Uttar-Pradesh-GK-Quiz-15 1 / 20 उत्तर प्रदेश के किस जिले में राधास्वामी मत का प्रमुख केंद्र, दयालबाग स्थित है ? आगरा सहारनपुर लखनऊ मेरठ 2 / 20 बजहर नामक त्यौहार किस जनजाति में लोकप्रिय है ? थारू बुक्सा खरवार इनमें से कोई नहीं 3 / 20 लठमरवा भोज किस जनजाति में प्रचलित है ? बुक्सा खरवार थारू इनमें से कोई नहीं 4 / 20 नाग-बिच्छू पूजा का रिवाज किस जनजाति में प्रचलित है ? थारू खरवार बुक्सा सभी जनजातियों में 5 / 20 हुमायूँ मस्जिद का कारीगर कौन था ? शिताब जाफरी रुकमुद्दीन अली अलमसूद 6 / 20 उत्तर प्रदेश ने उच्चतम औद्योगिक वृद्धि दर अंकित की 6 वीं पंचवर्षीय योजना में 11वीं पंचवर्षीय योजना में 5 वीं पंचवर्षीय योजना में 10 वीं पंचवर्षीय योजना में 7 / 20 उत्तर प्रदेश के किस शासक ने प्रसिद्ध ख्याल राग का सृजन किया था ? वाजिद अली शाह सुल्तान हुसैन शर्की जहांगीर अकबर 8 / 20 प्रसिद्ध संगीताचार्य तानसेन के गुरु कौन थे ? स्वामी रामानंद ठाकुर प्रसाद स्वामी हरिदास पं. जगन्नाथ 9 / 20 उत्तर प्रदेश में मूल्य वर्धित कर लागू हुआ ? 1 अप्रैल, 2007 1 जनवरी, 2009 1 जनवरी, 2008 1 अप्रैल, 2008 10 / 20 निम्नलिखित में से किसने लखनऊ के सांस्कृतिक क्रियाकलापों में योगदान नहीं दिया था? बिन्दा दीन इलियास खाँ मेंहदी उस्ताद दूल्हे खाँ 11 / 20 प्रसिद्ध चंद्रिका देवी का मंदिर प्रदेश के किस जिले में है ? लखनऊ कानपुर ललितपुर गोरखपुर 12 / 20 उत्तर प्रदेश में कृतिम रबड़ का कारखाना अवस्थित है नोएडा कानपुर गाजियाबाद लखनऊ 13 / 20 कार्तिक एक लोकनृत्य (Folk Dance) है ? अवध का पूर्वांचल का बुन्देलखण्ड का रुहेलखण्ड का 14 / 20 उत्तर प्रदेश में विकास केन्द्र परियोजना (Growth Centre Project) का शुभारम्भ किया गया था ? फरवरी 2006 में दिसम्बर 2005 में अक्टूबर 2001 में सितम्बर 2005 में 15 / 20 भातखण्डॆ संगीत संस्थान, लखनऊ डीम्ड विश्वविद्यालय बना ? 2001 में 2004 में 1998 में 2003 में 16 / 20 उत्तर प्रदेश, निम्नलिखित में से किन फसलों का देश में सबसे बड़ा उत्पादक है? चावल गन्ना आलू तम्बाकू और आलू 17 / 20 उत्तर प्रदेश में लघु एवं मध्यम उपक्रमों को, जिसके द्वारा दीर्घकालीन ऋण उपलब्ध कराया जा है, वह है ? उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास निगम उत्तर प्रदेश वित्तीय निगम उपयुक्त उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम सभी 18 / 20 उत्तर प्रदेश के ब्रजमण्डल का सम्बन्ध इनमें से किस लोकनृत्य से है? नटवरी छोलिया चरकुला जोगिनी 19 / 20 उर्दू को, जिस वर्ष उत्तर प्रदेश की दूसरी आधिकारिक भाषा के रूप में सरकारी मान्यता प्रदान की गई, वह था ? 1999 1987 1989 1991 20 / 20 उत्तर प्रदेश में बौद्ध एवं जैनियों दोनों की प्रसिद्ध तीर्थस्थल है ? सारनाथ कौशाम्बी कुशीनगर देवीपाटन Your score isThe average score is 39% 0% Restart quiz