29 August 2024 Current Affairs Quiz 1 / 16 हाल ही में जन धन योजना की 10 वीं वर्षगठ मनाई गई है, जनधन योजना की शुरूआत कब हुई थी? 28 अगस्त, 2015 28 अगस्त, 2016 28 अगस्त, 2014 28 अगस्त, 2013 2 / 16 हाल ही केंद्र सरकार ने मोहन भागवत की सुरक्षा जेड प्लस को और एडवांस कर एएसएल दिया है? एएसएल का पूर्ण रूप क्या है? एडवांस सिक्योरिटी लाइन एडवांस सिक्योरिटी लाइजन एडवांस सिक्योरिटी लाइसेंस एडवांस सिक्योरिटी लाइट 3 / 16 हाल ही में टोमैटिना फेसटिवल का आयोजन कहां हुआ था? स्पेन बुनोल दुबई इटली इंडोनेशिया 4 / 16 तिलैया बांध ________ नदी पर बना है। कोलार बोकारो कोयना बराकर 5 / 16 पार्किंसन रोग के प्रबंधन के लिए नए स्मार्टफोन-आधारित सेंसर को किस संस्थान ने विकसित किया? इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी (IASST) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) दिल्ली नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (NIH) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER), पुणे 6 / 16 कौन सी एल्यूमीनियम कंपनी ने हाल ही में अपने अनुबंधित कर्मचारियों के कौशल विकास के लिए भारतीय लौह और इस्पात कौशल परिषद (IISSSC) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं? वेदांता एल्यूमीनियम लिमिटेड (VAL) हिंडाल्को इंडस्ट्रीज भारत एल्यूमीनियम कंपनी लिमिटेड (BALCO) नेशनल एल्यूमीनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) 7 / 16 हाल ही में केंद्र सरकार 10 राज्यों में इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा की है, इसके तहत बिहार का कौन सा शहर विकसित किया जाएगा? भागलपुर किशनगंज मोतिहारी गाया 8 / 16 ओएनजीसी ने किन दो नदियों के बेसिन में तेल-खनन शुरू किया है? कृष्णा और गोदावरी नदियाँ ब्रह्मपुत्र और तीस्ता नदियाँ गंगा और यमुना नदियाँ सिंधु और चेनाब नदियाँ 9 / 16 हाल ही में सीआईएसएफ का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है? राजिन्द्र सिंह भट्टी राजिन्द्र मलिक राजविंदर सिंह भट्टी राजविंदर मलिक 10 / 16 हाल ही में केंद्र सरकार ने 10 राज्यों में कितने इंडस्ट्रियल स्र्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा की है? 20 12 10 21 11 / 16 24वां अंतर्राष्ट्रीय मदर टेरेसा पुरस्कार समारोह कहाँ हुआ था? लंदन पेरिस दुबई न्यूयॉर्क 12 / 16 अगस्त 2024 के अंत में जापान के पास आने वाले और भारी बारिश और हवाओं का कारण बनने वाले टाइफून का नाम बताएं? टाइफून शानशान टाइफून रीना टाइफून किरा टाइफून लीला 13 / 16 हाल ही में देश की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी के गठन के लिए रिलायांस और वाल्ट डिज्नी के विलय को सीसीआई की मंजूरी मिली है, इसके चेयरपर्सन कौन होगा? आकाश अंबानी राधिका मर्चेंट नीता अंबानी मुकेश अंबानी 14 / 16 JLL के वैश्विक रियल एस्टेट पारदर्शिता सूचकांक 2024 में भारत का रैंक क्या है? 31वां 25वां 40वां 50वां 15 / 16 एक अमेरिकी शोध फर्म "मर्कॉम कैपिटल" द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, 2024 की पहली छमाही में भारत ने कितनी सौर क्षमता जोड़ी? 10 GW 20 GW 12 GW 15 GW 16 / 16 हॉकी की जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती कब मनाई जाती है? 29 सितंबर 28 अगस्त 28 सितंबर 29 अगस्त Your score isThe average score is 48% 0% Restart quiz