SCIENCE TEST 39 1 / 20 निम्नलिखित में से कौन सा एसिड का भौतिक गुण है ? यह नीले लिटमस को लाल कर देता है एसिड में प्रेरक प्रभाव पाया जाता है उपरोक्त दोनों उपरोक्त में से कोई नहीं 2 / 20 जब किसी परमाणु का अष्टक अपूर्ण होता है तो यह व्यवहार करता ? सामान्य अम्ल की भांति अरेनियर अम्ल की भाती लुईस अम्ल की भांति सामान्य क्षार की भांति 3 / 20 जो लवण का अवशोषण करता है वह कहलाता है? हाग्रोस्कोपिक लवण हाइड्रोफोबिक लवण हाइड्रोफिलिक लवण एनहायड्स लवण 4 / 20 अमोनिया (Ammonia) है ? उभयधर्मी एक लुईस अम्ल एक लुईस क्षार उपरोक्त में से कोई नहीं 5 / 20 जब एसिड किसी धातु से क्रिया करता है ? हाइड्रोजन गैस बनती है धातु ऑक्साइड बनता है उपरोक्त दोनों उपरोक्त में से कोई नहीं 6 / 20 स्वस्थ्य व्यक्ति के खाना खाने से पहले और बाद की ph का मान हैं ? 7.5,6.0 7,8 7.5,8.5 6.0,7.5 7 / 20 निम्नलिखित में से कौन सा एसिड जैविक एसिड (Organic acids )की तरह कार्य करता है ? अमीनो अम्ल कार्बॉक्सीलिक एसिड उपरोक्त दोनों उपरोक्त में से कोई नहीं 8 / 20 जल में सामान्य लवण के घोल में होते हैं? सोडियम और क्लोरिन( SODIUM AND CHLORINE )के प्राकृतिक अणु सोडियम के ऋणात्मक आयन तथा क्लोरिन के धनात्मक आयन सोडियम के धनात्मक आयन तथा क्लोरिन के ऋणात्मक आयन सोडियम क्लोरिड के अणु 9 / 20 हाइड्रोजन सभी अम्लो का एक आवश्यक अवयव है यह सबसे पहले किसने कहा था? आर्हेनियस लॉरी डेयी ब्रौन्सटेड 10 / 20 मोहर लवण है? सरल लवण जटिल लवण द्विक लवण संकर लवण 11 / 20 लार में पाया जाना वाला एंजाइम है? पेप्सिन ट्रिप्सिन काइमो टायलिन 12 / 20 घाव के भरने में कौनसा विटामिन सहायक होता है? A D C B 13 / 20 वायरस की खोज किसने की? स्मिथ ने डार्विन ने इवानोवस्की ने स्टेनले ने 14 / 20 सरीसृपों का युग किस महाकल्प को कहा जाता है? पेलिओजोइक आर्किओजोइक सीनोजोइक मीसोजोइक 15 / 20 प्रोटीन की कमी से होने वाला रोग है? मलेरिया क्वाशियोरकोर टायफाइड हिपेटाइटिस 16 / 20 सबसे बड़ा विषाणु है? हाइड्रोफोबिआ विषाणु पाक्स विषाणु हर्पीज विषाणु इनमें से कोई नहीं 17 / 20 एड्स विषाणु में होता है? डी एन ए तथा आर एन ए डीएनए तथा प्रोटीन केवल डीएनए आर ए एन तथा प्रोटीन 18 / 20 डायनासोरों का स्वर्णिम काल कहा जाता है? मीसोजोइक आर्किओजोइक सीनोजोइक पेलिओजोइक 19 / 20 विटामिन शब्द प्रतिपादित किया था? लुनिन ने फुंक ने एडीसन ने इनमें से कोई नहीं 20 / 20 जंतु विज्ञान के जनक है? कैरोलस लीनियस थियोफ्रेस्टस अरस्तू इनमें से कोई नहीं Your score isThe average score is 47% 0% Restart quiz