21 June 2024 Current Affairs Quiz 1 / 23 किस देश के वैज्ञानिकों ने चावल के प्रत्येक दाने में संवर्धित गोमांस कोशिकाओं को इंजेक्ट करके नया "मांसयुक्त चावल" विकसित किया? दक्षिण कोरिया सिंगापुर चीन जापान 2 / 23 किन तीन देशों के वैज्ञानिकों ने सस्ता बायोडीजल बनाने के लिए उत्प्रेरक विकसित किया है? ऑस्ट्रेलिया, भारत और फ़्रैंक भारत, जापान और अमेरिका भारत, चीन और ब्रिटेन चीन, जर्मनी और कनाडा 3 / 23 बिहार में नालंदा विश्वविद्यालय का नया परिसर कहां स्थित है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था? भागलपुर गया राजगीर पटना 4 / 23 किस दवा कंपनी को जेनेरिक डाबीगेट्रान एटेक्सिलेट कैप्सूल के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिली? डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज सिप्ला सन फार्मा एलेम्बिक फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड 5 / 23 महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकी (आईसीईटी) पर भारत-अमेरिका पहल की दूसरी बैठक कहाँ आयोजित हुई है? मुंबई नई दिल्ली कोलकाता चेन्नई 6 / 23 नीरज चोपड़ा ने 85.97 मीटर के थ्रो के साथ किस स्पर्धा में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता है? इरेना स्ज़ेविन्स्का स्मारक फैनी ब्लैंकर्स‑कोएन गेम्स ग्युलाई इस्तवान स्मारक पावो नूरमी गेम्स 7 / 23 ब्रिक्स गेम्स 2024 में टीएस स्नेहित ने कौन सा पदक जीता? स्वर्ण पदक कांस्य पदक कोई पदक नहीं रजत पदक 8 / 23 अरुणाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष के रूप में किसे निर्विरोध चुना गया है? दसांगलु पुल चौना में तेसम पोंगटे पेमा खांडू 9 / 23 ट्रेंट बोल्ट, जिन्होंने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, किस देश से हैं? ऑस्ट्रेलिया वेस्ट इंडीज आयरलैंड न्यूज़ीलैंड 10 / 23 वार्टसिला के बड़े पैमाने वाले 100% हाइड्रोजन-तैयार इंजन पावर प्लांट के पीछे प्रमुख नवाचार क्या है? 100% हाइड्रोजन पर चलने के लिए रूपांतरण 2050 तक शुद्ध-शून्य उत्सर्जन 2025 में ऑर्डर के लिए उपलब्धता कुशल लोड अनुगमन क्षमताएं 11 / 23 विश्व सिकल सेल दिवस किस तारीख को मनाया गया है? 18 जून 17 जून 19 जून 20 जून 12 / 23 ZSI के वैज्ञानिकों ने किस राज्य में सर्प ईल की एक नई प्रजाति की खोज की? तमिलनाडु गुजरात ओडिशा महाराष्ट्र 13 / 23 डाकघर अधिनियम 2023 लागू हुआ जिसका उद्देश्य एक सरल विधायी ढांचा तैयार करना है। डाकघर अधिनियम 2023 को भारत के माननीय राष्ट्रपति की स्वीकृति कब मिली? 4 दिसंबर 2023 24 दिसंबर 2023 10 अगस्त 2023 13 दिसंबर 2023 14 / 23 वर्ल्ड फूड इंडिया 2024 के लिए वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन किसने लॉन्च किया? श्री नरेन्द्र मोदी और श्री अमित शाह श्री राजनाथ सिंह और श्रीमती निर्मला सीतारमण श्री चिराग पासवान और श्री रवनीत सिंह श्री पीयूष गोयल और श्री नितिन गडकरी 15 / 23 स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित उस सबमशीन गन का नाम क्या है जिसे हाल ही में भारतीय सेना में शामिल किया गया है? एआरसीओ एग्राम शस्त्रागार असमी 16 / 23 किस अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्थान ने राजस्थान में ब्रुकफील्ड की बीकानेर सौर ऊर्जा परियोजना के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर में 105 मिलियन डॉलर का निवेश किया है? अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ अंतर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण बैंक बहुपक्षीय निवेश गारंटी 17 / 23 2023-24 में भारत से निर्यात किए गए समुद्री खाद्य का कुल मूल्य कितना था? 8.12 बिलियन अमेरिकी डॉलर 7.38 बिलियन अमेरिकी डॉलर (60,523.89 करोड़ रुपये) 9.10 बिलियन अमेरिकी डॉलर 6.98 बिलियन अमेरिकी डॉलर 18 / 23 समलैंगिक विवाह को अनुमति देने वाला एशिया का तीसरा देश कौन सा बन गया है? थाईलैंड चीन ताइवान नेपाल 19 / 23 जून 2024 में यूक्रेन में शांति पर शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया है? स्वीडन नीदरलैंड स्विट्ज़रलैंड ऑस्ट्रिया 20 / 23 जून 2024 में एमसीडी कमिश्नर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? चिराग पासवान अश्वनी कुमार रवनीत सिंह ज्ञानेश भारती 21 / 23 अर्मेनिया में स्टीफन अवग्यान मेमोरियल राउंड-रॉबिन टूर्नामेंट किसने जीता? हिकारू नाकामुरा अर्जुन एरीगैसी फैबियानो कारुआना मैग्नस कार्लसन 22 / 23 नए नालंदा विश्वविद्यालय परिसर के उद्घाटन में किस समूह के सदस्य शामिल हुए? जी-7 जी-20 यूनेस्को बीआरआईसी 23 / 23 भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण दिल्ली एनसीआर के आसपास राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे वनरोपण हेतु पेड़ लगाने के लिए किस पद्धति का उपयोग करेगा? कृषि वानिकी विधि एक्वापोनिक्स विधि मियावाकी विधि हाइड्रोपोनिक्स विधि Your score isThe average score is 56% 0% Restart quiz