4 February 2025 Current Affairs Quiz

1 / 34

वित्त वर्ष 2025-26 के लिए, केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि उधारी और कुल व्यय के अलावा कुल प्राप्तियाँ क्रमशः ₹34.96 लाख करोड़ और ₹50.65 लाख करोड़ रहने का अनुमान है। शुद्ध कर प्राप्तियाँ कितने रहने का अनुमान है।

2 / 34

हाल ही में जारी बजट में फ्रोजेन फिश पेस्ट और फिश हाइड्रोलाइजेट पर बीसीडी क्रमश: 30% और 15% से घटाकर कितना कर दिया गया?

3 / 34

हाल ही में यूरोपियन आउटडोर चैंपियनशिप में भारत के तेजस शिरसे ने कौनसा पदक जीता है?

4 / 34

हाल ही में जारी बजट में 4 विकास इंजनों को मान्यता दी गई, कौन सा इन में से नहीं है?

5 / 34

अर्थिक सर्वेक्षण मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) की देखरेख में आर्थिक मामलों के विभाग के आर्थिक प्रभाग द्वारा तैयार किया गया । वर्तमान में मुख्य आर्थिक सलाहकार कौन है?

6 / 34

हाल ही में अमेरिका कहाँ प्रवासी बंदी गृह स्थापित करेगा?

7 / 34

हाल ही में जारी बजट में निजी क्षेत्र द्वारा संचालित अनुसंधान विकास और नवाचार पहलों के लिए कितना करोड़ आवंटित किया गया?

8 / 34

संशोधित अनुमान 2024-25 में कुल व्यय का संशोधित अनुमान ₹47.16 लाख करोड़ है, जिसमें पूंजीगत व्यय लगभग कितना है।

9 / 34

हाल ही में शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम 'हर कंठ में भारत' कहाँ शुरू हुआ है?

10 / 34

हाल ही में कौनसी राज्य सरकार धर्मान्तरण विरोधी विधेयक पेश करेगी ?

11 / 34

हाल ही में जारी आर्थिक सर्वेक्षण में आर्थिक जोखिमों और अवसरों को ध्यान में रखते हुए वित्त वर्ष 2026 में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर कितना रहने का अनुमान है।

12 / 34

हाल ही में जारी बजट में किराये पर टीडीएस 2.4 लाख से बढ़ाकर कितना कर दिया गया है?

13 / 34

हाल ही में उच्च रक्तचाप से निपटने के लिए किसने पोटेशियम युक्त नमक के विकल्प की सिफारिश की है?

14 / 34

हाल ही में जारी बजट में बीमा क्षेत्र में एफडीआई की सीमा 74 प्रतिशत से बढ़ाकर कितनी की गई है?

15 / 34

वित्त मंत्री ने एमएसएमई को विकास के लिए दूसरा पावर इंजन बताया, क्योंकि वे हमारे निर्यात में ................ का योगदान करते हैं।

16 / 34

भारत की खुदरा मुद्रास्फीति 5.4% (वित्त वर्ष 24) से घटकर (वित्त वर्ष 25, अप्रैल-दिसंबर 2024) में कितनी हो गई।

17 / 34

हाल ही में जारी बजट में किस फसल में आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ किया गया?

18 / 34

हाल ही में जारी वजट में वित्त मंत्री ने विकसित भारत के व्यापक सिद्धांतों को रेखांकित किया, जिनमें कौन सा शामिल नहीं है ?

19 / 34

हाल ही में किसने भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रांसपोर्ट पाइप विकसित की है ?

20 / 34

हाल ही में किस देश ने अमेरिका के खिलाफ टैरिफ लगाने की घोषणा की है?

21 / 34

हाल ही में किसने ICC U19 महिला टी20 वर्ल्डकप 2025 जीता है?

22 / 34

हाल ही में किस देश में श्वसन संक्रमण के 1,33,635 मामले दर्ज किए गए हैं?

23 / 34

हाल ही में किसने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है?

24 / 34

हाल ही में किस देश ने बांग्लादेश, अल्बानिया और जाम्बिया के लिए विकास सहायता कार्यक्रम खत्म करने का फैसला किया है?

25 / 34

हाल ही में जारी बजट में संशोधित उड़ान योजना से कितने नए गंतव्यों तक क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाया जाएगा?

26 / 34

संशोधित अनुमान 2024-25 में उधार के अलावा कुल प्राप्तियों का संशोधित अनुमान ₹31.47 लाख करोड़ है, जिसमें शुद्ध कर प्राप्तियां कितनी हैं।

27 / 34

हाल ही में जारी बजट में अगले 5 वर्षों में सरकारी स्कूलों में कितने अटल टिंकरिंग लैब स्थापित की जाएंगी?

28 / 34

हाल ही में जारी बजट में राजकोषीय घाटा 4.8% रहने का अनुमान लगाया गया, वित्त वर्ष 2026 में इसे घटाकर कितना करने का लक्ष्य रखा गया है?

29 / 34

पहला आर्थिक सर्वेक्षण किस अवधि के लिए जारी किया गया था और 1964 तक इसे बजट के साथ प्रस्तुत किया गया था ।

30 / 34

हाल ही में किस देश के संसद में 15 फरवरी को जापानी भारतीय एनिमेशन फिल्म रामायण: द लीजेंड आफ प्रिंस राम दिखाई जाएगी?

31 / 34

हाल ही में जारी आर्थिक सर्वेक्षण में भारत वैश्विक सेवा निर्यात में कितने स्थान पर है?

32 / 34

हाल ही में कहाँ 'माघी गणेश उत्सव' शुरू हुआ है?

33 / 34

हाल ही में ऑकोसेरसियासिस को खत्म करने वाला कौन अफ्रीका का पहला देश बना है?

34 / 34

आईएमएफ के अनुसार वैश्विक मुद्रास्फीति 8.7% (2022) से घटकर 2024 में कितनी हो गई ?

Your score is

The average score is 34%

0%