इस प्रश्न में दो वक्तव्य हैं।एक को कथन (अ) तथा दूसरे को (R) कहा गया है। इन दोनों वक्तव्यों का सावधानीपूर्वक परीक्षण कर इस प्रश्नांश का उत्तर नीचे दिए गये कूट की सहायता से चुनिए-
कथन (A): 1916 ई0 में मौलाना मोहम्मद अली तथा अबुल कलाम आजाद ने विधान परिषद् से त्यागपत्र दे दिया था।
कारण (R): विधान परिषद् के सभी भारतीय सदस्यों के विरोध के बावजूद सरकार ने रौलेट एक्ट को पारित कर दिया था।