6 March 2024 Current Affairs Quiz 1 / 20 किस राज्य में नव पाषाण युग के बच्चों की कब्रगाह की खोज हुयी है ? गुजरात महाराष्ट्र आंध्र प्रदेश तमिलनाडु 2 / 20 फरवरी माह में GST कलेक्शन कितने प्रतिशत बढ़कर 1.68 लाख करोड़ हो गया है ? 12.5% 23.2% 6.8% 15.8% 3 / 20 स्पोर्टस्टार द्वारा प्रकाशित "FIH ओडिशा हॉकी पुरुष विश्व कप 2023" नामक कॉफी टेबल बुक का विमोचन किसने किया? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर 4 / 20 IPL 2024 सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान किसे नियुक्त किया गया है? शेन वॉटसन एडेन मार्कराम पैट कमिंस मिचेल स्टार्क 5 / 20 वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान खातों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए किस मंत्रालय को सम्मानित किया गया? शिक्षा मंत्रालय वित्त मंत्रालय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय 6 / 20 कहाँ हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया ? उत्तर प्रदेश जम्मू कश्मीर गोवा हरियाणा 7 / 20 ऑनलाइन गलत सूचनाओं और डीपफेक से निपटने के लिए Google ने किसके साथ साझेदारी की है ? आज तक SHAKTI Chat GPT सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय 8 / 20 भारतीय फार्मा मानकों को मान्यता देने वाला पहला स्पेनिश भाषी देश कौनसा बना है ? इसराइल ब्रेटेन कनाडा निकारगुआ 9 / 20 किसने संशोधित ‘जियो पारसी कार्यक्रम’ का शुभारंभ किया है ? स्मृति ईरानी राजनाथ सिंह अमित शाह प्रहलाद जोशी 10 / 20 किस देश के वैज्ञानिकों ने केले के छिलके से इको बूड ड्रेसिंग बनाई है ? भारत फ्रांस इसराइल इंडोनेशिया 11 / 20 फैलेटी टीओ किस देश की नई प्रधानमंत्री बनीं हैं ? इंडोनेशिया न्यू गिनी पपुआ तुवालु साउथ अफ्रीका 12 / 20 फाइनेंसियल इंटेलीजेंस यूनिट ऑफ़ इंडिया ने किस पेमेंट कंपनी पर 5.49 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है ? Paytm लेंसकार्ट गूगल पे हुड 13 / 20 दिल्ली सरकार के वित्तीय वर्ष 2024-2025 बजट का कुल परिव्यय क्या है? 65,000 करोड़ रुपये 76,000 करोड़ रुपये 72,000 करोड़ रुपये 70,000 करोड़ रुपये 14 / 20 महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने कहाँ ‘पोषण उत्सवः सेलिब्रेटिंग न्यूट्रीशन’ का आयोजन किया है ? दिल्ली बंगलौर सूरत कानपुर 15 / 20 न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर जेम्स फ्रेंकलिन IPL की किस टीम के कोच बने हैं? रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर सनराइजर्स हैदराबाद कोलकाता नाइट राइडर्स दिल्ली कैपिटल 16 / 20 पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री किसे घोषित किया गया है? सना जावेद इमाम हुसैन अहमद फ़ैज़ शाहबाज शरीफ 17 / 20 प्रसिद्ध कटक रूपा ताराकासी (सिल्वर फिलीग्री), जिसने हाल ही में भौगोलिक संकेत (GI) टैग अर्जित किया है, किस भारतीय राज्य में स्थित है? गुजरात केरल महाराष्ट्र ओडिशा 18 / 20 भारत और इटली के बीच दूसरा वाणिज्य दूतावास संवाद कहाँ हुआ है ? महाराष्ट्र वाराणसी नई दिल्ली रोम 19 / 20 किसने ‘कोल लॉजिस्टिक्स प्लान एंड पॉलिसी’ लांच कीहै? नरेंद्र मोदी अरविंद केजरीवाल प्रहलाद जोशी एस जयशंकर 20 / 20 पुनर्योजी चिकित्सा और स्टेम-सेल अनुसंधान में उनके अग्रणी कार्य के लिए "महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार" से किसे सम्मानित किया गया है? प्रदीप वी. महाजन धर्मवीर भारती विजयकुमार यादव राणा सूर्यवंशी Your score isThe average score is 61% 0% Restart quiz