31 July 2024 Current Affairs Quiz 1 / 24 हाल ही में विश्व हेपेटाइटिस दिवस कब मनाया जाता है? 27 जुलाई 26 जुलाई 30 जुलाई 28 जुलाई 2 / 24 हाल ही में विश्व शिक्षा सम्मेलन 2024 में टेक लीडर्स फोरम ऑफ़ इंडिया का शुभारंभ कहाँ किया गया है ? रोम दुबई पेरिस कोई नहीं 3 / 24 भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) और गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (GBPUAT) ने किस उद्देश्य के लिए समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए? कृषि स्टार्टअप इनक्यूबेटर का शुभारंभ करना नए कृषि पाठ्यक्रम विकसित करना जैव प्रौद्योगिकी के लिए एक अनुसंधान केंद्र स्थापित करना एक मानकीकृत कृषि प्रदर्शन फार्म विकसित करना 4 / 24 हाल ही में किसे चेन्नई में लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्कार मिला? डॉ जितेंद्र सिंह इनमें से कोई नहीं सोपना कलिंगल अर्पित चोपड़ा 5 / 24 पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली से संबंधित विचार आमंत्रित करने के लिए केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव द्वारा आईआईटी दिल्ली में लॉन्च किए गए पोर्टल का नाम क्या है? मिशनलाइफ Ideas4LiFE ग्रीनइनोवेट इकोआइडियाज़ 6 / 24 NIEPID और द हंस फाउंडेशन द्वारा शुरू की गई प्रत्येक मोबाइल थेरेपी बस की लक्षित पहुंच क्या है? 10,000 दिव्यांग लोग 5,000 दिव्यांग लोग 14,000 दिव्यांग लोग 20,000 दिव्यांग लोग 7 / 24 हाल ही में किसने SearchGPT लांच किया है? OpenAl मेटा माइक्रोसॉफ्ट कोई नहीं 8 / 24 रक्षा मंत्रालय के किस विभाग ने MSMEs को पूंजी बाजार तक पहुंच की सुविधा प्रदान करने के लिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए? रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग रक्षा उत्पादन विभाग रक्षा विभाग भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग 9 / 24 ग्लोबल वाटर टेक समिट 2024 में "वाटर डिपार्टमेंट ऑफ द ईयर" श्रेणी के तहत किस संगठन ने GEEF ग्लोबल वाटरटेक पुरस्कार जीता? राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी (NWDA) केंद्रीय जल आयोग (CWC) जल शक्ति मंत्रालय राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान (NIH) 10 / 24 "कौटिल्याज अर्थशास्त्र: टाइमलेस स्ट्रेटेजीज फॉर मॉडर्न गवर्नेंस" पुस्तक किसने लिखी? विनायक रजत भट्ट और तेजस्वी शुक्ला प्रो. मोहन राघवन डॉ. एस. महेश डॉ. मनोरमा बी. 11 / 24 हाल ही में किसे SIDBI का CMD नियुक्त किया गया है। मनोज सोनी मनोज मित्तल इनमें से कोई नहीं विभूति भूषण 12 / 24 RBI की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, डिजिटल अर्थव्यवस्था वर्तमान में भारत के सकल घरेलू उत्पाद का लगभग _______ हिस्सा है। एक दसवां एक तिहाई एक चौथाई एक पाँचवा 13 / 24 मनु-सरबजोत ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में जीता कौन सा पदक जीता है? रजत पदक कोई नहीं स्वर्ण पदक कांस्य पदक 14 / 24 ब्राजील के रियो डी जेने रयो में इस साल 18 -19 नवंबर को कौन सा जी 20 शीखर सम्मेलन प्रस्तावित है? 15 वें 17 वें 20 वें 19 वें 15 / 24 हाल ही में किसने अपना संस्मरण ब्रेकिंग रॉक्स एंड बैरियर जारी किया है अमिताभ घोष कोई नहीं सुदीप्त सेनगुप्ता सलमान रुश्दी 16 / 24 हाल ही में अल्ट्राटेक ने इंडिया सीमेंट में कितने प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है? 32.72% 37.50% कोई नहीं 39.87% 17 / 24 जी 20 का स्थापना तत्कालिन एशियाई वित्तीय संकट के समाधान के लिए कब किया गया था? 26 सितंबर 1999 26 सितंबर 1999 26 सितंबर 1999 31 जुलाई 1999 18 / 24 ओलंपिक में एकल स्पर्धा में प्री-क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने वाले पहले भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी कौन बने? शरत कमल मनिका बत्रा मौमा दास साथियान 19 / 24 हाल ही में कहाँ भारत का पहला भूमिगत संग्रहालय खुलेगा भोपाल सूरत जयपुर दिल्ली 20 / 24 एक ओलिंपिक में दो पदक जीतने वाली स्वतंत्र भारत की पहली खिलाड़ी कौन बनीं है? मनु भाकर भजन कौर मोनिका बात्रा पी वी सिन्धु 21 / 24 जी 20 में समूह में 19 देश शामिल है कौन सा देश इन में शामिल नहीं है? अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका, बंगला देश, पाकिस्तान बंगलादेश और पाकिस्तान तुर्की और पाकिस्तान भारत और चीन चीन और पाकिस्तान 22 / 24 2023-24 में द्विपक्षीय व्यापार के साथ चीन भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार रहा है। यह व्यापार कितने डॉलर का है? 118.4 अरब डालर 117.4 अरब डालर 120.4 अरब डालर 116.4 अरब डालर तनाव के बावजूद भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय व्यापार तेजी से बढ़ा है। 2023-24 में 118.4 अरब डालर के द्विपक्षीय व्यापार के साथ चीन भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार रहा है। पिछले वित्त वर्ष में भारत का चीन को निर्यात 8.7 प्रतिशत बढ़कर 16.67 अरख डलर हो गया, वहीं आयात 3.24 प्रतिशत बढ़कर 101.7 अरब डालर हो गया। 23 / 24 राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस प्रभाग ने डिजिटल गवर्नमेंट सीनियर लीडर्स प्रोग्राम (DGSLP) के लिए किस संस्थान के साथ साझेदारी की है? भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (आईआईटी-दिल्ली) भारतीय प्रबंधन संस्थान बैंगलोर (आईआईएम-बैंगलोर) राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कर्नाटक (एनआईटीके) इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) 24 / 24 हाल ही में किस देश ने भगवान राम और भगवान बुद्ध का चित्र लगाकर डाक टिकिट जारी किया है? लाओस कोई नहीं सिंगापुर मलेशिया Your score isThe average score is 43% 0% Restart quiz