22 August 2024 Current Affairs Quiz

1 / 26

मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) घोटाला किस राज्य के मुख्यमंत्री से संबंधित है?

2 / 26

हाल ही में सीएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड में सर्वश्रेष्ट क्रिकेटर अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है?

3 / 26

हाल ही में सीएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है?

4 / 26

हाल ही में किसने नई दिल्ली में प्रथम नीति निर्माता फोरम का शुभारंभ किया है?

5 / 26

हाल ही में अमेरिका स्थित ग्लोबल फाइनेंस पत्रिका द्वारा किसे लगातार दूसरे वर्ष वैश्विक स्तर पर शीर्ष केंद्रीय बैकर के रूप में चुना है?

6 / 26

सद्भावना दिवस' कब मनाया जाता है?

7 / 26

हाल ही में गजपायन कार्यक्रम का आयोजन कहां हुआ है?

8 / 26

कहा के पूर्वी क्षेत्र में शक्तिशाली तूफान एम्पिल आया।

9 / 26

हाल ही नागरहाेल टाईगर रिजर्व गजपायन उत्सव में चर्चा में आया, यह कहा है

10 / 26

हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म x ने किस देश से अपना स्टाफ हटाने की घोषणा की है?

11 / 26

प्रधानमंत्री मोदी पोलैंड के यात्रा पर है, पोलैंड की राजधानी और मुद्रा क्या है?

12 / 26

हाल ही में किस राज्य ने अध्ययन अवकाश के दौरान 40 प्रतिशत वेतन की नई शर्त लागू किया है?

13 / 26

हाल ही में पेटीएम न अपना टिकट करोबार किसको बेचने का फैसला किया है?

14 / 26

हाल ही में किसे 8वें फीफा अंडर-17 महिला विश्वकप के लिए रेफरी नियुक्त किया गया है ?

15 / 26

हाल ही में किस राज्य में मुख्यमंत्री बाल पौष्टिक आहार योजना का शुभारंभ किया गया है?

16 / 26

हाल ही में सलाहकार कंपनी ब्रांड फाइनेंस ब्रिटेन ने किस दुनियां के सबसे मजबूत खाद्य ब्रांड का दर्जा दिया है?

17 / 26

केंद्र सरकार ने पेट्रोलियम क्रूड पर विंडफॉल टैक्स को 4,600 रुपये प्रति टन से घटाकर ____ करने का फैसला किया है।

18 / 26

हाल ही में भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) ने ____चैंबर ऑफ अकाउंट्स के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए।

19 / 26

हाल में काकरापार में 700 मेगावाट के दूसरे परमाणु रिएक्ट का परिचालन शुरू हुआ है? काकरापार किस राज्य में है?

20 / 26

किस संगठन ने भारतीय खाद्य आपूर्ति में माइक्रोप्लास्टिक संदूषण की समस्या से निपटने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की है?

21 / 26

हाल ही में काग्निजेंट इंडिया के सीएडी राजेश नांबियार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, अब वह किस संस्था के प्रेसिडेंट का काम संभालेगें?

22 / 26

हाल ही वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के अनुसार हर साल ई-कामर्स के कारोबार में कितना बढ़ोतरी हो रहा है?

23 / 26

हाल ही में किसने इंडिया ट्रैवल अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे का पुरस्कार जीता है?

24 / 26

हाल ही में एलेन डेलन का निधन हुआ है वे कौन थे ?

25 / 26

हाल ही में भारत और किस देश के बीच संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास 'मित्र शक्ति' का आयोजन किया जा रहा है ?

26 / 26

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का गेंदबाजी कोच किसे नियुक्त किया गया है?

Your score is

The average score is 46%

0%