29-february-2024-current-affairs-quiz 1 / 20 "गर्भिनी-जीए2" कृत्रिम बुद्धिमत्ता मॉडल विकसित करने के लिए किस संस्थान ने आईआईटी मद्रास के साथ सहयोग किया? आईआईएससी (भारतीय विज्ञान संस्थान) आईआईटी बॉम्बे (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) टीएचएसटीआई (अनुवादात्मक स्वास्थ्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान) आईआईएम (भारतीय प्रबंधन संस्थान) 2 / 20 पंकज उधास का निधन हुआ है वे कौन थे ? विज्ञानिक भाषा विद गायक फिल्म निर्देशक 3 / 20 कनाडा में ‘गुडफेलो क्लासिक पीएसए चैलेंजर टूर’ का ख़िताब किसने जीता है? अभय सिंह अनुश अग्रवाल दलजीत कुमार अमनप्रीत सिंह 4 / 20 ‘बालाकोट एयरस्ट्राइक दिवस’ कब मनाया गया है? 25 फरवरी 26 फरवरी 28 फरवरी 24 फरवरी 5 / 20 उत्तराखंड सरकार हल्द्वानी में हुई हिंसा के जवाब में कौन सा विधेयक लाने की योजना बना रही है? उत्तराखंड लोक एवं निजी संपत्ति क्षति वसूली विधेयक उत्तराखंड हिंसा विरोधी विधान विधेयक उत्तराखंड दंगा नियंत्रण विधेयक उत्तराखंड विरोध विनियमन विधेयक 6 / 20 नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम के कथन के अनुसार गरीबी मुख्य रूप से किस आय वर्ग में रहती है? 0-5% 5-10% 10-15% 15-20% 7 / 20 बगदाद, इराक में तीरंदाजी एशिया कप 2024 में महिला व्यक्तिगत रिकर्व वर्ग में स्वर्ण पदक किसने जीता? तरूणदीप राय धीरज बोम्मदेवरा दीपिका कुमारी सिमरनजीत कौर इराक में तीरंदाजी एशिया कपः2024 में भारत ने 9 स्वर्ण सहित 14 पदक जीते इराक़ के बगदाद में तीरंदाजी एशिया कपः2024 में भारत ने नौ स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य सहित 14 पदक जीते हैं। महिला व्यक्तिगत रिकर्व वर्ग में दीपिका कुमारी ने सिमरनजीत कौर को हराकर स्वर्ण पदक जीता। धीरज बोम्मदेवरा ने तरुणदीप राय को हराकर पुरुष रिकर्व तीरंदाजी का खिताब जीता। भारत सभी व्यक्तिगत स्पर्धाओं में शीर्ष स्थान के साथ-साथ पुरुष और महिला दोनों कंपाउंड स्पर्धाओं में भी पहले स्थान पर है। महिला वर्ग में परनीत कौर ने ईरान की फतेमेह हेममती को 138-135 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। जबकि पुरुष वर्ग में प्रथमेश जावकर ने कुशल दलाल को 146-144 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। सिमरनजीत कौर, दीपिका कुमारी और भजन कौर की महिला रिकर्व टीम ने फाइनल में रोमांचक मुकाबले में शूटआउट के जरिए उज्बेकिस्तान को 5-4 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। धीरज बोम्मदेवरा, प्रवीण रमेश जाधव और तरुणदीप राय की तिकड़ी ने बांग्लादेश को 6-2 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। धीरज और सिमरनजीत ने भी मिश्रित टीम रिकर्व फाइनल में बांग्लादेश को 6-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। 8 / 20 शिक्षा मंत्रालय’ ने 2024-25 सत्र से कक्षा 1 में प्रवेश की आयु कितनी निर्धारित की है? 06 वर्ष 05 वर्ष 07 वर्ष 04 वर्ष 9 / 20 हाल ही में विश्व बैंक के जीईएफ की पहली महिला डायरेक्टर कौन बनीं हैं? गीता बत्रा मेघना अहलावत रमा शंकर देसाई जया जेटली 10 / 20 फरवरी 2024 में विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के 13वें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन की मेजबानी कौन सा शहर कर रहा है? टोक्यो, जापान न्यूयॉर्क शहर, संयुक्त राज्य अमेरिका अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात जिनेवा, स्विट्जरलैंड 11 / 20 राष्ट्रीय विज्ञान दिवस प्रत्येक वर्ष किस दिन मनाया जाता हैं ? 24 फरवरी 26 फरवरी 22 फरवरी 28 फरवरी 12 / 20 राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा उद्घाटन किए जा रहे "पर्पल फेस्ट" का उद्देश्य क्या है? विकलांग व्यक्तियों को सशक्त बनाना पर्यावरण संरक्षण की पहल को बढ़ावा देना स्वदेशी कला और संस्कृति का प्रदर्शन करना भारत के पारंपरिक त्योहारों को मनाना 13 / 20 कौनसी राज्य सरकार देश का सबसे सख्त नुकसान भरपाई कानून लाने जा रही हैं ? उत्तराखंड झारखंड उत्तर प्रदेश बिहार 14 / 20 हाल ही में स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ पुरुष अभिनेता का अवार्ड किसने जीता है? किलियन मर्फी दुआ लीपा बेन एडम्स एडली एरिना 15 / 20 श्री साद अहमद वाराइच भारत में किस देश के उच्चायुक्त बने हैं? रूस जापान श्रीलंका पाकिस्तान 16 / 20 विश्व व्यापार संगठन का 13वां मंत्रिस्तरीय सम्मेलन कहाँ शुरू हुआ है ? अबु धाबी मुंबई सिंगापुर जापान 17 / 20 राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि रूस के पूर्ण पैमाने पर आक्रमण के बाद से दो वर्षों के दौरान कार्रवाई में कितने यूक्रेनी सैनिक मारे गए थे? 34000 42000 31000 26000 18 / 20 हाल ही में कहाँ डेजर्ट फेस्टिवल 2024 शुरू हुआ है ? UAE जैसलमेर सीरिया काठमांडू 19 / 20 लखनऊ के अपशिष्ट प्रबंधन परिदृश्य में क्रांति लाने के लिए एलएसए और लखनऊ नगर निगम द्वारा एक एकीकृत परियोजना किसने शुरू की? राजनाथ सिंह अनुराग ठाकुर नरेंद्र मोदी योगी आदित्यनाथ 20 / 20 BWF पैरा बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप 2024 में भारतीय शटलरों ने कितने पदक जीते? 10 18 15 13 Your score isThe average score is 53% 0% Restart quiz