28 October 2024 Current Affairs Quiz 1 / 28 हाल ही में एक ही भूखंड के लिए दो भूस्वामियों को मुआवजा देने की घोषण की गई, लालदुहोमा किस राज्य के मुख्यमंत्री है? मणिपुर अरूणाचल प्रदेश` नागालैण्ड मिजोरम 2 / 28 हाल ही में कहाँ गंगा उत्सव 2024 मनाया जाएगा ? वाराणसी उज्जैन प्रयागराज हरिद्वार 3 / 28 हाल ही में कहाँ एशियाई सुनहरी बिल्ली की पुन: पुष्टि की गयी है ? सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान कान्हा राष्ट्रीय उद्यान मानस राष्ट्रीय उद्यान इनमें से कोई नहीं 4 / 28 हाल ही में पैसिफिक ओपन का खिताब किसने जीता है? झेंग केनवेन लिज यंग मन्नत बराड़ सोफिया केनिन 5 / 28 हाल ही में 'रोहिणी एम गोडबोले' का निधन हुआ है वे कौन थीं? लेखक भौतिक विज्ञानी अभिनेत्री पत्रकार 6 / 28 वायुसेना के लिए परिवहन विमान के निर्माण के देश में अपनी तरह के पहले संयुक्त सुविधा सयंत्र की वडोदरा में पीएम मोदी और पीएम पेड्रो सांचेज शुरूआत करेंगे, ये किस देश के पीएम है? स्पेन स्वीडन जापान अमेरिका 7 / 28 हाल ही में भारत सरकार ने 15 अक्टूबर को सरदार पटेल और 15 नवंबर को किस महापुरुष का 150वां जन्म जयंती को राष्ट्रीय स्तर पर मनाने की घोषणा की है? नाथुराम गोडसे भगवान विरसा मुंडा वीर सावरकर चंद्रशेखर आजाद 8 / 28 पीएम मोदी ने उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयव को वारली जनजाती द्वारा निर्मित वारली पेंटिग भेट की, यह जनजाती किस राज्य में पायी जाती है? उत्तरप्रदेश असम बिहार महाराष्ट्र 9 / 28 वरिष्ठ आइएएस अधिकारी विवेक जोशी किस राज्य के मुख्य सचिव होगें? बिहार उत्तर प्रदेश हरियाणा राजस्थान 10 / 28 हाल हीं में चीनी युवा बिहार से मंजुषा कला और विस्कोज कपड़े से बनाए हुए शर्ट-कुर्ते चीन ले गये, यह बिहार के किस क्षेत्र से संबंधित है? पुर्वी चम्पारण नवादा भागलपुर जमुई 11 / 28 हाल ही में पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति को सोहराई पेटिंग भेट की, यह किस राज्य की कालाकृति है? झारखंड उड़ीसा असम बिहार 12 / 28 हाल ही में एशिया स्वच्छ ऊर्जा शिखर सम्मेलन 2024 कहाँ आयोजित किया गया है ? सिंगापुर मलेशिया ब्राजील जापान 13 / 28 हाल ही में किसके द्वारा लिखित पुस्तक रतन टाटा: ए लाइफ' प्रकाशित की जायेगी ? इनमें से कोई नहीं शांतनु नारायण दारासिंह खुराना थॉमस मैथ्यू 14 / 28 भारत में लैंगिक समानता तेजी से बढ़ रहा है, भारत में महिला श्रम की भागीदारी कितने प्रतिशत हो गई है? 50 37 35 60 15 / 28 हाल ही में कौन कोयले से विद्युत उत्पादन बंद करने वाला पहला देश बना है ? फ़िनलैंड अमेरिका स्वीडन UK 16 / 28 हाल ही में भारतीय पैरा शटलरों ने जापान पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूनामेंट में 6 स्वर्ण, नौ रजत, के साथ कुल कितने पदक जीते है? 28 30 35 24 17 / 28 हाल ही में मेटा और India AI ने किस IIT में सेंटर फॉर जेनेरेटिव AI 'सृजन' का अनावरण किया है ? IIT दिल्ली IIT पुने IIT कानपुर IIT जोधपुर 18 / 28 हाल ही में पैदल सेना (इंफैंट्री) दिवस कब मनाया गया? 26 अक्टूबर 27 अक्टूबर 25 अक्टूबर 23 अक्टूबर 19 / 28 हाल ही में NTPC और भारतीय सेना कहाँ सौर हाइड्रोजन माइक्रोग्रिड स्थापित करेंगे ? गोवा लद्दाख जामनगर मुंबई 20 / 28 हाल ही में किसे 'वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन' का अध्यक्ष चुना गया है ? टी वी नरेंद्रन इनमें से कोई नहीं डॉ हिमांशु पाठक प्रणव चावड़ा 21 / 28 हाल ही में पीएम मोदी ने डिजिटल अरेस्ट से बचने के लिए सुरक्षा के तीन चरण बताए है, इन में से कौन सा सही नहीं है? सोचो पैसा ट्रांसफर करों एक्शन लो रूको 22 / 28 हाल ही में भारत ने किस देश के उम्मीदवारों के लिए 34वां रक्षा निर्माण कार्यक्रम आयोजित किया है ? नेपाल मालदीव श्री लंका बंगलादेश 23 / 28 हाल ही में भारत और किस देश के बीच 7वां अंतरसरकारी परामर्श नई दिल्ली में आयोजित हुआ है ? जर्मनी जापान फ्रांस स्वीडन 24 / 28 हाल ही में 'विश्व तैराकी दिवस' कब मनाया जाता है ? 24 अक्टूबर 27 अक्टूबर 25 अक्टूबर 26 अक्टूबर (अक्टूबर के अंतिम शनिवार हर साल ) 25 / 28 हाल ही में विश्व न्याय परियोजना के क़ानून शासन सूचकांक में कौन शीर्ष पर रहा है? डेनमार्क फ़िनलैंड स्वीडन नॉर्वे 26 / 28 वायुसेना का स्वदेश में तैयार पहला विमान सी 295 सिंतंबर 2026 में मिलेगा, एयरबस से 56 विमानों की खरीद सौदे के तहत भारत में असेंबल होने वाले 40 विमानों की आपूर्ति 2031 तक होगा, इसका र्निमाण एयरबस के साथ कौन सी भारतीय कंपनी संयुक्त रूप से कर रही है? रिलायंस इंडस्ट्रीज टाटा हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड आडानी ग्रुप 27 / 28 हाल ही में पीएम मोदी ने इरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान को मदर आफ पर्ल भेट (एमओपी) सी-शेल फूलदान भेट किया, यह किस राज्य के तटीय क्षेत्र के कारिगरों से प्राप्त कुशल शिल्प काला है? महाराष्ट्र गोवा गुजरात केरल 28 / 28 हाल ही में किसे एक्सिस बैंक का MD&CEO नियुक्त किया गया है ? पी के गुप्ता अमृत मोहन इनमें से कोई नहीं अमिताभ चौधरी Your score isThe average score is 48% 0% Restart quiz