POLITY TEST 79 1 / 20 किस वर्ष से भूतपूर्व संसद सदस्यों के लिए पेंशन की व्यवस्था लागू की गई ? 1971 ई. से 1975 ई. से 1976 ई. से 1978 ई. से 2 / 20 लोकसभा सदस्य बनने के लिए योग्यता नहीं है - भारत का नागरिक हो उम्र 30 वर्ष से कम न हो पागल या दिवालिया न हो सरकारी लाभ के पद पर न हो 3 / 20 निम्नलिखित में से किसे लोकसभा का अभिरक्षक कहा जाता है ? प्रधानमंत्री विरोधी दल का नेता शासक दल का मुख्य सचेतक लोकसभाध्यक्ष 4 / 20 लोकसभा के बैठक की अंतिम तिथि तथा दूसरी बैठक की प्रथम तिथि के बीच कितने समय से अधिक का अंतराल नहीं होना चाहिए ? 1 माह 2 माह 3 माह 6 माह 5 / 20 लोकसभा सदस्यों के निर्योग्यता से संबंधित प्रश्नों पर निर्णय कौन करता है ? लोकसभाध्यक्ष प्रधानमंत्री राष्ट्रपति संसदीय मामलों के मंत्री 6 / 20 संसद के सत्र में उपस्थिति रहने और संसदीय समितियों की बैठकों में भाग लेने के लिए सांसद को कितना दैनिक भत्ता मिलता है ? 500 रु. 600 रु. 700 रु. 1000 रु. 7 / 20 लोकसभा के किसी सदस्य की सदस्यता कितने दिनों तक लगातार अनुपस्थित रहने पर समाप्त हो जाती है ? 2 माह 3 माह 6 माह 9 माह 8 / 20 संसद सदस्यों को अधिनियम, 2010 के अनुसार प्रतिमाह वेतन के रूप में कितना रूपया प्राप्त होता है ? 50,000 रु. 10,000 रु. 12,000 रु. 45,000 रु. 9 / 20 आपातकाल के दौरान संसद लोकसभा का कार्यकाल एक बार में कितने समय के लिए बढ़ा सकती है ? 6 माह 1 वर्ष 2 वर्ष 3 वर्ष 10 / 20 किसी भी दशा में आपातकाल की उद्घोषणा प्रवृत्त न रहने के बाद उपर्युक्त अवधि कितने समय से आगे बढ़ायी नहीं जा सकती है ? 1 माह 2 माह 3 माह 6 माह 11 / 20 लोकसभा का कार्यकाल 5 वर्ष से अधिक किस अवस्था में बढ़ाया जा सकता है ? जब युद्ध चल रहा हो जब राष्ट्रीय आपात लागू हो जब राष्ट्रपति अपने विवेक से ऐसा निर्णय ले जब मुख्य निर्वाचन आयुक्त ऐसा निर्णय ले 12 / 20 उचतम न्यायालय की परामर्श आधिकारिता के विषय में निम्नलिखित में से कौन से कथन सही है ? 1. उच्चतम न्यायालय के लिए यह वाध्यकारी है कि वह राष्ट्रपति द्वारा निर्देशित किसी भी मामले में अपना मत व्यक्त करें 2. परामर्शी अधिकारिता शक्ति के अधीन प्राप्त किसी निर्देश पर उच्चतम न्यायालय की पूर्ण पीठ सुनवाई करती है 3. परामर्शी अधिकारिता के अधीन प्राप्त निर्देश पर व्यक्त किया हुआ उच्चतम न्यायालय का मत सरकार पर वाध्यकारी नहीं होता 4. उच्चतम न्यायालय को उसकी परामर्शी अधिकारिता की शक्ति के अधीन एक बार में केवल एक ही निर्देश भेजा जा सकता है नीचे दिये गये कूटों की सहायता से उत्तर का चयन कीजिये - 1 और 2 1 और 3 2 और 3 2 और 4 13 / 20 सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद पर सर्वाधिक लम्बी अवधि तक कौन पदस्थ रहा ? हीरालाल जे. कानिया के. एन. वांचू स. एस. सिकरी व्हाई. वी. चन्द्रचूड़ 14 / 20 वर्ष 1973 में सर्वोच्च न्यायालय के किस मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति के समय प्रथागत वरिष्ठता के सिद्धांत को पहली बार त्यागा गया ? ए. एन. रे एच. एम. बेग पी. एन. भगवती एस. एस. सीकरी 15 / 20 राष्ट्रपति किस स्थिति में अध्यादेश जारी कर सकता है ? आपातकाल में वित्तीय आपातकाल में सदन के अधिवेशन न रहने की स्थिति में लोकसभा के अधिवेशन न रहने की स्थिति में 16 / 20 राष्ट्रपति संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत अध्यादेश जारी कर सकता है ? अनुच्छेद 74 अनुच्छेद 78 अनुच्छेद 123 अनुच्छेद 124 (2) 17 / 20 संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति संघीय मंत्रिपरिषद की सलाह मानने के लिए बाध्य है ? अनुच्छेद 74 अनुच्छेद 85 अनुच्छेद 86 अनुच्छेद 101 18 / 20 भारतीय संविधान के अनुसार भारत के राष्ट्रपति का यह कर्तव्य है कि वे निम्न में से किसको किनको संसद के पटल पर रखवाएं 1. संघ वित आयोग की सिफारिशों को 2. लोक लेखा समिति के प्रतिवेदन को 3. नियंत्रक महालेखा परीक्षक के प्रतिवेदन को 4. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के प्रतिवेदन को निम्न कूटों के आधार पर सही उतर चुनिए 1 2,4 1,3,4 1,2,3,4 19 / 20 संविधान के अनुच्छेद 124 के अंतर्गत राष्ट्रपति निम्नलिखित में से क्या कर सकता है ? सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति नियंत्रक सह लेखा परीक्षक की नियुक्ति 20 / 20 निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रपति का कार्य नहीं है ? लोकसभा का सत्र बुलाना लोकसभा का विघटन करना लोकसभा का सत्रावसान करना किसी सत्र के अंतर्गत लोकसभा की बैठकें आहूत करना Your score isThe average score is 52% 0% Restart quiz