18 October 2024 Current Affairs Quiz 1 / 12 महिला हॉकी इंडिया लीग नीलामी में सबसे महंगी खिलाड़ी कौन बनी? सुनिलिता टोप्पो यिब्बी जानसेन उदिता दुहन ड्रैग-फ्लिकर 2 / 12 देश के 51वें मुख्य न्यायाधीश कौन होगें? अजय खन्ना रणधीर खन्ना संजीव खन्ना राजीव खन्ना 3 / 12 हाल ही में आइएसएसएफ विश्व कप फाइनल में विवान कपुर ने पुरुषों की ट्रैप स्पर्धा में कौन सा पदक जीता है? रजत कोइ नहीं स्वर्ण कास्य 4 / 12 हाल ही में फेमिना मिस इंडिया का खिताब किसने जीता है? नंदिनी गुप्ता आयुषी ढोलकिया रेखा पांडे निकिता पोरवाल 5 / 12 हाल ही में आइएसएसएफ विश्व कप फाइनल में अनंतजीत सिंह नरुका ने कौन सा पदक जीता है? रजत स्वर्ण कास्य कोई नहीं 6 / 12 हाल ही में रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग की समय सीमा 120 दिन से घटाकर कितनी कर दी है? 45 दिन 48 दिन 60 दिन 90 दिन 7 / 12 टेलीकॉम रेगुलेटर्स के एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया? सुश्री डोरीन बोगदान-मार्टिन श्री अनिल कुमार लाहोटी डॉ. चंद्र शेखर पेम्मासानी श्री मत्स ग्रान्राइड 8 / 12 हाल ही में सुपरमून देखा गया है, यह कब देखा जाता है? जब सूर्य पृथ्वी के सबसे दूर होता है जब सूर्य पृथ्वी के सबसे नजदीक होता है जब चंद्रमा पृथ्वी के सबसे नजदीक होता है जब चंद्रमा पृथ्वी के सबसे दूर होता है 9 / 12 राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) की स्थापना कब मनाया गया? 15 अक्टूबर 18 अक्टूबर 16 अक्टूबर 17 अक्टूबर 10 / 12 आइएसएसएफ विश्व कप फाइनल में चीन ने पांच स्वर्ण के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया, भारत कितने स्थान पर रहा? 10 वें 3 वें 5 वें 9 वें 11 / 12 अक्टूबर 2024 में, कौन सी कंपनी चार अमृत फार्मेसियों को खोलने वाली पहली कोयला कंपनी बन गई? NTPC SECL साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड BHEL BEL 12 / 12 हाल ही नायाब सिंह सैनी को दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की सपथ किसने दिलाई है? बंडारू दनात्रेय मनोज सिन्हा श्री रमेन डेका राजेंद्र आलेलकर Your score isThe average score is 53% 0% Restart quiz