30 April 2024 Current Affairs Quiz 1 / 25 हाल ही में भारत ने कहाँ "GETEX 2024' में विविध शिक्षा पेमाकशो का प्रदर्शन किया है? दुबई दोहा कोई नहीं शारजाह 2 / 25 हाल ही में किस देश ने भारत को छोटे हथियारों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा है? इटली इनमें से कोई नहीं रूस जर्मनी 3 / 25 UNCTAD का मुख्य उद्देश्य है? अल्प विकसित देशों के व्यापार, निवेश और विकास से निपटना व्यापार और विकास से निपटने के लिए विकासशील देशों के व्यापार, निवेश और विकास से निपटना केवल व्यापार से निपटने के लिए 4 / 25 हाल ही में अडानी ने किस राज्य के विज्ञिजम पोर्ट को भारत के पहले ट्रासशिपमेंट हब के रूप में मंजूरी दी है ? गुजरात केरल कोई नहीं कर्नाटक 5 / 25 16वें TCS विश्व 10K बेंगलुरु में पुरुषों का खिताब किसने जीता? पीटर म्वानिकी हिलेरी चेपकोनी एमाक्यूलेट अचोल लिलियन कासैट 6 / 25 हाल ही में माची स्पोर्ट्स ने किसे अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है? अक्षय कुमार कोई नहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा विराट कोहली 7 / 25 हाल ही में कहाँ 37 शिखर सम्मेलन 2024" मनाया गया है? जर्मनी फ्रास इटली कोई नहीं 8 / 25 भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री वी. श्रीनिवास प्रसाद, जिनका हाल ही में निधन हो गया, किस भारतीय राज्य से संबंधित थे? कर्नाटक केरल महाराष्ट्र तमिलनाडु 9 / 25 हाल ही में किस टीम ने IPL के एक सीजन में सर्वाधिक छक्को का रिकॉर्ड बनाया थे? मुंबई इंडियंस सनराइजर्स हैदराबाद गुजरात टाइटस इनमें से कोई नहीं 10 / 25 हाल ही में किसे आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय में निर्देशक के रूप में नियुक्त किया गया है? संजय शुक्ला इनमें से कोई नहीं हरेन्द्र सिंह सुनील कुमार यादव 11 / 25 हाल ही में किस देश में SCO रक्षा मंत्रियों की बैठक हुयी है? चीन कोई नहीं कजाकिस्तान उज्बेकिस्तान 12 / 25 यूनेस्को की हालिया रिपोर्ट "टेक्नोलॉजी ऑन हर टर्म्स" के अनुसार, सोशल मीडिया का क्या नकारात्मक प्रभाव है? साक्षरता दर में कमी वैश्विक इंटरनेट पहुंच में कमी लैंगिक रूढ़िवादिता और रूढ़िवादी सोच को बढ़ावा देना रोजगार की संभावनाओं में कमी 13 / 25 हाल ही में विश्व पशु चिकित्सा दिवस कब मनाया गया है ? 26 अप्रैल 25 अप्रैल कोई नहीं 27 अप्रैल 14 / 25 हाल ही में पॉवरलिफ्टर गौरव शर्मा को किस देश में डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है? रूस रूस अमेरिका कोई नहीं 15 / 25 वित्त मंत्रालय के अनुसार, कौन सा देश 2024 के अंत तक या 2025 की शुरुआत तक आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए वाहन आयात प्रतिबंध हटाने पर विचार कर रहा है? भारत बांग्लादेश श्रीलंका वियतनाम 16 / 25 हाल ही में भारतीय पैरा शूटर मोना अग्रवाल ने विश्व शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में कौनसा पदक जीता है? कांस्य कोई नहीं स्वर्ण रजत 17 / 25 दोहा, कतर में शॉटगन ओलंपिक क्वालीफिकेशन चैंपियनशिप में महिलाओं की स्कीट स्पर्धा में पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए भारत का 21वां शूटिंग कोटा किसने हासिल किया? मनु भाकर राही सरनोबत माहेश्वरी चौहान अपूर्वी चंदेला 18 / 25 हाल ही में भारत के मार्केट कैप के हिसाब से चौथा सबसे बड़ा ऋणदाता है? यस बैंक HDFC बैंक एक्सिस बैंक कोई नहीं 19 / 25 हाल ही में IAF के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर अपना पहला अलंकरण समारोह कहाँ आयोजित है? मुंबई कोलकाता कोई नहीं नई दिल्ली 20 / 25 अप्रैल 2024 में NTPC लिमिटेड के मुख्य सतर्कता अधिकारी (CVO) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? संगीता वारियर रविन्द्र कुमार रश्मिता झा पीयूष सिंह 21 / 25 हाल ही में किस देश ने अपने स्पेसक्राफ्ट रोनझोउ-18 को लाच किया है? जापान चीन दक्षिण कोरिया कोई नहीं 22 / 25 दुबई में आयोजित 21वीं एशियाई U20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में किस होनहार मध्यम दूरी की धावक ने महिलाओं की 800 मीटर स्पर्धा में भारत के लिए रजत पदक जीता? लक्षिता विनोद संडीला टोप्पो उन्नती अयप्पा बोलैंड नादिनी सबिता 23 / 25 IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के साथ यह उपलब्धि हासिल करते हुए, अपनी टीम को 150 IPL जीत तक पहुंचाने वाले पहले खिलाड़ी कौन बने? एम.एस. धोनी रवींद्र जडेजा शिवम दुबे मोईन अली 24 / 25 हाल ही में किसे DOCP में उप सचिव नियुक्त किया गया है? राजीव कुमार कोई नहीं संजय शुक्ला अनुराग चंद्रा 25 / 25 फ्रांस के मेल्विल साइनिमैनिको को हराकर बैच ओपन स्क्वैश का खिताब किसने जीता? जोशना चिनप्पा सौरव घोषाल रमित टंडन वेलावन सेंथिलकुमार Your score isThe average score is 62% 0% Restart quiz