Economics-Quiz-82 1 / 20 गरीबी रेखा के निचे जनसँख्या का न्यूनतम प्रतिशत अंकित है जम्मू और कश्मीर में पंजाब में हरियाणा में गोवा में 2 / 20 वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट किसका वार्षिक प्रकाशन है ? I.B.R.D I.M.F U.N.D.P W.T.O 3 / 20 मानव विकास सूचकांक (HDI) किस अर्थशास्त्री की देन है ? एडम स्मिथ अमर्त्य सेन महबूब - उल -हक कीन्स 4 / 20 कौन -सा सूचकांक भारत में गरीबी की तीव्रता की माप के लिए सबसे उपयुक्त है ? मानव विकास सूचकांक लिंग असमानता सूचकांक मानव गरीबी सूचकांक बहुआवामी गरीबी सूचकांक 5 / 20 नीति आयोग किसके सर्वेक्षणों के आधार पर निर्धनता रेखा के निचे के लोगों का आकलन करता है ? राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन केन्द्रीय सांख्यकी संगठन भारतीय रिजर्व बैंक विश्व बैंक 6 / 20 वर्तमान समय में देश में किस प्रकार की बेरोजगारी की समस्या बहुत गंभीर समस्या बनी हुयी है ? ग्रामीण बेरोजगारी शहरी बेरोजगारी शिक्षित बेरोजगारी खुली बेरोजगारी 7 / 20 वैश्वीकरण (Globalisation) का अर्थ है अर्थवयवस्था का एकीकरण वितीय बाजार का ऐकिकरण घरेलु अर्थवयवस्था का वैश्विक अर्थवयवस्था के साथ एकीकरण अर्थवयवस्था के विभिन्न खंडो का एकीकरण 8 / 20 प्रच्छन्न बेरोजगारी का अर्थ है काम करने के इच्छुक होना और काम न मिलना पुरे वर्ष भर प्रत्येक दिन काम न मिलना विशाल श्रमिक शक्ति को नियोजित करने के लिए पूँजी का अपर्याप्त होना आवश्यकता से अधिक लोगों का कार्यरत होना 9 / 20 राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहाँ अवस्थित है ? हैदराबाद शिमला पटना नई दिल्ली 10 / 20 राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर गरीबी का अनुमान लगाने की लिए नीति आयोग किसके सूत्र का प्रयोग करता है ? डाडेकर एवं रथ बी० एस मिन्हास डी० टी० लाकड़ावाला पि० के० वर्धन 11 / 20 भारत में ग्रामीण क्षेत्रों में कौन सी बेरोजगारी सर्वाधिक पायी जाती है ? मौसमी बेरोजगारी अदृश्य बेरोजगारी उपर्युक्त दोनों इनमे से कोई नहीं 12 / 20 सरंचनात्मक बेरोजगारी का कारण है ? अवस्फीति की अवस्था अपर्याप्त उत्पाद क्षमता भारी उद्योंग की अभिनति कचे माल की कमी 13 / 20 नीति आयोग गरीबी रेखा का निर्धारण पोषण आवश्यकताओं के आधार पर निरधारित करता है | इसके अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में 2400 कैलोरीप्रतिदिन से कम प्राप्तकरने वाले को गरीबी रेखा के निचे माने जाते हैं| नगरीय क्षेत्रों के लिए यह कैलोरी अन्तर्गहण है 2000 कैलोरी 2100 कैलोरी 2300 कैलोरी 2500 कैलोरी 14 / 20 कृषि में बेरोजगारी का स्वरूप देखने को मिलता है ? सरंचनात्मक बेरोजगारी मौसमी बेरोजगारी घर्षणात्मक बेरोजगारी इनमे से सभी 15 / 20 भारत में बेरोजगारी के आंकड़े एकत्रित एवं प्रकाशित करता है नीति आयोग वित्त आयोग एन० एस० एस० ओ० यू० एन० ओ० 16 / 20 भारतीय अर्थवयवस्था का कौन -सा क्षेत्र सफल राष्ट्रीय उत्पाद में सबसे अधिक योगदान है? प्राथमिक क्षेत्र द्वितिक क्षेत्र तृतीयक क्षेत्र सार्वजनिक क्षेत्र 17 / 20 भारत की श्रमशक्ति का लगभग कितना भाग कृषि में लगा हुआ है ? 48 प्रतिशत 50 प्रतिशत 54 प्रतिशत 64 प्रतिशत 18 / 20 आर्थिक विकास के दृष्टिकोण से भारत की गिनती होती है ? पिछड़े राष्ट्र के रूप में विकसित राष्ट्र के रूप में विकाशील राष्ट्र के रूप में अर्द्धविकसित राष्ट्र के रूप में 19 / 20 भारत में अधिकतर बेरोजगारी है तकनीक चक्रीय घर्षणात्मक संरचनात्मक 20 / 20 बंद अर्थवयवस्था (Closed economy) वह अर्थवयवस्था है जिसमे मुद्रास्फीति पूर्णतया नियंत्रित होती है घाटे की वित्त वयवस्था होती है केवल निर्यात होता है न तो निर्यात होता है , न आयत होता है Your score isThe average score is 56% 0% Restart quiz