8 January 2025 Current Affairs Quiz 1 / 13 हाल ही में कहाँ 'इंडसफूड 2025 प्रदर्शनी' का आयोजन किया जायेगा ? सोनीपत देहरादून अंबाला ग्रेटर नोएडा 2 / 13 हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने देश के अधिकांश तटीय क्षेत्रों में अपतटीय तेल और गैस ड्रिलिंग पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है ? अमेरिका चीन जापान भारत 3 / 13 हाल ही में दिल्ली में राजघाट के पास गांधी दर्शन आर्ट गैलरी का उद्घाटन किसने किया है ? ओम बिरला अमित शाह राजनाथ सिंह द्रौपदी मुर्मू 4 / 13 हाल ही में भारतीय मानक ब्यूरो-BIS ने अपना कौनसा स्थापना दिवस मनाया है ? 75वां 76 वां 78 वां 55वां 5 / 13 हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने बढ़ती अशांति और सैन्य संघर्ष के बीच सात प्रांतों तथा तीन नगर पालिकाओं में 60 दिनों के लिए आपातकाल की घोषणा की है? यूक्रेन जॉर्जिया इक्वाडोर जांबिया 6 / 13 हाल ही में कहाँ 'बैंडेड रॉयल तितली' की खोज की गयी है ? महाराष्ट्र त्रिपुरा मिजोरम अरुणाचल प्रदेश 7 / 13 हाल ही में किसने इंग्लैंड के बर्मिंघम में ब्रिटिश जूनियर ओपन में अंडर-17 गर्ल्स सिंगल्स का खिताब जीता है ? अनाहत सिंह प्रमिला सिंह प्रतिमा सिंह गार्गी सिंह 8 / 13 हाल ही में कौन भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष बनेंगे ? अनुराग भारद्वाज दीपक नारायण रणविजय सिंह सामू बहादुर सिंह सामू 9 / 13 हाल ही में रायथु भरोसा योजना के अंतर्गत कौनसी राज्य सरकार किसानों को अब हर वर्ष प्रति एकड़ 10000 की जगह 12000 रुपये की सहायता देगी ? तेलंगाना महाराष्ट्र अरुणाचल प्रदेश कर्नाटक 10 / 13 ही में कौनसा देश 21 देशों का टेक्नीकल सेमिनार होस्ट करेगा ? चीन रूस फ्रांस भारत 11 / 13 हाल ही में अंडमान के किस जनजाति को वोटर आई कार्ड मिला है? कुकी जरवा मैती थारू 12 / 13 हाल ही में BRICS समूह का दसवां पूर्ण सदस्य कौनसा देश बना है ? बहरीन इंडोनेशिया इटली इथोपिया 13 / 13 हाल ही में किरण जाधव ने लक्ष्य कप में 10 मीटर एयर राइफल में कौनसा पदक जीता है ? स्वर्णपदक रजत पदक कांस्य पदक इनमें से कोई नहीं Your score isThe average score is 49% 0% Restart quiz