आर्थिक प्रभाव 1 / 79 भारत के आर्थिक इतिहास पर पहली प्रसिद्ध पुस्तक का लेखक कौन था? सुरेन्द्रनाथ बनर्जी रमेशचन्द्र दत्त एनी बेसेन्ट दादाभाई नौरोजी 2 / 79 प्रथम ट्रेड अधिनियम कब पारित हुआ? 1918 ई. में 1926 ई. में 1930 ई. में 1920 ई. में 3 / 79 निम्नलिखित राष्ट्रवादियों में से उनका नाम लिखिए जो योजनात्मक आर्थिक विकास के आधार पर राष्ट्र निर्माण के पक्षधर थे। वे एक अभियन्ता भी थे? एम. विश्वेश्वरैया के.टी. शाह मेघनाद साहा वी.के. आर.वी. राव 4 / 79 भारतवर्ष में आधुनिक उद्योगों के तिथिक्रम में सर्वप्रथम कौन-सा उद्योग आता है? काफी चाय नील जूट 5 / 79 बंगाल में अकाल का कारण क्या था सरकार द्वारा वस्तुओं का न भेजना पर्याप्त वर्षा का न होना उक्त में कोई नहीं भूमि का क्षरण 6 / 79 अंग्रेजी शासन काल में भारत का कौन-सा क्षेत्र अफीम उत्पादन हेतु प्रसिद्ध था? असम दक्षिण भारत बिहार गुजरात 7 / 79 अठारहवीं शताब्दी में निम्नलिखित में से कौन तांबे एवं पीतल उद्योग के लिए प्रसिद्ध थे? बनारस , आगरा और लखनऊ अहमदाबाद, दिल्ली और नासिक बनारस , पूना और नासिक बम्बई, कलकत्ता और पूना 8 / 79 भारत के हथकरघा उद्योग पर अंग्रेजों द्वारा पहला गंभीर प्रहार क्या था? कच्चे कपास के निर्यात के कारण कपास की कमी होना नील और अफीम जैसी नकदी फसलों का कपास उत्पादन क्षेत्र में प्रविष्ट होना करधों पर शुल्क लगाया जाना बुनकरों का निर्देशित मूल्य पर अपनी वस्तु बेचने के लिए बाध्य होना 9 / 79 पहली बार भारतवर्ष की औसत प्रति व्यक्ति आय का सांख्यिकीय अनुमान प्रस्तुत करने वाला कौन था? रमेशचन्द्र दत्त फीरोजशाह मेहता गोपालकृष्ण गोखले दादाभाई नौरोजी 10 / 79 भारत में ब्रिटिश शासन के अंतर्गत ग्रामीण ऋणग्रस्तता की क्रमिक वृद्धि का कारण था? सिंचाई सुविधाओं के विकास का अभाव भूमि जोत का विखण्डन, नगदी फसलों का चलन सभी कुटीर उद्योगों का पतन 11 / 79 रेलवे को राजकीय नियंत्रण में लाने की बात सर्वप्रथम किसने की? विलियम एकवर्थ लार्ड डलहौजी वारेन हेस्टिंग लार्ड कार्नवालिस 12 / 79 पुर्तगालियों ने भारतीय व्यापार और उद्योग को प्रथमत: कैसे प्रभावित किया? मालाबार तट पर बन्दरगाहों के बीच व्यापार तथा भारतीय तटों से फारसी तटों के बीच व्यापार पर एकाधिपत्य स्थापित कर अरबों को निष्कासित कर भारत की स्थानीय शक्तियों को घोड़ों के निर्यात के दामों को निर्देशित कर गुजरात और कालीकट को जहाजों के निर्माण या सशस्त्र नौकाओं के संचालन से रोक कर दोनों प्रकार से 13 / 79 निम्नलिखित में से किसने भारत के अंग्रेजी उपनिवेशी नियंत्रण की आलोचना में अन-ब्रिटिश’ पदावली का उपयोग किया था? दादाभाई नौरोजी बदरुद्दीन तैयबजी फिरोजशाह मेहता आनन्द मोहन बोस 14 / 79 निम्नलिखित में से कौन , भारत में उपनिवेशवाद का/के आर्धिक आलोचक था/थे? 1. दादाभाई नौरोजी 2. जी. सुब्रमण्यम अय्यर 3. आर.सी. दत्त नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए। केवल 2 और 3 1, 2 और 3 केवल 1 केवल 1 और 2 15 / 79 औपनिवेशिक भारत के आर्थिक इतिहास को किसने निम्न चार चरणों में विभाजित किया था? (1) व्यापारिक पूंजीवाद (2) मुक्त व्यापार पूँजीवाद (3) औद्योगिक पूँजीवाद (4) वित्तीय पँजीवाद कार्ल माक्र्स आर.सी. दत्त दादा भाई नौरोजी महादेव गोविन्द रानाडे 16 / 79 ब्रिटिश राज्य में भारत में भयानक गरीबी का कारण निम्नलिखित में से क्या नहीं था? भारत में विदेशी पूँजी का लगना कृषि उत्पादन और देशी उद्योगों का क्षरण आधुनिक उद्योगों का अपर्याप्त विकास ऊँची कर दरें 17 / 79 बंगाल जूट श्रमिक संघ द्वारा आयोजित पहली व्यापक हड़ताल कब हुई? 1919 1911 1931 1922 18 / 79 औपनिवेशिक अर्थव्यवस्था के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है? ब्रिटिश की मौजूदगी से देशी पूंजीवादी में अवरोध आया अबंधता से देशी पूंजीवाद को सक्रिय रूप से बढ़ावा मिला रेलवे के निर्माण से पहले बॉम्बे के भीतरी प्रदेश में प्रवेश करना कठिन था पूर्वी भारत में “श्वेत सामूहिक एकाधिकार (व्हाइट कलेक्टिव मोनोपली)” सबसे पहले आया तथा सर्वाधिक सृदृढ़ बना रहा 19 / 79 1. भिलाई इस्पात संयंत्र के निर्माण में USSR ने सहायता की। 2. बोकारो इस्पात संयंत्र के निर्माण में अंग्रेजों ने सहायता की। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/ हैं? केवल 2 न तो 1 और न ही 2 केवल 1 1 और 2 दोनों 20 / 79 1881 ई. का प्रथम फैक्ट्री अधिनियम मुख्यत: किससे सम्बन्धित था? वयस्क पुरुष मजदूर स्त्री मजदूर दुर्घटना की स्थिति में मजदूरों की क्षतिपूर्ति बाल मजदूर 21 / 79 भारत में प्रथम रेल लाइन का निर्माण किन नगरों के बीच हुआ था? दिल्ली और आगरा बम्बई और थाणे हावड़ा और सीरामपुर मद्रास और गुन्टूर 22 / 79 उन्नीसवीं शताब्दी में अंग्रेज भारत से ब्रिटिश निम्नलिखित में से किस वस्तु का निर्यात करते थे? कपास का कोयले का इस्पात का ऊनी वस्त्र का 23 / 79 किसने यह विचार व्यक्त किया था कि भारत में ब्रिटिश आर्थिक नीति घिनौनी है? बी.जी. तिलक कार्ल माक्र्स दादाभाई नौरोजी एडम स्मिथ 24 / 79 ब्रिटिश शासन के दौरान भारत में उद्योगों का कोई स्वतंत्र विकास नहीं हुआ। इसका कारण था? विदेशी पूँजी की कमी धनिक वर्ग द्वारा भू-सम्पत्ति में निवेश करने को तरजीह दिया जाना प्राकृतिक संसाधनों की कमी भारी उद्योगों का अभाव 25 / 79 1881 का फैक्ट्री एक्ट निम्नांकित दृष्टि से पारित किया गया था? श्रमिकों को मजूदर संघ बनाने की अनुमति देना किसी भी फैक्ट्री में 7 वर्ष से कम आयु के बच्चों के नियोजन पर रोक लगाना महिला कर्मियों के काम के घंटों को कम करना औद्योगिक श्रमिकों की मजदूरी नियत करना 26 / 79 भारत की पहली रेलवे लाइन किन स्थानों के बीच तथा कब चली? बम्बई – पूना के बीच , 1853 ई. में बम्बई – थाणे के बीच , 1853 ई. में कोई नहीं दिल्ली – आगरा के बीच 1854 ई. में 27 / 79 निम्नलिखित में से कौन से भारत में कंपनी सरकार के राजस्व के प्रमुख दोत थे? 1. भू राजस्व 2. नमक और अफीम व्यापार का एकाधिकार 3. मालभाड़ा 4. रूपान्तरण ऋणपत्र 5. साइर (अर्थात् सीमा शुल्क, पथकर , उत्पादन शुल्क इत्यादि) 2, 3 एवं 4 1, 3 एवं 5 1, 2 एवं 5 1, 2 एवं 3 28 / 79 वह प्रथम भारतीय कौन था जिसने आर्थिक निकासी के सिद्वान्त की ब्रिटिश पार्लियामेन्ट के हाउस ऑफ कामन्स में भसना की थी? मोहम्मद अली जिन्ना श्यामजी कृष्ण वर्मा गोपाल कृष्ण गोखले दादा भाई नौरोजी 29 / 79 19वीं शताब्दी के अन्त में कौन-सा प्रमुख उद्योग भारतीय पूंजीवादियों के हाथ में था? सूती वस्त्र खनन जूट लौह एवं इस्पात 30 / 79 “दस्तक” शब्द से तात्पर्य है विद्रोह शुल्कमुक्त व्यापार बन्दरगाह बाजार 31 / 79 दादाभाई नौरोजी ने किस लेख के माध्यम से लोगों का ध्यान ‘धन निष्कासन सिद्वान्त की ओर खींचा ? इंग्लैंड्स डेब्ट टू इण्डिया एट्रोसिटीज ऑफ ब्रिटिशर्स इकोनॉमिक हिस्ट्री ऑफ इण्डिया इकोनॉमिक पॉवर्टी 32 / 79 निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन ब्रिटिश आर्धिक नीतियों का प्रभाव नहीं था? कृषि की दुर्दशा कुटीर उद्योगों का पतन भारतीय सैनिकों का विद्रोह रेल का विस्तार 33 / 79 भारत में प्रथम रेलवे लाइन किस ब्रिटिश गवर्नर के समय बिछाई गई थी? लार्ड लिटन लार्ड डलहौजी लार्ड वेलेजली लार्ड कर्जन 34 / 79 18वीं सदी में बंगाल में वध EOT-उद्योग के पतन के लिए उत्तरदायी कारण था? कच्चे माल की अनुपलब्धता ब्रिटेन को निर्यात करने वाले माल पर उच्च तट कर कारीगरों की अनुपलब्धता उत्पादन की गुणवत्ता में कमी 35 / 79 1813 से पहले ब्रिटिश द्वारा निम्नलिखित में से कौन सा उपाय भारतीयों का आर्थिक रूप से शोषण करने के लिए नहीं अपनाया गया? भारतीय व्यापारियों का किसी भी तरीके से प्रतियोगिता से निष्कासन जहाँ भी संभव हो , कच्चे माल के व्यापार पर एकाधिकार करना और उन्हें ऊँची दरों पर बेचना मुक्त व्यापार नीति भारतीय कारीगरों को नियत मात्रा में और नियत कीमत पर गुणवत्ता के उत्पाद उत्पादित करने के लिए बाध्य करना 36 / 79 दादाभाई नौरोजी द्वारा प्रतिपादित ‘अपवाह सिद्वान्त’ की सही परिभाषा नीचे के किस कथन में आती है? देश के संसाधनों का उपयोग ब्रिटेन के हित में किया जा रहा था। साम्राज्यवादी शक्ति के संरक्षण में ब्रिटिश उद्योगपतियों को भारत में निवेश के अवसर दिये जाते थे। भारत की राष्ट्रीय संपदा का एक भाग अथवा कुल वार्षिक उत्पाद ब्रिटेन को निर्यात कर दिया जाता था जिसके लिए भारत को कोई वास्तविक प्रतिफल नहीं मिलता था। भारत में ब्रिटिश सामान का आयात किया जाता था और यों देश को दिन प्रतिदिन अधिकाधिक गरीब बनाया जाता था। 37 / 79 आरम्भ में यूरोपीय व्यापारियों की रुचि किसमें थे? अफीम मसाले नील सिल्क 38 / 79 अंग्रेजी आर्थिक नीति को किसने “औपनिवेशिक अर्थनीति’ की संज्ञा दी? जवाहरलाल नेहरू सरदार वल्लभ भाई पटेल महात्मा गाँधी मदन मोहन मालवीय 39 / 79 निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: दादा भाई नौरोजी की भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन को सर्वाधिक प्रभावी देन थी कि 1. उन्होंने इस बात को अभिव्यक्त किया कि ब्रिटेन , भारत का आर्थिक शोषण कर रहा है 2. उन्होंने प्राचीन भारतीय ग्रंथों की व्याख्या की और भारतीयों में आत्म-विश्वास जगाया। 3. उन्होंने सभी सामाजिक बुराइयों के निराकरण की आवश्यकता पर सर्वोपरि जोर दिया उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? केवल 1 और 3 केवल 2 और 3 केवल 1 1, 2 और 3 40 / 79 निम्नलिखित में से कौन सा भारत में अंग्रेजी भू-राजस्व नीति का परिणाम नहीं था? जमींदारी का विस्तार किसानों पर बढ़ता हुआ ऋण भार हस्तशिल्प उद्योगों का नाश किसानों की बढ़ती हुई गरीबी 41 / 79 डच व्यापारी निम्न में क्या भारत से खरीदकर मसालों के बदले ईस्ट इंडीज में बेचा करते थे? सूती वस्त्र अफीम साल्टपीटर नील 42 / 79 सत्रहवीं शताब्दी में इंग्लिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी के निर्यात व्यापार में कौन-सी वस्तु प्रमुख थी? चीनी अफीम मसाले सूती वस्त्र 43 / 79 ब्रिटिश राज्यकाल में महाजनी वर्ग के विकास का क्या प्रमुख कारण था? कृषि के लिए पूँजी की आवश्यकता किसानों से अधिक भूराजस्व की माँग लोगों का खर्चीला स्वभाव प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसलों की बरबादी 44 / 79 प्रथम कपड़ा मिल बंबई में किस वर्ष खोली गई? 1854 1866 1853 1879 45 / 79 किसने ब्रिटिश उपनिवेशवाद को तीन क्रमिक चरणों, यथा मुक्त व्यापार, वाणिज्यिक पूँजीवाद एवं वित्तीय साम्राज्यवाद के रूप में वर्गीकृत किया है? एम.जी. रानाडे कार्ल माक्र्स आर.सी. दत्त दादाभाई नौरोजी 46 / 79 हिटले कमीशन का सम्बन्ध था? सिविल सेवा के पुनर्गठन से सार्वजनिक स्वास्थ्य से श्रम से शिक्षा से 47 / 79 निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा उनके नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए: कथन (A): ब्रिटिश काल में सामान्यत: भारत का व्यापार संतुलन अनुकूल था। कारण (R): धन की निकासी का स्वरूप अप्रतिफलित निर्यात था। (A) तथा (R) दोनों सहीं हैं परन्तु (R) (A) की सही व्याख्या नहीं (A) सही है , पर (R) गलत है। (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R) (A) की सही व्याख्या है। (A) गलत है , पर (R) सही है। 48 / 79 1918 में भारतीय उद्योग आयोग के सदस्य के रूप में किसने अपनी रिपोर्ट अलग से प्रस्तुत की थी? मदन मोहन मालवीय मोतीलाल नेहरू एम.आर. जयकर सी.आर. दास 49 / 79 उन्नीसवीं शताब्दी में भारत सरकार की आय का सबसे प्रमुख साधन क्या था? आयात शुल्क आबकारी राजस्व अफीम राजस्व भू-राजस्व 50 / 79 अठारहवीं शताब्दी के पूर्वार्द्ध में बंगाल से निर्यात होने वाली सबसे महत्वपूर्ण वस्तुएँ क्या थीं? ताँबा , इस्पात , नमक, कच्चा रेशम घोड़े, नमक , चीनी , रेशम कपास , चीनी, जूट , ताँबा शोरा , कच्चा रेशम , चीनी, अफीम 51 / 79 किस कम्पनी ने सर्वप्रथम भारत में रेल सेवा प्रारम्भ की? ग्रेट इण्डियन पेनिनसुलर रेलवे मद्रास रेलवे अवध तिरहुत रेलवे ईस्टर्न रेलवे 52 / 79 ब्रिटिश भारत में रेलवे की उपयोगिता पर किसने कहा था, “ब्रिटिश भारत में रेलवे की कोई उपयोगिता नहीं है, यह दूसरे की पत्नी को अलंकृत करने जैसा है। दादाभाई नौरोजी डी. ई. वाचा जी. बी. जोशी बालगंगाधर तिलक 53 / 79 ड्रेन ऑफ वेल्थ के सिद्धान्त को किसने दिया? मोती लाल नेहरू तिलक दादा भाई नौरोजी गाँधी जी 54 / 79 भारत में ‘धन निकासी के सिद्धान्त का प्रतिपादक कौन था? दादा भाई नौरोजी एस.एन. बनर्जी आर. सी. दत्त हेनरी काटन 55 / 79 भारत में उपनिवेशी काल में हिटले आयोग का उद्देश्य था? और आगे राजनीतिक सुधारों के लिए भारत की क्षमता का पुनरीक्षण भारत में वित्तीय सुधारों के लिए योजना को तैयार करना श्रमिकों की मौजूदा परिस्थितियों पर सिफारिशें प्रस्तुत करना भारत में प्रशासनिक सेवाओं के लिए विस्तृत पद्वति विकसित करना 56 / 79 आर्थिक निष्कासन के सिद्धान्त का प्रतिपादन किया? दादाभाई नौरोजी मदनमोहन मालवीय आर.सी. दत्त सुरेन्द्र नाथ बनर्जी 57 / 79 अंग्रेजों की आर्थिक नीति का परिणाम क्या हुआ? विदेशी आर्थिक शक्तियों ने भारतीय कृषि पर प्रभाव डाला। भारतीय कुटीर उद्योग को हानि हुई। भारतीय व्यापार के स्वरूप में बदलाव आया। सभी कथन सही हैं। 58 / 79 भारत में स्थापित होने वाला पहला वाणिज्यिक बैंक कौन सा था? बैंक ऑफ बॉम्बे यूनियन बैंक बैंक ऑफ मद्रास बैंक ऑफ कलकत्ता 59 / 79 भारत में सर्वाधिक पूँजी निवेश किस क्षेत्र/क्षेत्रों में हुआ? रेलवे बैंकिंग, बीमा तथा जहाजरानी में चाय, कॉफी और नील में सूती कपड़ों में जूट मिलों में 60 / 79 प्रथम वाणिज्यिक बैंक कहाँ था दिल्ली बॉम्बे मद्रास कलकत्ता 61 / 79 निम्नलिखित में से किन दो स्थानों के बीच सर्वप्रथम रेलवे मार्ग का निर्माण हुआ था? अहमदाबाद एवं सूरत कलकत्ता एवं रानीगंज बीकानेर एवं जोधपुर मद्रास एवं अर्काट 62 / 79 निम्नलिखित में से किस समाचार पत्र ने कहा था कि “भारत में रेल का विकास एक हथकड़ी है? सहचर मदोवृत्त दैनिक-ओ-समाचार चन्द्रिका इन्दु प्रकाश 63 / 79 ब्रिटिश राज्य के समय में भारत के आर्थिक दोहन के सिद्वान्त’ को सर्वप्रथम किसने प्रकट किया? राजा राममोहन रॉय सुरेन्द्रनाथ बनर्जी दादाभाई नौरोजी रमेशचन्द्र दत्त 64 / 79 बम्बई मिल हैड्स एसोसियेशन की स्थापना किसने की? वी. पी. वाडिया एन. एम. जोशी एन. एम. लोखण्डे शिन्दे 65 / 79 निम्नलिखित में से ब्रिटिश सरकार की नीतियों के फलस्वरूप भारतीय कृषक वर्ग की निर्धनता का कौन-सा प्रमुख कारण था? सिंचाई के उन्नत साधनों को सुलभ कराने में उदासीन होना कृषक वर्ग के लिए सस्ते बीज और उर्वरक का प्रबन्ध करने में असफल होना ब्रिटिश शासन के अधिकतम काल में कृषक वर्ग पर अधिक भूमि कर लगाना भू-अभिजात्य वर्ग का सृजन करना 66 / 79 भारत में जब रेलमार्ग पहली बार प्रचलित हुए उनका प्रमुख उद्देश्य था? वाणिज्य एवं व्यापार की सुविधा प्रदान करना कृषि वाले क्षेत्रों को बाजार से जोड़ना सैनिक संचार को अधिक अच्छा और अधिक गतिमान बनाना सस्ता यात्री परिवहन प्रदान करना 67 / 79 1908 में बम्बई में श्रमिक संघ द्वारा आयोजित हड़ताल का प्रमुख कारण क्या था? महात्मा गाँधी की गिरफ्तारी सुभाषचन्द्र का भारत से भाग जाना कोई नहीं तिलक की गिरफ्तारी 68 / 79 भारत में विदेशी पूंजी निवेश का प्रारम्भ निम्नलिखित में से किस उद्योग में हुआ? रेलवे जलयान-निर्माण कोयला जूट 69 / 79 निम्नलिखित में से कौन दादाभाई नौरोजी के उत्सारण सिद्वान्त (Drain theory) में विश्वास नहीं करता था? आर. सी. दत्त एम. जी. रानाडे बाल गंगाधर तिलक सर सैयद अहमद खान 70 / 79 ‘धन निकासी के सिद्वान्त’ का प्रमुख प्रतिपादक कौन था? एनी बेसेन्ट महात्मा गाँधी दादा भाई नौरोजी एम.जी. रानाडे 71 / 79 निम्नांकित कथनों में से कौन सही नहीं है? ब्रिटिश काल में भारत कच्चे माल का पूर्तिकर्ता था। ब्रिटिश काल में भारत विनिर्मित माल का पूर्तिकर्ता था। ब्रिटिश काल में भारतीय अर्थव्यवस्था गतिहीन रही। भारत 1947 तक ब्रिटेन का उपनिवेश था। 72 / 79 निम्नलिखित में से कौन ‘पावर्टी एण्ड अन-ब्रिटिश रूल इन इण्डिया’ का लेखक है? महात्मा गांधी आर.सी. दत्त दादाभाई नौरोजी हेनरी कॉटन 73 / 79 भारत से इंग्लैण्ड के लिए धन का निष्कासन किसके बाद आरम्भ हुआ? स्थायी भूमि बन्दोबस्त के बाद मैसूर विजय के बाद दीवानी प्रदान करने के बाद मीर कासिम को हटाने के बाद 74 / 79 अंग्रेजी राज के समय भारत के आर्थिक पतन के लिए निम्नलिखित में से कौनसा कारण सही नहीं है? सामुद्रिक शक्ति के अभाव के कारण पार-सामुद्रिक बाजार नहीं प्राप्त होना दुर्बल श्रेणी संगठन के कारण देशी उद्योगों का असुरक्षित रहना भारत में औद्योगिक उद्यमियों के वर्ग का नहीं होना भारतीयों में योग्यता और तकनीकी कुशलता की कमी 75 / 79 दादाभाई नौरोजी द्वारा उनकी कृति ‘पावर्टी ऐण्ड अनब्रिटिश रूल इन इंडिया’ में प्रस्तुत किये गये ‘अपवहन सिद्वान्त’ शब्द को निम्नलिखित कथनों में से कौन सा एक, समुचित रूप से परिभाषित करता है? कि ब्रिटिश उद्योगपतियों को साम्राज्यिक शक्ति के संरक्षण के अधीन भारत में निवेश करने के अवसर दिये जा रहे थे कि भारत के संसाधनों का ब्रिटेन के हित में उपयोग किया जा रहा था कि ब्रिटिश वस्तुएं भारत में आयातित की जा रही थीं जिससे देश दिनों-दिन अधिकाधिक गरीब होता जा रहा था कि भारत की राष्ट्रीय सम्पत्ति या कुल वार्षिक उत्पाद का एक हिस्सा ब्रिटेन को निर्यात किया जा रहा था जिसके लिये भारत को कोई महत्वपूर्ण प्रतिफल नहीं मिलता था 76 / 79 परवर्ती उन्नीसवीं शताब्दी में कौन-सा प्रमुख उद्योग भारतीय पूंजीपतियों के हाथ में था? वस्त्र उद्योग जूट उद्योग लौह एवं स्टील उद्योग खनन उद्योग 77 / 79 बंगाल से अंग्रेज निर्यात करते थे चीनी ये सभी नमक रेशम 78 / 79 भारतीय दुर्भिक्ष संहिता, 1883 का निर्माण निम्नलिखित में से किस आयोग द्वारा किया गया था? स्ट्रेची आयोग हंटर आयोग इन्डिगो आयोग हार्टोग आयोग 79 / 79 शब्द ‘इम्पीरियल प्रेफरेन्स’ का प्रयोग किया जाता था भारतीय रियासतों के राजाओं पर ब्रिटिश पॉलिटिकल एजेन्टों को दी जा रही तरजीह के लिए ब्रिटिश हित के लिए किए जा रहे भारतीय हित के दमन के लिए भारत में ब्रिटिश आयातों पर दी गई विशेष रियायतों के लिए ब्रिटिश नागरिकों द्वारा किये जा रहे प्रजातीय भेदभाव के लिए Your score isThe average score is 44% 0% Restart quiz