7 September 2024 Current Affairs Quiz 1 / 25 हाल ही में भारतीय नौसेना का पी-8 आई विमान किस देश में अभ्यास वरुण के 22वें संस्करण में भाग लेने के लिए पंहुचा है ? इटली फ्रांस कोई नहीं जापान 2 / 25 हाल ही में गगनचुम्बी इमारत दिवस' कब मनाया गया है? 3 सितंबर 2 सितंबर 6 सितंबर 1 सितंबर 3 / 25 हाल ही में उमेश उपाध्याय का निधन हुआ है वे कौन थे ? अभिनेता कोई नहीं पत्रकार गायक 4 / 25 हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार कहाँ वैदिक 3D संग्रहालय का निर्माण कराएगी? गोरखपुर कोई नहीं वाराणसी मथुरा 5 / 25 हाल ही में इजरायली कंपनी टावर सेमीकंडक्टर 10 अरब डॉलर की लागत से किस भारतीय कंपनी के साथ महाराष्ट्र में समिकंडक्टर सयंत्र लगायेगी? टाटा ग्रुप कोई नहीं रिलांयस ग्रुप आडानी ग्रुप 6 / 25 हाल ही में विश्व का सबसे बड़ा इंडोर स्की रिजार्ट अधिकारिक रूप से लोगो के लिए खोल दिया गया है, यह रिर्जार्ट कहा है? टोकियो जपान पेरिस फ्रांस शंघाई चीन मास्को रूस 7 / 25 हाल ही में 12 दिवसीय राष्ट्रीय कैडेट कोर थल सैनिक शिविर कहाँ शुरू हुआ है ? मुंबई नई दिल्ली इनमें से कोई नहीं जैसलमेर 8 / 25 लोख लेखा समिति (PAC) के अघ्यक्ष कौन है? शांती दास माधवी पुरी बुच केसी वेणुगोपाल निशिकांत दुबे 9 / 25 हाल ही में भारत के बाहर कहाँ IIT दिल्ली के नए परिसर का उद्घाटन हुआ है? कोई नहीं सऊदी अरब अबू धाबी तेहरान 10 / 25 हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने किस देश में भारतीय दूतावास के नए कार्यालय का उद्घाटन किया हे? ब्रूनेई सिंगापुर कोई नहीं जापान 11 / 25 पेरिस पैरालिंपिक समापन समारोह में भारतीय ध्वज वाहक कौन होंगे? कोई नहीं दोनों हरविंदर सिंह प्रिती पाल 12 / 25 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने सशस्त्र बल उत्सव का उद्घाटन किया है? बिहार महाराष्ट्र मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश 13 / 25 हाल ही में ICC की चेतावनी के बाद भी रूसी राष्ट्रपति किस देश की यात्रा पर पहुंचे हैं? दक्षिण कोरिया कोई नहीं मंगोलिया चीन 14 / 25 हाल ही में विश्व बधिर शूटिंग चैंपियनशिप 2024' में भारतीय निशानेबाज अनुया प्रसाद ने कौनसा पदक जीता है ? स्वर्ण कांस्य कोई नहीं रजत 15 / 25 हाल ही में किसने दूरंड कप 2024 का खिताब जीता है? मोहन बागान सुपर जायंट कोई नहीं नार्थईस्ट यूनाइटेड FC ईस्ट बंगाल FC 16 / 25 हाल ही में किस क्रिकेट खिलाड़ी ने पदार्पण मैच में 181 रन की पारी खेल कर सचिन तेंदुलकर के 33 साल पुराने रिकार्ड को ध्वस्त कर दिया है? देवदत्त पडिकक्ल अक्षर पटेल मुशीर खान श्रेयस अयर 17 / 25 हाल ही में अग्नि 4 मिसाइल का सफल परीक्षण ओडिसा के चांदीपर तट पर स्थित अब्दुल कलाम द्वीप से किया गया, इसकी मारक क्षमता कितनी है? 5000 किलो मिटर 4000 किलो मिटर 10000 किलो मिटर 2000 किलो मिटर 18 / 25 हाल ही में लखनऊ में थिएटर कमांड के गठन पर सीडीएस के नेतृत्व में ज्वाइंट कमाडसे कान्फेंस हुआ, भारत के सीडीएस कौन है? जनरल अनिल चौहान जनरल वी.के. सिंह जनरल उपेंद्र द्विवेदी जनरल नरवाने 19 / 25 हाल ही में मेजर जनरल जार्केन गैमलिन ने किस राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में पदभार संभाला है ? मिजोरम बिहार अरुणाचल प्रदेश कोई नहीं 20 / 25 पेरिस पैरालिंपिक में नोएडा के प्रवीण ने ऊंची कूद टी 64 स्पर्धा में एशियाई रकार्ड के साथ कौन सा पदक जीता है? कोई नहीं स्वर्ण कास्य रजत 21 / 25 हाल ही में टाइम की एआई 100 सूची में वैष्णव, अनिल कपूर, नंदन नीलेकणि, सुन्दर पिचाई, सत्या नडेला समेत कितने भारतीय या भारत मूल के लोगो को शामिल किया गया है? 20 15 25 10 22 / 25 दूरसंचार विभाग (DoT) द्वारा नव अधिसूचित "दूरसंचार (डिजिटल भारत निधि का प्रशासन) नियम, 2024" का मुख्य फोकस क्या है? डिजिटल भारत निधि पहल के प्रबंधन और कार्यान्वयन को बढ़ाना दूरसंचार ऑपरेटरों के लिए नया कर लागू करना सार्वभौमिक सेवा दायित्व निधि को उसके पुराने नाम के अंतर्गत प्रबंधित करना अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार ऑपरेटरों के लिए नए नियम स्थापित करना 23 / 25 हाल ही में किसने इंडियन आयल के अध्यक्ष पद का अतिरिक्त कार्यभार संभाला है? बी श्रीनिवासन संजीव रैना वी सतीश कुमार कोई नहीं 24 / 25 हाल ही में असम से अरूणाचल प्रदेश को जोड़ने वाली डा. भूपेन हजारिका सेतु पर प्रकाश व्यवस्था पूरी तरह सोलर से संचालित हो गई है, यह पुल किस नदी पर है? जातिंगा नदी लोहित कलंग नदी ब्रह्मपुत्र 25 / 25 हाल ही में किस राज्य में शासक को जगाने वाले गीत रिक्लेम द नाइट का आयोजन किया जा रहा है? हिमाचल प्रदेश बंगाल बिहार उत्तराखंड Your score isThe average score is 57% 0% Restart quiz