्योतिरादित्य सिधिंया धमेंद्र प्रधान अश्वनी वैष्णव पीयूष गोयल 14 / 19 हाल ही में भारतीय साइबर क्राइम समन्वय केंद्र (आइ4सी) का राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया गया है? रश्मिका मंदाना अमिताभ बच्चन विराट कोहली शाहरुख खान 15 / 19 हाल ही में किसने DGMS का पद ग्रहण किया है? इनमें से कोई नहीं आरती सरीन केतकी जोशी कविता सहाय 16 / 19 हाल ही में किसे ISSF जूनियर विश्वकप 2025 की मेजबानी का अधिकार मिला है ? भारत फ्रांस चीन चीन 17 / 19 हाल ही में किस राज्य में 'राज्य कौशल विश्वविद्यालय' का नाम बदलकर रतन टाटा के नाम पर रखा जाएगा? ओडिशा कर्नाटक महाराष्ट्र इनमें से कोई नहीं 18 / 19 आइआइठी दिल्ली, एम्स, आइआइटी रोपड़, और आइआइटी कानपुर संस्थानों में एआइ के वशिष्ट केंद्र खोलने की धोषणा किसने की? अमित शाह धमेंद्र प्रधान नरेंद्र मोदी राजनाथ सिंह 19 / 19 हाल ही में कौनसा राज्य 'जाति सर्वेक्षण' शुरू करने वाला तीसरा राज्य बना है? आंध्र प्रदेश पंश्चिम बंगाल बिहार तेलंगाना Your score isThe average score is 57% 0% Restart quiz