19 September 2024 Current Affairs Quiz 1 / 26 हाल ही में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान (पीएम-आशा योजना को जारी रखने और रबी मौसम के लिए उर्वरको पर सब्सिडी को मंजूरी दी है, दोनो योजना में कितना खर्च आएगा? 60 हजार करोड़ 80 हजार करोड़ 24 हजार 475 करोड़ 35 हजार करोड़ 2 / 26 हाल ही में किसे 'वित्त सचिव' नामित किया गया है ? अरविंद वढेरा कोई नहीं तुहिन कांत पांडेय भरत शेष 3 / 26 हाल ही में किस बैंक ने स्टार धन वृद्धि सावधि जमा योजना शुरू की है ? HDFC बैंक बैंक ऑफ़ इंडिया स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एक्सिस बैंक 4 / 26 हाल ही में विश्व रोगी सुरक्षा दिवस कब मनाया गया है ? 16 सितंबर 17 सितंबर 18 सितंबर 15 सितंबर 5 / 26 आदिवासियों के समग्र विकास के लिए प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान में देशभर में कितने आदिवासी बहुत गावों को कवर किया जाएगा? 65 हजार 61 हजार 68 हजार 63 हजार 6 / 26 हाल ही में एनपीएस वातसल्य योजना का शुभारंभ किया गया है, नीचे दिए गए कथनों में कौन सा सही है? सभी सही है खाता अभिभावक द्वारा संचालित होगा, लेकिन लाभार्थी सिर्फ नाबालिग होगा 18 वर्ष तक की उम्र वाले सभी नागरिक इसके लिए होंगे पात्र पीएफआरडीए द्वारा विनियमित और प्रशासित बचत-सह-पेंशन योजना खाता खोलने के लिए सालाना मात्र 1000 रुपये का अंशदान, अधिकतम की कोई सीमा नहीं 7 / 26 हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ सुभद्रा योजना का शुभारंभ किया है ? राजस्थान ओडिशा महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश 8 / 26 हाल ही में किसे कोलकाता का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है ? अमीत लोढ़ा अमित मिश्रा मनोज कुमार वर्मा संतोष अग्निहोत्री 9 / 26 हाल ही में नीति आयोग ने कहाँ उच्च शिक्षा के लिए "एजुसिटी" बनाने का प्रस्ताव रखा है? जयपुर वाराणसी मुंबई नई दिल्ली 10 / 26 हाल ही तेजस फाइटर स्क्वाड्रन में शामिल होने वाली भारत की पहली महिला पायलट कौन है? मोहना सिंह अनुराधा कश्यप सोनली भागर्व पल्लवी शर्मा 11 / 26 हाल ही में डीडीए ग्रींस का नवीनतम संस्करण आनंदिता को कहां मंजूरी दी गई है? नई दिल्ली गोवा चंडीगढ़ मुम्बई 12 / 26 हाल ही में एंड्री सिबिहा को किस देश का विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है ? पोलैंड युक्रेन आस्ट्रेलिया स्पेन 13 / 26 हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ तूतीकोरिन अंतर्राष्ट्रीय कंटेनर टर्मिनल का उद्घाटन किया है? केरल अगरतला तमिलनाडु कर्नाटक 14 / 26 हाल ही में बुकर पुरस्कार की अंतिम सूची जारी किया गया है, यह पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है? साहित्य सैन्य सेवा शांती एवं सद्भावना खेल 15 / 26 हाल ही में पीयम जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान को मंजूरी दी गई है, इस योजना में 79,156 करोड़ रुपये का प्रवधान किया गया है, यह किस प्रकार की योजना है? इन में से काेई नहीं राज्य सरकार केंद्र प्रयोजित केंद्र क्षेत्र योजना 16 / 26 हाल ही में भारत खाड़ी सहयोग परिषद के विदेश मंत्रियों की पहली बैठक कहाँ हुयी है ? तेहरान कत्तर दुबई रियाद 17 / 26 आज ही के दिन 1893 में महिलाओं को वोट का अधिकार देने वाला पहला देश कौन है? न्यूजीलैंड अमेरिका भारत इंगलैंड 18 / 26 हाल ही में एक देश-एक चुनाव पर बनी किस समिति की अनुशंसा को मंजूरी दे दी गई है? राम नाथ कोविंद समिति अमित साह समिति प्रणव मुखर्जी समिति मुकूल रोहतगी समिति 19 / 26 हाल ही में भारत सरकार द्वारा अंतरिक्ष क्षेत्र में चार प्रमुख प्रस्ताओं को मजुरी दी गई है, नीचे दिये कथनो में से कौन सा गलत है? आदित्य यान फालो-आन मिशन 2028 तक स्थापित होगा भारत का अंतरिक्ष स्टेशन गगन यान फालो-आन मिशन चंदयान -4 मिशन और विनश आर्बिटर मिशन 20 / 26 हाल ही में भारत-म्यांमार सीमा पर बाड़ लगाने का घोषणा हुआ है, म्यांमार की सीमा से लगने वाले भारत के कौन से राज्य नहीं है? कोई नहीं नागालैंड और अरूणाचल प्रदेश मनीपुर और मिजोरोम सिक्कम और असम 21 / 26 हाल ही में 31000 करोड़ की लागत से भारत-म्यांमार सीमा पर बाड़ लगाई जायेगी, भारत-म्यांमार सीमा की लम्बाई कितनी है? 1743 किलोमिटर 1443 किलोमिटर 1643 किलोमिटर 1543 किलोमिटर 22 / 26 हाल ही में टॉपगन कप में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में किस भारतीय ने स्वर्ण पदक जीता है ? कोई नहीं सौरभ चौधरी राहुल खन्ना अनमोल जैन 23 / 26 हाल ही में किसने दृष्टिबाधित लोगों के लिए ब्रेल बीमा पॉलिसी पेश की है ? स्टार हेल्थ HDFC Life Max Life LIC 24 / 26 हाल ही में 'नुआखाई उत्सव कहाँ मनाया गया है ? राजस्थान ओडिशा असम बिहार 25 / 26 हाल ही में अखिल भारतीय फुटबॉल परिसंघ ने किसे 'राष्ट्रीय सीनियर महिला टीम का प्रमुख कोच नियुक्त किया है ? संतोष कश्यप हेमा श्रीवास्तव हेमा कश्यप डी के मिश्रा 26 / 26 अंतरिक्ष में 2028 तक अपना अंतरिक्ष स्टेशन स्थापित करने वाला भारत कौन सा देश बन बन जएगा? पंचवा चौथा दूसरा तीसरा Your score isThe average score is 57% 0% Restart quiz