3 June 2024 Current Affairs Quiz 1 / 23 हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज किस शहर के पास भारत के पहले मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार का निर्माण करेगी ? चेन्नई जामनगर मुंबई इनमें से कोई नहीं 2 / 23 30 मई, 2024 को भारत के बिजली क्षेत्र द्वारा पूरी की गई रिकॉर्ड अधिकतम बिजली मांग कितनी थी? 221 गीगावाट 246 गीगावाट 243 गीगावाट 250 गीगावाट 3 / 23 हाल ही में NATO के छः देश मिलकर किसके खिलाफ ड्रोन दीवार बनायेंगे ? ऑस्ट्रेलिया चीन रूस इनमें से कोई नहीं 4 / 23 हाल ही में किस बैंक ने मास्टरकार्ड के साथ मिलकर NFC साउंडबॉक्स लांच किया है? इनमें से कोई नहीं यस बैंक HDFC बैंक एक्सिस बैंक 5 / 23 हाल ही में मालदीव किस देश के नागरिकों की एंट्री पर बैन लगाएगा ? इनमें से कोई नहीं भारत बांग्लादेश इजराइल 6 / 23 संयुक्त राष्ट्र के अनुसार 2024 के लिए अनुमानित वैश्विक बेरोजगारी दर कितनी है? 4.5% 4.9% 5.1% 4.7% 7 / 23 हाल ही में 2024 ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय पुरुष मुक्केबाज कौन बने हैं ? निशांत देव इनमें से कोई नहीं दीपक शर्मा साकिव मिर्जा 8 / 23 रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) उद्योग अकादमिक उत्कृष्टता केंद्र (DIA-CoE) का उद्घाटन कहां किया गया, जो देश में अपनी तरह की सबसे बड़ी सुविधा है? IIT बॉम्बे IIT कानपुर IIT हैदराबाद IIT दिल्ली 9 / 23 हाल ही में IRDAI ने ICICI पूडेंशियल बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में किसकी नियुक्ति को मंजूरी दी है ? विजय खंडूजा इनमें से कोई नहीं पी संतोष संदीप बत्रा 10 / 23 हाल ही में RBI द्वारा किस देश से 100 टन से अधिक सोना वापस लाया गया है? ब्रिटेन जापान इनमें से कोई नहीं रूस 11 / 23 गुजरात विश्वविद्यालय में DRDO-उद्योग-अकादमिक सरदार वल्लभभाई पटेल उत्कृष्टता केंद्र का अनुसंधान क्षेत्र क्या है? ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजीज साइबर सुरक्षा पर्यावरण अध्ययन एयरोस्पेस टेक्नोलॉजीज 12 / 23 किन दो देशों ने अपनी छठी संयुक्त कार्य समूह बैठक के दौरान आतंकवाद से निपटने के लिए सहयोग किया? जापान और चीन भारत और चीन भारत और जापान संयुक्त राज्य अमेरिका और जापान 13 / 23 हाल ही में टाइम पत्रिका की 100 सर्वाधिक प्रभावशाली कंपनियों की लिस्ट में कितनी भारतीय कंपनियों को शामिल किया गया है? 3 10 8 5 14 / 23 भारत में सेवानिवृत्ति उपदान और मृत्यु उपदान की नई अधिकतम सीमा क्या है? 25 लाख रुपये 20 लाख रुपये 15 लाख रुपये 30 लाख रुपये 15 / 23 हाल ही में तेलंगाना स्थापना दिवस कब मनाया गया है ? 2 जून 3 जून 31 मई 1 जून 16 / 23 हाल ही में अंटार्कटिक संधि सलाहकार बैठक का आयोजन कहाँ हुआ है ? कोच्चि नई दिल्ली मुंबई इनमें से कोई नहीं 17 / 23 भारत में किस मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र घोषित किया गया? किब्बर हिक्किम कोमिक ताशीगंग 18 / 23 हाल ही में WeWork के CEO का पदभार किसने संभाला? एडम न्यूमैन संदीप मथरानी अनंत यार्डी मासायोशी सोन 19 / 23 हाल ही में किस मंत्रालय ने मास कम्युनिकेशन इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू किया है? जल शक्ति मंत्रालय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय सूचना प्रसारण मंत्रालय इनमें से कोई नहीं 20 / 23 हाल ही में नशे के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए से नो टू ड्रग्स विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित हुयी है ? चंडीगढ़ दिल्ली मुंबई इनमें से कोई नहीं 21 / 23 हाल ही में किस IIT द्वारा DRDO उद्योग अकादमिक उत्कृष्टत्ता केंद्र की स्थापना की गयी है ? इनमें से कोई नहीं IIT कानपुर IIT मुंबई IIT दिल्ली 22 / 23 हाल ही में किस देश ने अपनी पहली अंतरिक्ष एजेंसी लांच की और 2045 तक मंगल गृह पर उतरने की योजना बना रहता है ? इजराइल दक्षिण कोरिया इनमें से कोई नहीं ऑस्ट्रेलिया 23 / 23 हाल ही में राष्ट्रीय सांख्यिकी संगठन ने वित्त वर्ष 2023-24 में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर का अनुमान कितना लगाया है? 8.2% इनमें से कोई नहीं 7.9% 7.4% Your score isThe average score is 68% 0% Restart quiz