POLITY TEST 78 1 / 20 देश का वह संसदीय निर्वाचन क्षेत्र कौन - सा है, जिसकी सीमाएं 9 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों को स्पर्श करती है ? मालदा (W.B) शहडोल (M.P.) चिक्काबल्लापुर (कर्नाटक) नागौर (राजस्थान) 2 / 20 किस राज्य में लोकसभा में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षण नहीं है ? अरुणाचल प्रदेश जम्मू-कश्मीर गोवा इनमें से सभी 3 / 20 किसी विशेष दिन लोकसभा में अधिकतम कितने तारांकित प्रश्न पूछे जा सकते हैं ? 15 20 25 कोई सीमा नहीं 4 / 20 निम्नलिखित में से कौन - सा राज्य लोकसभा में अनुसूचित जनजातियों के सर्वाधिक प्रतिनिधि निर्वाचित करता है ? आन्ध्र प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश महाराष्ट्र 5 / 20 अविश्वास प्रस्ताव किस सदन में लाया जाता है ? लोकसभा राज्यसभा किसी भी सदन में इनमें से कोई नहीं 6 / 20 निम्नांकित राज्यों में से किसमें अनुसूचित जनजातियों के लिए लोकसभा में स्थान आरक्षित नहीं है ? केरल तथा तमिलनाडु कर्नाटक तथा केरल तमिलनाडु तथा कर्नाटक उपरोक्त सभी 7 / 20 अस्थायी लोकसभाध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) को कौन नियुक्त करता है ? राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति निवर्तमान लोकसभाध्यक्ष निर्वाचन आयोग 8 / 20 लोकसभा की बैठक किस प्रकार समाप्त की जाती है ? विघटन द्वारा सत्रावसान द्वारा स्थगन द्वारा इनमें से सभी द्वारा 9 / 20 राज्यसभा और लोकसभा की समान शक्तियाँ किस क्षेत्र में हैं ? नई अखिल भारतीय सेवाएं गठित करने के विषय में संविधान संशोधन करने के विषय में सरकार हटाने के विषय में कटौती प्रस्ताव प्रस्तुत करने के विषय में 10 / 20 लोकसभा का नेता कौन होता है ? राष्ट्रपति प्रधानमंत्री लोकसभाध्यक्ष इनमें से कोई नहीं 11 / 20 लोकसभा के अध्यक्ष को कौन चुनता है ? राष्ट्रपति लोकसभा के सदस्य लोकसभा के निर्वाचित सदस्य संसद के सदस्य 12 / 20 सामान्यत: 5 वर्ष की समाप्ति के पहले लोकसभा को निम्नलिखित में से किसके द्वारा विघटित किया जा सकता है ? प्रधानमंत्री लोकसभाध्यक्ष प्रधानमंत्री की संस्तुति से राष्ट्रपति उपर्युक्त में से कोई नहीं 13 / 20 कोई वित्तीय बिल प्रस्तावित हो सकता है - केवल राज्यसभा में केवल लोकसभा में एक साथ दोनों सदनों में दोनों सदनों के संयुक्त सत्र में 14 / 20 लोकसभा की सामान्य अवधि बढ़ाई जा सकती है - संसद द्वारा पारित अधिनियम से उच्चतम न्यायालय के आदेश से भारत के राष्ट्रपति के आदेश से भारत के प्रधानमंत्री के आदेश से 15 / 20 लोकसभा चुनाव में कोई प्रत्याशी अपनी जमानत खो देता है यदि उसे प्राप्त न हो सके - 1/5 से कम मत प्राप्त हो 1/7 से कम मत प्राप्त हों 1/6 से कम मत प्राप्त हो इनमें से कोई नहीं 16 / 20 लोकसभा का विघटन कौन कर सकता है ? राष्ट्रपति प्रधानमंत्री लोकसभाध्यक्ष मंत्रिपरिषद 17 / 20 राष्ट्रपति लोकसभा को कार्यकाल पूरा करने के पूर्व भंग कर सकता है - प्रधानमंत्री की सलाह पर उपराष्ट्रपति की सलाह पर लोकसभाध्यक्ष की सलाह पर सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की सलाह पर 18 / 20 सांसद को सुचारू रूप से अपना कार्यकाल चलाने के लिए प्रत्येक महीने कितना कार्यालय भत्ता मिलता है ? 8,000 रु. 10,000 रु. 14,000 रु. 20,000 रु. 19 / 20 लोकसभा को उसके कार्यकाल की समाप्ति के पूर्व भी भंग किया जा सकता है? राष्ट्रपति द्वारा उसकी इच्छानुसार लोकसभाध्यक्ष द्वारा राष्ट्रपति द्वारा मंत्रिपरिषद की सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा लोकसभाध्यक्ष की सलाह पर 20 / 20 लोकसभा सदस्य अपना त्यागपत्र किसको देते हैं ? प्रधानमंत्री को राष्ट्रपति को लोकसभाध्यक्ष को संसदीय मामलों के मंत्री को Your score isThe average score is 62% 0% Restart quiz