22 March 2024 Current Affairs Quiz 1 / 20 गुयाना की राजधानी कहां है जॉर्जटाउन जकार्ता टोक्यो तेहरान 2 / 20 किस राज्य की पुलिस ने डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म त्रिनेत्र 2.0 लांच किया है? गुजरात कर्नाटक पश्चिम बंगाल उत्तर प्रदेश 3 / 20 अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस 2024 का विषय क्या है ? वन और दुनिया बेहतर दुनिया वन और नवाचारः बेहतर दुनिया के लिए नए समाधान नए वन और समाधान 4 / 20 2024 की बिजनेस वर्ल्ड रियल 500 सूची में BPCL ने कौन सा स्थान सुरक्षित किया है ? 9वां 4वां 6वां 5वां 5 / 20 यूनिवर्सल एक्सेप्टेंस डे पर नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NIXI) द्वारा अनावरण किए जाने वाले पोर्टल का नाम क्या है ? एक्सेप्टेंस पोर्टल भाषानेट पोर्टल इंडिया पोर्टल एक्सचेंज पोर्टल 6 / 20 बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के नए आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ? भूषण गगरानी राजीव कुमार प्रहलाद जोशी किशोर मकवाना 7 / 20 किसने नो योर कैंडिडेट एप लांच किया है ? किशोर मकवाना योगी आदित्यनाथ प्रहलाद जोशी राजीव कुमार 8 / 20 रक्षा मंत्रालय ने भूतपूर्व सैनिकों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए किस अस्पताल के साथ भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ? मायो क्लीनिक एम्स पटना चीन के झेंगझाऊ AIIMS रायपुर 9 / 20 कहाँ भारत के पहले ‘इनडोर एथलेटिक्स और जलीय केंद्रों’ का उद्घाटन हुआ है ? गुवाहाटी दिल्ली चेन्नई भुवनेश्वर 10 / 20 पहली बार ‘फ़ॉर्मूला-4’ कार रेस इवेंट कहाँ शुरू हुआ है ? श्रीनगर पंजाब लद्दाख लखनऊ 11 / 20 हाल ही में किसे ‘P&G इंडिया’ ने नया CEO नियुक्त किया है? कुमार वेंकटसुब्रमन्यम दिलीप मंडल ए एस राजीव किशोर मकवाना 12 / 20 लामा लोबजेंग का निधन हुआ है वे कौन थे ? लेखक एक्टिविस्ट बौद्ध भिक्षु पत्रकार 13 / 20 किस संगठन द्वारा “मुनाफा और गरीबीः जबरन श्रम का अर्थशास्त्र” शीर्षक से रिपोर्ट प्रकाशित की गई है ? अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन विश्व स्वास्थ्य संगठन किस संगठन केंद्रीय विद्यालय संगठन 14 / 20 डाउन सिंड्रोम को और किस नाम से भी जाना जाता है ? ट्राइसॉमी 22 ट्राइसॉमी 21 ट्राइसॉमी 23 ट्राइसॉमी 20 15 / 20 मार्च, 2024 में किसने अप्रत्याशित रूप से आयरलैंड के प्रधान मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया ? थर्गूड मार्शल लियो वराडकर डगलस एन्जलबर्ट वॉन गेथिंग 16 / 20 मार्च 2024 में किस प्रांत ने अपने नागरिकों को प्रभावित करते हुए नया राष्ट्रीय सुरक्षा कानून, अनुच्छेद 23 कानून पारित किया है ? हांगकांग ताइवान द० कोरिया सिंगापूर 17 / 20 इंटरनेशनल क्लाइंट डे’ कब मनाया गया है ? 18 मार्च 17 मार्च 19 मार्च 22 मार्च 18 / 20 कौनसी राज्य सरकार पीएम श्री योजना लागू करने पर सहमत हुयी है ? तमिलनाडु महाराष्ट्र असम पश्चिम बंगाल 19 / 20 यूनाइटेड किंगडम में सरकार के पहले अश्वेत नेता कौन बने हैं ? इलिनाय डगलस वाइल्डर मार्टिन लूथर वॉन गेथिंग 20 / 20 किस देश ने भारत निर्मित डोर्नियर विमान खरीदने के लिए समझौता किया है ? जापान बांग्लादेश भूटान गुयाना Your score isThe average score is 61% 0% Restart quiz