4 July 2024 Current Affairs Quiz 1 / 23 किस भारतीय राज्य ने दिव्यांग व्यक्तियों के लिए पहला "समावेशी खेल मैनुअल" बनाया है? केरल कर्नाटक महाराष्ट्र तमिलनाडु 2 / 23 हाल ही में किस बैंक ने अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए सैफिरी फ़ॉरेक्स कार्ड' लांच किया है? इनमें से कोई नहीं HDFC बैंक ICICI बैंक एक्सिस बैंक 3 / 23 हाल ही में कहाँ सींग वाले मेंढक की नई प्रजाति खोजी गयी है ? अरुणाचल प्रदेश इनमें से कोई नहीं मणिपुर राजस्थान 4 / 23 हाल ही में अकेले विश्व का चक्कर लगाने वाले पहले व्यक्ति कौन बने हैं? स्टीव फॉसेट डोनाल्ड कैमरून इनमें से कोई नहीं टिम कोल 5 / 23 हाल ही में SERA और ब्लू ओरिजिन ने अंतरिक्ष मानव मिशन के लिए किसे साझेदार राष्ट्र घोषित किया है ? इनमें से कोई नहीं भारत फ्रांस जापान 6 / 23 हाल ही में किसे लोकार्नो फेस्टिवल में करियर अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा ? रोहित शर्मा इनमें से कोई नहीं विराट कोहली शाहरुख खान 7 / 23 किस कंपनी ने 2026 में अपने दूसरे ऑप्टिमस अंतरिक्ष यान के उपग्रह प्रक्षेपण के लिए न्यूस्पेस इंडिया के साथ साझेदारी की है? रॉकेट लैब ब्लू ओरिजिन स्पेस मशीन्स स्पेसएक्स 8 / 23 2024 में नारीवादी अध्ययन के लिए प्रथम के. सरस्वती अम्मा पुरस्कार किसने जीता? एम. टी. वासुदेवन नायर दीपिका रेड्डी पी. गीता सारा जोसेफ 9 / 23 हाल ही में भारत और किस देश की सेना के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास 'Nomadic Elephant' का 16वां संस्करण शुरू हुआ है ? इनमें से कोई नहीं फ्रांस मंगोलिया इटली 10 / 23 हाल ही में किस कंपनी की सॉफ्टवेर इंजीनियर क्रिस्टीना अर्स्ट ने रोबोटिक सांपों वाली विश्व की पहली AI ड्रेस बनाई है? इनमें से कोई नहीं गूगल मेटा माइक्रोसॉफ्ट 11 / 23 हाल ही में 'अंतर्राष्ट्रीय खिलौना मेला 2024' कहाँ आयोजित होगा? इनमें से कोई नहीं दुबई बीजिंग नई दिल्ली 12 / 23 ओरान नोल्सन का मिर्गी नियंत्रण के लिए पिकोस्टिम न्यूरोस्टिम्यूलेटर इम्प्लांट किस देश में हुआ था? यूनाइटेड किंगडम ऑस्ट्रेलिया कनाडा संयुक्त राज्य अमेरिका 13 / 23 हाल ही में किस भारतीय राज्य में 41,000 वर्ष पुराना शुतुरमुर्ग का घोंसला खोजा गया? तेलंगाना आंध्र प्रदेश कर्नाटक तमिलनाडु 14 / 23 जॉर्डन में अंडर-23 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीय पहलवानों ने कितने पदक जीते? 8 12 10 6 15 / 23 हाल ही में किसने 10वीं बार लियोन मास्टर्स खिताब जीता है? अर्जुन एरिगैसी विश्वनाथन आनंद जैम सेंटोस लतासा वेसलिन टोपालोव 16 / 23 49वें टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में TIFF शेयर हर जर्नी ग्राउंडब्रेकर पुरस्कार किसे मिलेगा? केट ब्लेन्चेट चार्लीज़ थेरॉन निकोल किडमैन केट विंसलेट 17 / 23 हाल ही में विश्व खेल पत्रकार दिवस कब मनाया गया है? 2 जुलाई 1 जुलाई 4 जुलाई 30 जून 18 / 23 हाल ही में किसने दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा पायलट ट्रेनिंग स्कूल खोलने की घोषणा की है ? आकाशा एयर IndiGo एयर इंडिया इनमें से कोई नहीं 19 / 23 भारत ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए म्यांमार के साथ रुपया-क्यात व्यापार प्रणाली शुरू की है। रुपया-क्यात व्यापार समझौते के अंतर्गत भारत ने पहली बार म्यांमार को क्या निर्यात किया? इलेक्ट्रानिकी दवाइयाँ वस्त्र दालें 20 / 23 किस देश ने ब्लू ओरिजिन के सहयोग से अपने मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम के लिए भारत को साझेदार नामित किया है? चीन रूस संयुक्त राज्य अमेरिका कनाडा 21 / 23 हाल ही में PGCIL' के नए CMD कौन बने हैं? दिनेश खारा रवींद्र कुमार त्यागी मनोज कुमार इनमें से कोई नहीं 22 / 23 हाल ही में किस देश के राजनीतिज्ञ 'आर संपथन का 91 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है? ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका दक्षिण अफ्रीका इनमें से कोई नहीं 23 / 23 T20 विश्व कप में भारत की जीत के बाद नंबर 1 T20I ऑलराउंडर कौन बन गया है? हार्दिक पंड्या रवींद्र जडेजा शिवम दुबे अक्षर पटेल Your score isThe average score is 61% 0% Restart quiz