18 April 2024 Current Affairs Quiz

1 / 23

128वीं बोस्टन मैराथन में पुरुषों की स्पर्धा में किसने जीत हासिल की, जो उनका पहला बोस्टन मैराथन खिताब है?

2 / 23

हाल ही में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में भारत ने कितने पदक जीते हैं ?

3 / 23

हाल ही में कहाँ के उच्च न्यायालय ने PSA 1978 के तहत व्यक्ति की हिरासत को रद्द कर दिया है?

4 / 23

प्रसिद्ध कर्नाटक संगीतकार के.जी. जयन का 89 वर्षीय त्रिपुनिथारा, एर्नाकुलम में निधन हो गया। के.जी. जयन को किस वर्ष पद्म श्री पुरस्कार मिला था?

5 / 23

हाल ही में शेख अहमद अब्दुल्ला अल अहमद अल सबा कहाँ के प्रधानमंत्री बने हैं ?

6 / 23

सरकार के नए डिजिटल प्लेटफॉर्म CDP-SURAKSHA का प्राथमिक उद्देश्य क्या है?

7 / 23

हाल ही में ग्रीनफील्ड नॉएडा इंटरनेशनल एअरपोर्ट ने फ्यूल पाइपलाइन के लिए किसके साथ समझौता किया है ?

8 / 23

हाल ही में भारत ने किस देश को 10000 टन प्याज के निर्यात की अनुमति दी है?

9 / 23

हाल ही में किसे विजजन के विश्व के अग्रणी क्रिकेटर के रूप में नामित किया गया है?

10 / 23

________ विश्व कप विजेता बर्न्ड होलजेनबेन का 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया?

11 / 23

हाल ही में के. जी. जयन का निधन हुआ है वे कौन थे ?

12 / 23

हाल ही में RBI ने किस बैंक के एप पर प्रतिबंध लगाया है ?

13 / 23

हाल ही में स्वदेशी मुद्दों पर संयुक्त राष्ट्र स्थायी मंच' के 23वें सत्र का आयोजन कहाँ किया गया है ?

14 / 23

हाल ही में किस देश ने 1.30 किमी की मारक क्षमता वाली एक्स्ट्रा मार्क-2 मिसाइल का परीक्षण करने की घोषणा की है ?

15 / 23

हाल ही में किसे 'लता मंगेशकर पुरस्कार' से सम्मानित किया गया है ?

16 / 23

थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे द्वारा अत्याधुनिक IT प्रयोगशाला का उद्घाटन कहां किया गया?

17 / 23

हाल ही में किसने अपनी पुस्तक इंडिया-द रोड टू रेनेसां: अ विजन एंड एन एजेंडा' पुस्तक लांच की है?

18 / 23

एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2024 में भारत ने कितने पदक जीते?

19 / 23

हाल ही में विश्व हीमोफीलिया दिवस कब मनाया गया है?

20 / 23

SBI रिसर्च इकोरैप रिपोर्ट के अनुसार, भारत में वरिष्ठ नागरिकों के पास कितने सावधि जमा खाते हैं और उनकी कुल जमा राशि कितनी है?

21 / 23

हाल ही में कौन सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव बने हैं?

22 / 23

पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए पवित्र ज्वाला कहाँ जलाई गई?

23 / 23

किस कंपनी ने भारत का पहला स्थानीय रूप से निर्मित इलेक्ट्रिक डंप ट्रक लॉन्च किया, जिसे विशेष रूप से ओपन-कास्ट खनन कार्यों के लिए डिजाइन किया गया है?

Your score is

The average score is 78%

0%