19 April 2024 Current Affairs Quiz

1 / 25

संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA) की विश्व जनसंख्या स्थिति - 2024 रिपोर्ट के अनुसार, भारत की जनसंख्या कितने समय में दोगुनी होने का अनुमान है?

2 / 25

हाल ही में महिंद्रा ने किस राज्य में 1200 करोड़ रुपये की हाइब्रिड ऊर्जा परियोजना स्थापित करने की योजना बनाई है ?

3 / 25

ग्रामीण आजीविका मिशनों तक प्रयास को विस्तारित करने के लिए SIDBI ने किन संगठनों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?

4 / 25

हाल ही में स्पेस इंडिया ने किसे अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है?

5 / 25

हाल ही में केंद्र सरकार की ग्रीन क्रेडिट योजना को लागू करने में कौन शीर्ष पर रहा है ?

6 / 25

किस IIT ने देश की पहली मोबाइल मेडिकल डिवाइस कैलिब्रेशन सुविधा शुरू की?

7 / 25

इंडोनेशिया में उस ज्वालामुखी का नाम क्या है जिसके फटने के कारण लोगों को वहां से निकाला गया?

8 / 25

किन संगठनों ने मधुमेह प्रबंधन और अनुसंधान में राष्ट्रीय डिजिटल कार्यक्रमों को क्रियान्वित करने के लिए एक स्वास्थ्य सेवा प्रौद्योगिकी टीम बनाने पर केंद्रित RSSDI--कोइता सेंटर फॉर डिजिटल डायबेटोलॉजी (KCDD) की स्थापना के लिए दीर्घकालिक साझेदारी स्थापित की है?

9 / 25

हाल ही में विश्व आवाज दिवस कब मनाया गया है ?

10 / 25

भारतीय सेना की त्रिशक्ति कोर्प्स ने अत्यंत ऊंचाई वाले क्षेत्र में एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (ATGM) दागने का प्रशिक्षण अभ्यास कहां आयोजित किया?

11 / 25

अफ्रीका के "मेनिनजाइटिस बेल्ट" में नया मेन5CV या "मेनफाइव" मेनिनजाइटिस टीका शुरू करने वाला पहला देश कौन सा बन गया है?

12 / 25

हाल ही में किसे WEF की 2024 की कक्षा में यंग ग्लोबल लीडर नामित किया गया है?

13 / 25

हाल ही में किस देश के दीपेंद्र सिंह ने एक ओवर में 06 छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया है?

14 / 25

. हाल ही में दुनियां का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा किसे घोषित किया गया है ?

15 / 25

कौन सा संघ भारत में वनों के बाहर वृक्ष (TOFI) कार्यक्रम के कार्यान्वयन का नेतृत्व कर रहा है, जो कि संयुक्त राज्य अमेरिका अंतर्राष्ट्रीय विकास एजेंसी (USAID) और भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEFCC) की एक संयुक्त पहल है?

16 / 25

हाल ही में किसे चेन्नई वेल्स यूनिवर्सिटी ने डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है ?

17 / 25

डेटा सेंटर कोलोकेशन सेवा उद्योग में उत्कृष्ट योगदान के लिए किस कंपनी ने फ्रॉस्ट एंड सुलिवन का 2023 इंडियन कंपनी ऑफ द ईयर पुरस्कार अर्जित किया?

18 / 25

. हाल ही में बैरी बाल्डीयो का निधन हुआ है वे कौन थे ?

19 / 25

हाल ही में हाइब्रिड पिच तकनीक का उपयोग करने वाला भारत का पहला स्टेडियम कौनसा बना है ?

20 / 25

हाल ही में भारतपे ने किसे अपना नया CEO नियुक्त किया है?

21 / 25

"हरित ऋण" योजना के अंतर्गत वृक्षारोपण में कौन सा राज्य अग्रणी है, जिसने वृक्षारोपण/हरितीकरण कार्यों के लिए 954 हेक्टेयर निम्नीकृत वन भूमि स्वीकृत की है?

22 / 25

हाल ही में IPL में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड किसने बनाया है?

23 / 25

हाल ही में BEL ने क्वांटम टेक्नोलॉजी में सहयोग के लिए किसके साथ समझौता किया है?

24 / 25

हाल ही में किसे IMF के MD के रूप में फिरसे नियुक्त किया गया है?

25 / 25

हाल ही में लॉरेंस वोंग को किस देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है?

Your score is

The average score is 80%

0%