26 June 2024 Current Affairs Quiz 1 / 25 हाल ही में किस भारतीय शहर को विश्व शिल्प परिषद से "वर्ल्ड क्राफ्ट सिटी (विश्व शिल्प शहर)" का दर्जा प्राप्त हुआ है? जयपुर मलप्पुरम श्रीनगर मैसूर 2 / 25 हाल ही में UNESCO की सूची में भारत का पहला साहित्यिक शहर कौनसा बना है? ग्वालियर इनमें से कोई नहीं अहमदाबाद कोझिकोड 3 / 25 हाल ही में भारत ने किस देश में अपना नया वाणिज्य दूतावास खोलने की घोषणा की है ? बांग्लादेश मालदीव इनमें से कोई नहीं ऑस्ट्रेलिया 4 / 25 हाल ही में भारत के किस क्षेत्र में दो नई पौधों की प्रजातियां, डेंड्रोफ्थो लॉन्गेंसिस और पेट्रोकोस्मिया अरुणाचलेंस, खोजी गईं? पश्चिम बंगाल और अंडमान एवं निकोबार त्रिपुरा और मणिपुर अरुणाचल प्रदेश और मेघालय अंडमान और निकोबार तथा अरुणाचल प्रदेश 5 / 25 हाल ही में 'अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस' कब मनाया गया है? 22 जून इनमें से कोई नहीं 21 जून 23 जून 6 / 25 भारत के पहले AI-समर्पित संस्थान, यूनिवर्सल AI यूनिवर्सिटी के कुलपति के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? राहुल विश्वनाथ कराड साइमन मैक डॉ. आर.एम. चिटनिस तरुणदीप सिंह आनंद 7 / 25 हाल ही में किस राज्य सरकार ने OBC के लिए आरक्षण को बढ़ाया है और क्रीमी लेयर की आय सीमा में वृद्धि की है ? हरियाणा आंध्र प्रदेश ओडिशा इनमें से कोई नहीं 8 / 25 हाल ही में किसने स्पेनिश ग्रैंड प्रिक्स में जीत हांसिल की है? इनमें से कोई नहीं जॉर्ज रसेल मैक्स वर्स्टप्पन लुईस हैमिल्टन 9 / 25 हाल ही में भारतीय सेना ने कहाँ खालूबार युद्ध स्मारक खोला है? सिक्किम जम्मू कश्मीर इनमें से कोई नहीं लद्दाख 10 / 25 हाल ही में कौन सोनी पिक्चर्स के MD&CEO बने हैं? मनोज जैन गौरव बनर्जी इनमें से कोई नहीं अनुराग बत्रा 11 / 25 हाल ही में कहाँ विश्व का पहला एशियाई किंग वल्चर प्रजनन केंद्र स्थापित किया जाएगा ? हरियाणा उत्तर प्रदेश इनमें से कोई नहीं मध्य प्रदेश 12 / 25 कौन सी राज्य सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत शिक्षा को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए 1 जुलाई को सभी जिलों में प्रधानमंत्री उत्कृष्टता महाविद्यालयों का उद्घाटन करने जा रही है? महाराष्ट्र मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तर प्रदेश 13 / 25 हाल ही में किस देश ने चंद्रमा के सुदूर भाग से पहली बार नमूने लाने की उपलब्धि हासिल की है? चीन रूस संयुक्त राज्य अमेरिका यूरोपीय संघ 14 / 25 मानव अधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए UNGA अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस द्वारा किसे सम्मानित किया गया? मलाल यौसफ्जई इंदिरा गांधी हंसा मेहता मदर टेरेसा 15 / 25 हाल ही में किसे उपभोक्ता विभाग में निदेशक नियुक्त किया गया है ? एस त्रिपाठी विनोद गणात्रा मृणाल कुमार दास इनमें से कोई नहीं 16 / 25 हाल ही में डोपिंग रोधी नियम के उल्लंघन के लिए NADA ने किसे एकबार फिर निलंबित किया है ? इनमें से कोई नहीं रवि दहिया बजरंग पुनिया योगेश्वर दत्त 17 / 25 हाल ही में NTA के नए महानिदेशक कौन बने हैं? इनमें से कोई नहीं चिराग श्रीवास्तव अखिल गुप्ता प्रदीप सिंह खरोला 18 / 25 भारत में राष्ट्रीय "डायरिया रोको अभियान 2024" का शुभारंभ किसने किया? नरेंद्र मोदी अमित शाह जे. पी. नड्डा राजनाथ सिंह 19 / 25 रूस के कज़ान में आयोजित 2024 BRICS गेम्स में, समग्र पदक तालिका में भारत का स्थान कौन सा था? 4वां 8वां 7वां 10वां 20 / 25 किस राज्य सरकार ने हाल ही में घोषणा की है कि अब मंत्रियों को अपना आयकर स्वयं भरना होगा, न कि राज्य सरकार को इसका भार उठाना होगा? मध्य प्रदेश महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश राजस्थान 21 / 25 हाल ही में भारतीय सेना का अगला उप प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है ? BS राजू NS राजा सुब्रमणि उपेन्द्र द्विवेदी इनमें से कोई नहीं 22 / 25 हाल ही में ख़बरों में रहा मुद्रल किला किस राज्य में स्थित है? कर्नाटक इनमें से कोई नहीं तमिलनाडु केरल 23 / 25 हाल ही में किस देश की सभी महिला मीडिया टीम बिलन ने अपनी साहसी रिपोर्टिंग के लिए 2024 वन वर्ल्ड मीडिया प्रेस फ्रीडम अवार्ड जीता? सोमालिया अफ़ग़ानिस्तान यमन सीरिया 24 / 25 हाल ही में विश्व के सबसे पुराने दीमक के टीले कहाँ पाए गये हैं? दक्षिण अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया इंडोनेशिया इनमें से कोई नहीं 25 / 25 हाल ही में भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए भारत की पहली पायलट परियोजना कहाँ शुरू की गयी है? इनमें से कोई नहीं बिहार छत्तीसगढ़ झारखंड Your score isThe average score is 65% 0% Restart quiz