5-January-2024-current-affairs-quiz 1 / 20 हाल ही में किस राज्य ने एकसाथ 108 स्थानों पर सामूहिक सूर्यनमस्कार का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हांसिल किया है ? गुजरात पश्चिम बंगाल मुंबई केरल 2 / 20 हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहां 20000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी हैं ? तमिलनाडु महाराष्ट्र पश्चिम बंगाल उत्तर प्रदेश 3 / 20 किसने स्कॉटिस जूनियर ओपन अंडर-19 खिताब जीता है? उन्नति हुड्डा दीप्ति शर्मा अनाहत सिंह मैग्नस कार्लस 4 / 20 किस राज्य सरकार ने एक नई ई गवर्नेस पहल K-स्मार्ट को लांच किया हैं? महाराष्ट्र केरल पश्चिम बंगाल गुजरात 5 / 20 नेशनल स्ट्रीट फूड फेस्टिवल 2023 कहाँ संपन्न हुआ है ? नई दिल्ली कोलकाता मुंबई लखनऊ 6 / 20 भारत के पहले पूर्ण गर्ल्स सैनिक स्कूल का उद्घाटन कहाँ किया गया है ? उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र पश्चिम बंगाल बिहार 7 / 20 हाल ही में कहाँ के उपराज्यपाल ने ‘संवाद राजनिवास’ लांच किया है? पंजाब दिल्ली महाराष्ट्र पश्चिम बंगाल 8 / 20 भारत और किस देश ने अपने परमाणु प्रतिष्ठानों की सूची का आदान प्रदान किया है? अमेरिका पाकिस्तान अफगानिस्तान नेपाल 9 / 20 किसने 2024 BRICS की अध्यक्षता संभाली है? कंबोडिया रूस कनाडा इटली 10 / 20 हाल ही में किस राज्य ने बाहरी लोगों को जमीन खरीदने पर प्रतिबंध लगाया है? पश्चिम बंगाल महाराष्ट्र पश्चिम बंगाल उत्तराखंड 11 / 20 DRDO ने कब अपना 66वां स्थापना दिवस मनाया है ? 02 जनवरी 01 जनवरी 31 दिसंबर 03 जनवरी 12 / 20 दिसंबर में UPI लेनदेन मूल्य में साल-दर-साल कितनी वृद्धि हुई? 54% 42% 7% 19% 13 / 20 ET ऑटो की रिपोर्ट के अनुसार ओला इलेक्ट्रिक सरकार की प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना के तहत मंजूरी पाने वाली पहली भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन (EV) कंपनी बन गई है। लेख के अनुसार, PLI प्रमाणन से ओला इलेक्ट्रिक को क्या लाभ मिलने की उम्मीद है? प्रति यूनिट 10,000 से 12,000 रुपये का लाभ प्रति यूनिट 5,000 से 8,000 रुपये का लाभ प्रति यूनिट 15,000 से 18,000 रुपये का लाभ प्रति यूनिट 20,000 से 25,000 रुपये का लाभ 14 / 20 ऑनलाइन खतरों से निपटने में केनरा बैंक की साइबर सुरक्षा विंग की क्या भूमिका है? ग्राहक विश्वास बढ़ाना परिचालन लागत में वृद्धि डिजिटल उपयोगकर्ता वृद्धि को कम करना डिजिटल लेनदेन को नजरअंदाज करना 15 / 20 कठुआ में स्टार्टअप एक्सपो का उद्घाटन कौन करेगा और कितने स्टार्टअप द्वारा अपने उत्पाद प्रदर्शित करने की उम्मीद है? जगदीप धनखड़; 20 जगदीप धनखड़; 25 जीतेन्द्र सिंह; 20 जीतेन्द्र सिंह; 25 16 / 20 द लैंसेट रीजनल हेल्थ साउथईस्ट एशिया जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, 2019 में, एशिया में कौन सा देश कैंसर से संबंधित बीमारी के मामले में दूसरे सबसे बड़े योगदानकर्ता के रूप में स्थान पर है, जिसने लगभग 12 लाख नए कैंसर के मामले और 9.3 लाख मौतें दर्ज की हैं? चीन जापान दक्षिण कोरिया भारत 17 / 20 पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी के बाद कौन बने? वाइस एडमिरल संजय जसजीत सिंह वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी वाइस एडमिरल त्रिपाठी जसजीत सिंह वाइस एडमिरल दिनेश के. शर्मा 18 / 20 भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की 7वीं बैठक की सह-अध्यक्षता सहित विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर की नेपाल की आगामी दो दिवसीय यात्रा का उद्देश्य क्या है? एक नये व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर द्विपक्षीय साझेदारी पहलुओं पर चर्चा संयुक्त बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की खोज जलवायु परिवर्तन संबंधी चिंताओं को संबोधित करना 19 / 20 विदेश मंत्रालय (MEA) में नव नियुक्त प्रवक्ता कौन हैं? अरिंदम बागची रणधीर जयसवाल कमल कांत सक्सैना विजय आहूजा 20 / 20 कौन सा केंद्र शासित प्रदेश पीएम विश्वकर्मा योजना को लागू करने वाला देश का पहला केंद्र बन गया है? जम्मू और कश्मीर लद्दाख पुडुचेरी चंडीगढ़ Your score isThe average score is 57% 0% Restart quiz