27-february-2024-current-affairs-quiz 1 / 20 भारतीय मूल की किस महिला को टाइम मैग्जीन ने पर्सन ऑफ़ द ईयर चुना है? मेघना अहलावत नादिता नायर लीना नायर याना मीर 2 / 20 कितने करोड़ रुपए की लागत से निर्मित गुजरात के द्वारका में भारत के सबसे लंबे केबल स्टे ब्रिज ‘सुदर्शन सेतु’ का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्धाटन किया है? 979 करोड़ रुपए 779 करोड़ रुपए 579 करोड़ रुपए 679 करोड़ रुपए 3 / 20 अंतर्राष्ट्रीय श्रम मानकों के संदर्भ में फिलीपींस की हालिया उपलब्धि क्या थी ? ‘ILO सम्मेलन का अनुमोदन करने वाला पहला एशियाई देश बनना’ है। BWF पैरा बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप है। भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) है। ‘विकलांग व्यक्तियों को सशक्त बनाना’ है। 4 / 20 प्रधानमंत्री ने झज्जर और पुणे में दो किस परियोजना का उद्घाटन किया ? बैटरी परियोजना भारतीय लघु उद्योग पारिस्थितिकी तंत्र आयुष परियोजना 5 / 20 किस संगठन ने स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के लिए बिहार सरकार के साथ साझेदारी की है ? भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) है। विकलांग व्यक्तियों को सशक्त बनाना आयुष परियोजना SECI ने भारत की नवीकरणीय परियोजना 6 / 20 किस देश में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 का आयोजन होगा ? अमेरिका इंडोनेशिया स्पेन इटली 7 / 20 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आधारशिला रखे जाने के बाद किस राज्य को अपना पहला रेलवे स्टेशन रंगपो स्टेशन मिलेगा ? मणिपुर पश्चिम बंगाल अरुणाचल प्रदेश सिक्किम 8 / 20 सैन्य अभ्यास ‘धर्म गार्जियन’ का 5वाँ संस्करण कहाँ हो रहा है ? गुजरात राजस्थान पंजाब मध्य प्रदेश 9 / 20 केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस’ कब मनाया गया है? 24 फरवरी 25 फरवरी 22 फरवरी 23 फरवरी 10 / 20 अप्रैल से जनवरी 2024 के दौरान देश में कोयला आधारित विद्युत उत्पादन में कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है? 10 प्रतिशत 20 प्रतिशत 15 प्रतिशत 5 प्रतिशत 11 / 20 अट्टुकल पोंगल नामक प्रसिद्ध त्योहार किस राज्य में मनाया जाता है तेलंगाना केरल मणिपुर महाराष्ट्र 12 / 20 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निम्नलिखित में से किस राज्य में देश के सबसे लंबे केबल पुल ‘सुदर्शन सेतु’ का उद्घाटन किया है? केरल हरियाणा गुजरात राजस्थान 13 / 20 SECI ने भारत की सबसे बड़ी सौर-बैटरी परियोजना का अनावरण किया, जो फरवरी 2024 तक किस शहर में नवीकरणीय ऊर्जा नवाचार में अग्रणी होगी ? पुणे नई दिल्ली छत्तीसगढ़ लखनऊ 14 / 20 27 फरवरी को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है? विश्व एनजीओ दिवस विश्व विज्ञान दिवस विश्व चिंतन दिवस विश्व महिला दिवस 15 / 20 NTPC रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड की पहली सौर परियोजना का परिचालन कहाँ शुरू हुआ है ? छत्तरगढ़ दिबियापुर इंदौर राखीगढ़ी 16 / 20 SJVN ने कहाँ 50 मेगा वाट के गुजराई सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया है? छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश तेलंगाना 17 / 20 किसे महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है? उमेश चंद्र केएल सहगल अरुण यादव अशोक सराफ 18 / 20 कहाँ पहली बार ‘महाराष्ट्र MSME डिफेंस एक्सपो’ आयोजित किया जाएगा ? गोवा कोलकाता बंगलौर पुणे 19 / 20 औपनिवेशिक युग की संहिताओं की जगह लेने वाले नए आपराधिक कानून कब लागू होंगे ? 2 जुलाई 3 जुलाई 1 जुलाई 4 जुलाई 20 / 20 कौन भारतीय मूल के पहले BBC चेयरमैन बने हैं ? डॉ समीर शाह अमित बंसल निर्मल वर्मा जायेद सेख Your score isThe average score is 60% 0% Restart quiz