26 July 2024 Current Affairs Quiz 1 / 30 बिहार विधानसभा ने "एंटी-पेपर लीक विधेयक" पारित किया। सरकारी परीक्षाओं में गड़बड़ी के लिए बिहार के एंटी-पेपर लीक विधेयक द्वारा प्रस्तावित न्यूनतम जुर्माना क्या है? 50 लाख रुपये 1 करोड़ रुपये 2 करोड़ रुपये 75 लाख रुपये 2 / 30 राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड (REIL) के अगले प्रबंध निदेशक कौन होंगे? रवि शर्मा अनिल कुमार संजय पटेल बृजेश दीक्षित 3 / 30 2034 शीतकालीन ओलंपिक और पैरालिंपिक की मेजबानी के लिए किस शहर को चुना गया है? सॉल्ट लेक सिटी म्यूनिख वैंकूवर ओस्लो 4 / 30 नेचर जियोसाइंस में प्रकाशित शोध ने ऑक्सीजन के एक नए रूप के उत्पादन का खुलासा किया है। गहरे समुद्र तल पर खोजे गए ऑक्सीजन के नए रूप को क्या कहा जाता है? सबमरीन ऑक्सीजन डीप ऑक्सीजन अबीसाल ऑक्सीजन डार्क ऑक्सीजन 5 / 30 IRCTC के वर्तमान अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कौन हैं? सुरेश प्रभु पीयूष गोयल संजय कुमार जैन रवि मित्तल 6 / 30 भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) के 55वें और 56वें संस्करण के लिए महोत्सव निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? राजकुमार हिरानी शेखर कपूर संजय लीला भंसाली मणिरत्नम 7 / 30 कौन सी महिला भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना को पीछे छोड़कर भारत की ओर से सर्वाधिक T20I रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई? जेमिमा रोड्रिग्स शेफाली वर्मा हरमनप्रीत कौर ऋचा घोष 8 / 30 हाल ही में कौन प्ले स्पोर्ट्स के ब्रांड एम्बेसडर बने हैं? मैरी कॉम सभी रणविजय सिन्हा सानिया मिर्जा 9 / 30 हाल ही में राष्ट्रीय आयकर दिवस' कब मनाया गया है ? 22 जुलाई 24 जुलाई 25 जुलाई 23 जुलाई 10 / 30 पेरिस ओलंपिक से पहले राष्ट्रीय हॉकी टीम के लिए समर्थन जुटाने के लिए अल्फा हॉकी द्वारा शुरू किए गए अभियान का नाम बताइए। #HOCKEYINDIAHOGICHAMPION #BANKEDIKHAALPHA #HITHARDATOLYMPICS #GOFORGOLDINDIA 11 / 30 हाल ही में किस राज्य विधानसभा में एंटी पेपर लीक विधेयक' पास हुआ है? बिहार हरियाणा इनमें से कोई नहीं राजस्थान 12 / 30 जल जीवन मिशन की हालिया उपलब्धि क्या है? 60% ग्रामीण क्षेत्रों में सिंचाई कनेक्शन उपलब्ध कराना सभी 5 करोड़ परिवारों को स्वच्छता सुविधाएं उपलब्ध कराना 15 करोड़ ग्रामीण परिवारों को नल जल कनेक्शन उपलब्ध कराना 13 / 30 एक महिला अधिकारी और दो महिला सैनिकों सहित 40 कर्मियों की भारतीय सेना की टुकड़ी, (27 जुलाई - 9 अगस्त 2024) में बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास खान क्वेस्ट के लिए रवाना हुई। यह किस देश में है? जॉर्डन संयुक्त अरब अमीरात इराक मंगोलिया 14 / 30 . हाल ही में किसने परीक्षा में अनुचित साधनों को रोकने के लिए विधेयक पारित किया है? इनमें से कोई नहीं ओडिशा आंध्र प्रदेश अरुणाचल प्रदेश 15 / 30 हाल ही में जारी FAO की रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक वन क्षेत्र विस्तार' में कौन शीर्ष पर रहा है? ऑस्ट्रेलिया इनमें से कोई नहीं चीन भारत 16 / 30 हाल ही में जारी 2024 हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार, हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में भारत का स्थान कौन सा है? 82वां 80वां 84वां 85वां 17 / 30 किस राज्य में, ReNew ने भारतीय सौर ऊर्जा निगम के साथ हस्ताक्षरित 600 MW PPA के हिस्से के रूप में 400 MW सौर परियोजना का उद्घाटन किया है? कर्नाटक गुजरात महाराष्ट्र राजस्थान 18 / 30 हाल ही में किस राज्य सरकार ने टीबी स्वास्थ्य नगरम लांच किया है? केरल तेलंगाना कर्नाटक इनमें से कोई नहीं 19 / 30 हाल ही में जारी हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 में कौन शीर्ष पर रहा है? जापान अमेरिका सिंगापुर कोई नहीं 20 / 30 बजट 2024-2025 के अनुसार रुपया सबसे अधिक कहाँ जाता है और रुपया अधिकतर कहाँ से आता है? रक्षा मंत्रालय को जाता है और आयकर से आता है। केंद्रीय क्षेत्र योजना में जाता है और GST और अन्य करों से आता है। सब्सिडी में जाता है और निगम कर से आता है। करों और शुल्कों में राज्यों का हिस्सा जाता है और ऋण तथा अन्य देनदारियों से आता है। 21 / 30 हाल ही में किसे फ्रांसिसी सरकार द्वारा सम्मानित किया गया है? इनमें से कोई नहीं शिवा चौहान सुप्रीथा सी.टी राहाव अल्ताना 22 / 30 हाल ही में भारतीय नौसेना ने INS त्रिपुट' को कहाँ लांच किया है? गोवा मुंबई इनमें से कोई नहीं कोच्चि 23 / 30 हाल ही में 'मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सबसे युवा अध्यक्ष कौन बने हैं? विनोद गणात्रा अजिंक्य नाइक . इनमें से कोई नहीं मनोज सोनी 24 / 30 हाल ही में कौन अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के कार्यवाहक प्रमुख नियुक्त हुए हैं? किम्बर्ली चीटल रोनाल्ड एल रोवे जूनियर थॉमस मैध्य इनमें से कोई नहीं 25 / 30 हाल ही में जारी वार्षिक वित्तीय विवरण वित्त वर्ष 2024-25 के अनुसार निम्नलिखित में से कौन से कर समाप्त कर दिए गए हैं? मूल्य वर्धित कर एंजल कर सेवा कर निगमित कर 26 / 30 हाल ही में क्रिस्टन मिशल को किस देश के अगले प्रधानमंत्री के रूप में संसद से मंजूरी मिली है? एस्टोनिया इटली इनमें से कोई नहीं पोलैंड 27 / 30 हाल ही में किसने BECIL' के CMD का पदभार ग्रहण किया है ? इनमें से कोई नहीं कमोडोर डीके मुरली मनोज सोनी विभूति भूषण नायक 28 / 30 अश्विनी वैष्णव ने भारत के 500वें सामुदायिक रेडियो स्टेशन "अपना रेडियो 90.0 FM" का उद्घाटन कहां किया? चेन्नई आइजोल नई दिल्ली मुंबई 29 / 30 हाल ही में किस देश की संसद ने UNRWA को आतंकवादी संगठन घोषित किया है? रूस इजराइल जापान इनमें से कोई नहीं 30 / 30 वह तूफान कौन सा है, जिसके ताइवान के उत्तर-पूर्वी तट पर आने की आशंका है? टाइफून इन-फा टाइफून लुपिट टाइफून गेमी टाइफून हाइशेन Your score isThe average score is 60% 0% Restart quiz