17 June 2024 Current Affairs Quiz 1 / 25 हाल ही में पवन कल्याण' किस राज्य के नए उप मुख्यमंत्री बने हैं ? आंध्र प्रदेश इनमें से कोई नहीं सिक्किम ओडिशा 2 / 25 हाल ही में किसने सफलतापूर्वक AI टूल दिव्य दृष्टि विकसित किया है ? कनिष्का जोशी दिष्या देशमुख डॉ शिवानी वर्मा इनमें से कोई नहीं 3 / 25 हाल ही में किस राज्य में स्थित स्मृतिवन स्मारक संग्रहालय को UNESCO के प्रिक्स पुरस्कार के लिए चुना गया है ? इनमें से कोई नहीं केरल गुजरात राजस्थान 4 / 25 शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SCI) के बोर्ड में सरकार द्वारा नामित निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? आर. लक्ष्मणन अरुण नायर दीपिंदर गोयल पवन सिंह 5 / 25 हाल ही में सिरिल रामाफोसा किस देश के फिरसे राष्ट्रपति बने हैं? इनमें से कोई नहीं दक्षिण अफ्रीका जिम्बावे इथियोपिया 6 / 25 हाल ही में विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस कब मनाया गया है? 15 जून 14 जून 16 जून 13 जून 7 / 25 हाल ही में चंद्रयान-1 मिशन के डायरेक्टर का निधन हुआ है उनका नाम क्या है? इनमें से कोई नहीं शौर्य धवन गौतम श्रीवास्तव श्रीनिवास हेगड़े 8 / 25 आरबीआई ने जून 2024 में कुछ निर्देशों का पालन न करने पर किस बैंक पर 1.45 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है? सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भारतीय स्टेट बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा पंजाब नेशनल बैंक 9 / 25 घुड़सवारी में थ्री-स्टार ग्रैंड प्रिक्स प्रतियोगिता जीतने वाले पहले भारतीय राइडर कौन बने? फौआद मिर्ज़ा श्रुति वोरा इम्तियाज अनीस रघुबीर सिंह 10 / 25 उत्तर प्रदेश और बिहार के उन शहरों के नाम बताइए जिनके नाम पर मंगल ग्रह पर हाल ही में खोजे गए क्रेटरों का नाम रखा गया है। आगरा और गया लखनऊ और भागलपुर मुरसान और हिलसा वाराणसी और पटना 11 / 25 राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप 2024 कहाँ आयोजित होगी? सिंगापुर ऑस्ट्रेलिया जापान भारत 12 / 25 हाल ही में कौन घुड़सवारी ने 3 स्टार ग्रैंड प्रिक्स जीतने वाली पहली भारतीय बनीं है? प्रमिला सिंह दिव्या देशमुख श्रुति वोरा इनमें से कोई नहीं 13 / 25 2024 में विश्व जूनियर गर्ल्स शतरंज चैंपियनशिप किसने जीती? रमेशबाबू प्रग्ग्नानंधा जे. साई दीओक बेलोस्लावा क्रस्टेवा दिव्या देशमुख 14 / 25 हाल ही में कौन तिरुमाला तिरुपति देवस्थान के नए एग्जीक्यूटिव ऑफिसर नियुक्त हुए है? इन्द्रपाल सिंह उपेन्द्र द्विवेदी इनमें से कोई नहीं जे श्यामला राव 15 / 25 हाल ही में किसके द्वारा लिखित किताब ए फ्लाई ऑन द आरबीआई वॉल' नामक पुस्तक का विमोचन हुआ ? अल्पना किलावाला प्रेम प्रभाकर इनमें से कोई नहीं आशीष कुमार 16 / 25 हाल ही में ब्रिटेन और किस देश ने मॉस्को स्टॉक एक्सचेंज' पर समन्वित प्रतिबंध लगाए है ? स्वीडन इनमें से कोई नहीं अमेरिका फ़िनलैंड 17 / 25 गुजरात के किस संग्रहालय को UNESCO के प्रिक्स वर्सेल्स पुरस्कार के लिए चुना गया है? गांधी आश्रम संग्रहालय कच्छ संग्रहालय स्मृतिवन भूकंप स्मारक संग्रहालय सरदार पटेल संग्रहालय 18 / 25 हाल ही में दो दिवसीय भारत आईओआरए क्रूज पर्यटन सम्मेलन कहाँ संपन्न हुआ है? बेंगलुरु इनमें से कोई नहीं नई दिल्ली मुंबई 19 / 25 हाल ही में 6-7 देशों ने किस देश की 50 बिलियन डॉलर का लों देने की सहमति जताई है ? यूक्रेन फ्रांस फिलिस्तीन इनमें से कोई नहीं 20 / 25 DRDO के प्रौद्योगिकी विकास कोष के तहत इंजीनियस रिसर्च सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित AI टूल का नाम क्या है? दिव्या चक्षु दिव्या नेत्र दिव्य विजन दिव्य दृष्टि 21 / 25 हाल ही में भारतीय तैराकों ने सिंगापुर राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में कौनसा पदक जीता है ? स्वर्ण रजत इनमें से कोई नहीं कांस्य 22 / 25 पहला पवन दिवस कब मनाया गया? इससे पहले इसे वैश्विक पवन दिवस कहा जाता था। 18 जून 2009 16 जून 2024 15 जून 2007 20 जून 2023 23 / 25 हाल ही में शरण कानूनों का पालन न करने की बजह से EU कोर्ट ने किस देश पर 216 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया है? हंगरी ऑस्ट्रिया आयरलैंड इनमें से कोई नहीं 24 / 25 हाल ही में घरों की कीमतों में बढ़ोत्तरी के मामले में कौन शीर्ष पर रहा है? टोक्यो इनमें से कोई नहीं लंदन मनीला 25 / 25 हिलसा बिहार में किस जिले में है? पूर्वी चम्पारण नलांदा गाया सीतामढ़ी हिलसा बिहार की राजधानी पटना के लगभग 45 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित है। हरिनंदन प्रसाद उर्फ हिलास बाबू का जन्म इसी धरती पर हुआ, जिसके नाम पर इस अनुमंडल का नाम "हिलसा" पड़ा। यह अनेक स्वाधीनता सेनानियों की जन्मभूमि और भारतीय स्वतंत्रता के संघर्ष के दौर में एक प्रमुख केंद्र रहा है। Your score isThe average score is 72% 0% Restart quiz