17 January 2025 Current Affairs Quiz 1 / 15 हाल ही में महिला अंदर-19 वनडे ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी कौन बन गई है? इरा जाधव अनुप्रिया शर्मा ईशा जैन स्मृति मंधाना 2 / 15 15 फरवरी से काशी तमिल संगमm के तीसरे संस्करण का आयोजन कहां किया जाएगा? नई दिल्ली वाराणसी प्रयागराज तमिलनाडु 3 / 15 हाल ही में 77 वे भारतीय थल सेन दिवस कब मनाया गया? 13 जनवरी 16जनवरी 15 जनवरी 14 जनवरी 4 / 15 हाल ही में परशुराम कुंभ मेला 2025 का आयोजन किस राज्य में शुरू हुआ? महाराष्ट्र उड़ीसा अरुणाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश 5 / 15 हाल ही में आई एन एस सूरत, नीलगिरी और वागसीर पनडुब्बी भारतीय नौसेना में शामिल किया गया है, आए एन एस सूरत का निर्माण किस कंपनी ने किया है? गोवा शिपयार्ड लिमिटेड हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स 6 / 15 हाल ही में कौन सी राज्य सरकार ने इमरजेंसी के दौरान जेल गए लोगों को पेंशन देने की घोषणा किया है? महाराष्ट्र बिहार उड़ीसा तेलंगाना 7 / 15 हाल ही में 31वें ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेला का आयोजन कहां किया गया? नागपुर मुंबई हैदराबाद पुणे 8 / 15 हाल ही में भारत और किस देश ने 2026 को ड्यूल ईयर के रूप में मनाने की घोषणा की है? स्पेन इटली रूस फ्रांस 9 / 15 हाल ही में एल&टी ने भारतीय नौसेना के लिए कौन सा बहुउद्देशीय पोत लॉन्च किया है? आई एन एस रक्षक आई एन एस अरिहंत आई एन एस उत्कर्ष आई एन एस तक्षक 10 / 15 हाल ही में दो भारतीय अंतरिक्ष स्टार्टअप पिक्सल और दीगंतारा ने स्पेस एक्स रॉकेट पर अपने सैटेलाइट के प्रक्षेपण की घोषणा की, इन सैटेलाइट का क्या उद्देश्य है? पृथ्वी और उसके चारों ओर परिक्रमा करने वाली वस्तुओं पर निगरानी करना ग्रहों की निगरानी करना तारामंडल के निगरानी करना चंद्रमा की निगरानी करना 11 / 15 हाल ही में किस देश ने दुनिया का सबसे शक्तिशाली हाइड्रोजन ट्रेन इंजन बनाया है? रूस चीन जापान भारत 12 / 15 हाल ही में सूर्य के लैक्टोज से बचकर निकाला धूमकेतु एटलस जी-थ्री, इसकी चमक -2.5 मैग्नीयूट आकी गई, इसकी चमक किस ग्रह के समान होने का अनुमान लगाया गया? पृथ्वी अरुण शुक्र बुध 13 / 15 हाल ही में किसे नागरिक उड्डयन महानिदेशालय का प्रमुख नियुक्त किया गया? शिवकुमार शर्मा फैज अहमन क़िदवई श्री कृष्ण किदवई अरुण मल्होत्रा 14 / 15 हाल ही में किस राज्य में मवेशियों का उत्सव कनुमा मनाया गया? आंध्र प्रदेश केरल तेलंगाना उड़ीसा 15 / 15 हाल ही में कहां देश के पहले हिंदी साहित्य के भाषा संग्रहालय का डिजाइन तैयार किया गया है? गोरखपुर प्रयागराज अयोध्या काशी Your score isThe average score is 50% 0% Restart quiz