Haryana-GK-Quiz-13 1 / 20 अक्टूबर 2010 में दिल्ली में हुए 19 वें कॉमनवेल्थ खेलों में हरियाणा के खिलाड़ियों ने कुल कितने पदक जीते? 24 20 30 26 2 / 20 पलवल को जिले का दर्जा किस वर्ष मिला ? 2006 में 2005 में 2008 में 2007 में 3 / 20 अगस्त 2008 में हुए बीजिंग ओलंपिक में हरियाणा के खिलाड़ी विजेन्द्र कुमार ने किस खेल में कांस्य पदक प्राप्त किया था? कुश्ती भारोत्तोलन निशानेबाजी मुक्केबाजी 4 / 20 बल्लभगढ़ नामक नगर प्रदेश के किस जिले के अंतर्गत आता है ? फरीदाबाद करनाल गुरुग्राम रोहतक 5 / 20 हरियाणा के सोनीपत जिले के राई नामक स्थान पर एक खेलकूद स्कूल है, उसका नाम बताइये? जवाहरलाल नेहरू खेलकूद स्कूल मोतीलाल नेहरू खेलकूद स्कूल इन्दिरा गांधी खेलकूद स्कूल राजीव गांधी खेलकूद स्कूल 6 / 20 प्राचीन काल में बहादुरगढ़ नामक नगर किस नाम से जाना जाता था ? शफीराबाद बलरामगढ बहावलगढ़ शरफाबाद 7 / 20 हरियाणा सरकार ने किस वर्ष 10+2+3 शिक्षा प्रणाली लागू की? 1980-81 में 1988-89 में 1985-86 में 1976-77 में 8 / 20 विमुक्त जाति के बच्चों के लिए प्रदेश में किस स्थान पर छात्रावास खोला गया है ? रोहतक गुड़गांव फरीदाबाद जीन्द 9 / 20 प्रदेश में वर्ष 2015-16 तक कितने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय हैं? 43 50 60 30 10 / 20 प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में किस शिक्षा सत्र से कम्प्यूटर शिक्षा एक वैकल्पिक विषय के रूप में शामिल की गई है? 1999-2000 2004-05 2007-08 2001-02 11 / 20 मुग़ल-काल में इस प्रदेश में जनपदों का स्थान किसने लिया था ? गण संघ ने पंचायत ने खापों ने गण-व्यवस्था ने 12 / 20 यमुनानगर के समीप किस स्थान पर महाभारतकालीन पातालेश्वर महादेव मन्दिर स्थित है? सढौरा बूड़िया रादौर जगाधरी 13 / 20 निम्नलिखित में से हरियाणा के किस नगर पर तैमूर ने आक्रमण किया था ? सिरसा हिसार फतेहाबाद सभी पर 14 / 20 पानीपत के समीप किस स्थान को हरियाणा सरकार 'वार-हीरो' मैमोरियल के रूप में विकसित कर रही है? इसराना समालखा मडलौडा काला अम्ब 15 / 20 होडल में भरतपुर के राजा सूरजमल ने निम्नलिखित में से किस चीज का निर्माण करवाया था? तालाब बावड़ी सराय उपरोक्त सभी का 16 / 20 अलवल जिले के गांव मूलवाना में स्थित मीनार किस प्रसिद्ध मुस्लिम शासक के काओल में बनवाई गई थी? बाबर शेरशाह सूरी हुमायुं मुहम्मद तुगलक 17 / 20 1526 ई. में हरियाणा में किस स्थान पर बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच प्रसिद्ध युद्ध हुआ था ? पानीपत जींद रोहतक कुरुक्षेत्र 18 / 20 जिला गुरुग्राम में स्थित सोहना नगर 18 वीं शताब्दी में किसके द्वारा बसाया गया था? राजा सूरजमल द्वारा गजपत सिंह द्वारा राजा सोहनसिंह द्वारा शेरशाह सूरी द्वारा 19 / 20 प्रसिद्ध मुग़ल शासक अकबर के समय में रिवाड़ी का शासक कौन था ? तुलाराम फूलसिंह हेमचन्द्र कर्णसिंह 20 / 20 राव गूजरमल के पुत्र नन्दराम अहीर ने रेवाड़ी के पुराने टाऊन हॉल के समीप स्थित 'राव तेज सिंह तालाब' का निर्माण कब करवाया गया था? सन् 1802से 1805 के बीच सन् 1810से 1815 के बीच सन् 1840से 1845 के बीच सन् 1825से 1830 के बीच Your score isThe average score is 71% 0% Restart quiz