मुद्रा और बैंकिंग 1 1 / 60 निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही है? अच्छी मुद्रा बुरी मुद्रा को प्रचलन से बाहर कर देती हैं। कुछ भी कहा नहीं जा सकता हैं। बुरी मुद्रा अच्छी मुद्रा को प्रचलन से बाहर कर देती हैं। बुरी मुद्रा और अच्छी मुद्रा एक साथ प्रचलन में नहीं रह सकती हैं। 2 / 60 निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है? मुद्रा एक अच्छा सेवक है। मुद्रा एक अच्छा मालिक एवं अच्छा सेवक है। मुद्रा एक अच्छा मालिक है किन्तु खराब सेवक है। मुद्रा एक अच्छी सेवक है किन्तु खराब मालिक भी है। 3 / 60 कुछ भी कहा नहीं जा सकता हैं। बैंकों द्वारा वनों का विकास बैंक द्वारा पर्यावरण अनुकूल परियोजना पर वित्त पोषण इनमें से कोई नहीं बैंक द्वारा सिंचाई परियोजना पर वित्त पोषण 4 / 60 उपचारत्मक वित्त …………… द्वारा दिया जाता है? राष्ट्रीय विकास परिषद भारतीय स्टेट बैंक नाबार्ड भारतीय रिजर्व बैंक 5 / 60 त्वरित प्रवास की प्रवृत्ति जिस मुद्रा में होती है उसे कहते है। सुलभ मुद्रा दुर्लभ मुद्रा हॉट मुद्रा स्वर्ण मुद्रा 6 / 60 दुर्लभ (हार्ड करेंसी) मुद्रा है? वह मुद्रा जिस तक पहुँच आसान हो। वह मुद्रा जिसकी पहुँच बहुत कठिन हो। वह मुद्रा जिसका भुगतान स्वर्ण के लिए किया गया हो। वह मुद्रा जिसका भुगतान ऋण के लिए किया गया हो। 7 / 60 आई. डी. बी. आई. का गठन कब हुआ था? जुलाई, 1962 जुलाई, 1968 जुलाई, 1966 जुलाई, 1964 8 / 60 एक रुपये के कागजी मुद्रा पर किसके हस्ताक्षर होते है? वित्त सचिव वित्त मंत्री भारतीय रिजर्व बैंक के गर्वनर इनमें से कोई नही 9 / 60 ब्याज की दर किसके द्वारा निर्धारित की जाती है? वाणिज्यिक बैंक भारतीय रिजर्व बैंक पूँजी निवेश पर प्राप्त प्रतिफल की दर द्वारा तरलता अधिमान 10 / 60 इनमें से कौन चलायमान मुद्रा (हॉट मनी) है। जी. डी. आर. प्रत्यक्ष विदेशी निवेश एफ. आई. आई. ए. डी. आर 11 / 60 निम्न में से कौन-सा बैंक अपने शुरूआती समय में शाही बैंक (इम्पीरियल बैंक) के नाम से जाना जाता था? यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया भारतीय स्टेट बैंक पंजाब नैशनल बैंक भारतीय रिजर्व बैंक 12 / 60 भारतीय रिजर्व बैंक का वित्तीय वर्ष है? अप्रैल-मार्च जनवरी-दिसम्बर अगस्त-जुलाई जुलाई-जून 13 / 60 दशमलव मुद्रा पद्धति कब शुरू की गई? 1955 1958 1957 1956 14 / 60 नाबार्ड किस क्षेत्र के विकास से संबंधित है? कृषि और ग्रामीण क्षेत्र भारी उद्योग बैंकिंग क्षेत्र इनमें से कोई नही 15 / 60 ग्रामीण बैंकों पर कार्यकारी समूह के सुझावों के परिणामस्वरूप किस वर्ष 5 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को प्रारंभिक रूप से स्थापित किया गया? 1973 1975 1974 1975 16 / 60 किसी बैंक को नुकसान से बचाने का सबसे अच्छा तरीका है? सुदृढ़ संपार्श्विक स्वीकार करना केवल लघु अवधि के लिए ऋण देना बैंक द्वारा परिचित ग्राहक को ही ऋण देना बैंक द्वारा केवल अपने पुराने ग्राहकों को ही ऋण देना 17 / 60 किस वर्ष भारतीय रिजर्व बैंक को राष्ट्रीयकृत किया गया? 1947 1948 1949 1950 18 / 60 नकद आरक्षित अनुपात और खुला बाजार परिसंचालन ……….. के साधन है। राजकोषीय नीति मौद्रिक नीति बजट नीति व्यापार नीति 19 / 60 भारतीय रिजर्व बैंक निम्न में से किस राज्य के लिए कार्य सम्पादन नहीं करता है? पंजाब असम जम्मू-कश्मीर नागालैंण्ड 20 / 60 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का प्रयोजक बैंक कौन है? राष्ट्रीयकृत वाणिज्यिक बैंक स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया भारत सरका भारतीय रिजर्व बैंक 21 / 60 वैधानिक मुद्रा ……… से संबंद्ध है। कागजी मुद्रा ड्रॉफ्ट चेक विनिमय पत्र 22 / 60 इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण होने के बाद वह किस नाम से जाना जाता है? रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया इण्डियन ओवरसीज बैंक यूनाइटेड बैंक ऑफ इण्डिया स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया 23 / 60 इनमें से कौन-से भारतीय बैंक ने पहली बार भारत में 1,00,000 करोड़ रुपये के बाजार पूँजीकरण के आंकडे को छुआ है? आई. सी. आई. सी. आई. एच. डी. एफ. सी. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पंजाब नेशनल बैंक 24 / 60 इनमें से कौन-सा बैंक औद्योगिक ऋणों के लिए शीर्ष बैैंक हैं? आई. डी. बी. आई. रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया नाबार्ड आई. सी. आई. सी. आई. 25 / 60 भारतीय रिजर्व बैंक कागजी मुद्रा …………. के अन्तर्गत जारी करती हैं? निश्चित न्यूनतम आरक्षित मान पद्धति अधिकतम प्रत्यामी पद्धति निश्चित प्रत्यामी पद्धति आनुपातिक आरक्षित मान पद्धति 26 / 60 इण्डियन बैंक की किस देश में सबसे अधिक शाखाएँ है? श्रीलंका संयुक्त राज्य अमेरिका इंग्लैंड बांग्लादेश 27 / 60 ब्याज दर नीति ………. का एक अंश है? व्यापार नीति मौद्रिक नीति प्रत्यक्ष नियंत्रण राजकोषीय नीति 28 / 60 ई-बैंकिंग में ‘ई’ किसको निरूपित करता है? विस्तृत पर्यावरण इलेक्ट्रॉनिक आर्थिक 29 / 60 वर्तमान मौद्रिक पद्धति …….. पर आधारित है। परिवर्तनीय मुद्रा प्रणाली आनुपातिक आरक्षित पद्धति न्यूनतम आरक्षित मान पद्धति स्वर्ण आरक्षित पद्धति 30 / 60 निम्न में से कौन-सी समिति बैंकिंग सुधार से जुड़ी हुयी है? एल. सी. गुप्ता समिति चक्रवर्ती समिति नरसिम्हन समिति केलकर समिति 31 / 60 रिजर्व बैंक में वाणिज्यिक बैंकों द्वारा जमा कराये गये न्यूनतम से अधिकतम राशि को कहते हैं? आधिक्य आरक्षित इनमें से कोई नही आरक्षित जमा नगद जमा 32 / 60 सस्ती मुद्रा (चीप मनी) से अभिप्राय है? कम ब्याज दर आय का निम्न स्तर जीवन का निम्न स्तर बचत का निम्न स्तर 33 / 60 बैंक ग्राहकों को अपने चालू खाता अधिशेष से अधिक राशि निकासी करने की अनुमति को …………. कहा जाता है? व्यक्तिगत ऋण ओवरड्राफ्ट साधारण ऋण विनिमय पत्रों पर छूट 34 / 60 किस वर्ष चौदह बैंकों का एक साथ राष्ट्रीयकृत किया गया? 1968 1971 1967 1969 35 / 60 इनमें से कौन-से बाजार में मुद्रा आपूर्ति के आँकलन की पद्धति नहीं है? मुक्त बाजार नीति बैंक दर नकद आरक्षित अनुपात सीमांत आवश्यकता में बदलाव 36 / 60 मंहगी मुद्रा का अर्थ है? मंदी मुद्रास्फीति न्यूनतम ब्याज दर अधिकतम ब्याज दर 37 / 60 इनमें से कौन-सा सरकारी संगठन नहीं है? आई. सी. आई. सी. आई. राष्ट्रीय रेजिडेन्स बैंक सिडबी नाबार्ड 38 / 60 स्वर्ण बुलियन मानक …………….. से संबद्ध है? स्वर्ण के मुफ्त सिक्कों से स्वर्ण को मूल्य के रूप में प्रयोग करने से स्वर्ण के आयात निर्यात पर कोई प्रतिबंध नही स्वर्ण सिक्कों का विधि के तहत अबाध रूप से स्वीकृति। 39 / 60 बैंक दर एक ऐसी ब्याज दर है? जिस पर जनता वाणिज्यिक बैंकों से धन उधार लेते है। जिस पर जनता रिजर्व बैंक से उधार लेती है। जिस पर वाणिज्यिक बैंक रिजर्व बैंक से उधार लेते है। जिस पर वाणिज्यिक बैंक जनता से उधार लेते है। 40 / 60 भुगतान संतुलन में लगातार घाटा जारी रहने की वजह से मुद्रा के विनिमय दर में जो गिरावट आती है उसे ………… कहते हैं। दुर्लभ मुद्रा अधिशेष मुद्रा कठोर मुद्रा सुलभ मुद्रा 41 / 60 बैंकिंग संव्यवहार में प्रयुक्त होने वाला ई. सी. एस. से क्या आशय है? अतिरिक्त नकद स्थिति विनिमय निष्पादन मानक इलेक्ट्रॉनिक निष्पादन सेवा अतिरिक्त ऋण पर्यवेक्षक 42 / 60 कीन्स के अनुसार, मुद्रा की माँग ………… होती है। अनुमानात्मक उद्देश्य हेतु संव्यवहार उद्देश्य हेतु निवारक उद्देश्य हेतु सभी 43 / 60 अगर केन्द्रीय बैंक, मुद्रा की आपूर्ति में वृद्धि करना चाहती है और ऋण लागत को कम करना चाहती है तो उसे क्या करना चाहिए? रियायत के दरो में बढ़ोतरी सरकारी प्रतिभूतियों का विक्रय नकद आरक्षित अनुपात में कम सभी 44 / 60 भारत का सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक है? इण्डियन ओवरसीज बैंक भारतीय स्टेट बैंक बैंक ऑफ इण्डिय सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 45 / 60 इनमें से कौन-सा औद्योगिक क्षेत्र के लिए वित्त संस्थान नहीं है? नाबार्ड (NABARD) एस. एफ. सी. (SFC) यू. टी. आई. आई. सी. आई. एसी. आई. 46 / 60 रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के इलेक्ट्रॉनिक संचार नेटवर्क का नाम क्या है? आर. बी. आई. एन ई. टी. आर. बी. आई. एस. ए. टी बोल्ट आर. बी. आई. डी. ओ. टी. 47 / 60 वह बैंक जमा जिसे बिना किसी अग्रिम सूचना के वापस निकाला जा सकता है उसे ………. कहा जाता है। परिवर्तनीय जमा खाताधारी जमा माँग जमा सावधि जमा 48 / 60 इनमें से कौन-सा बैंक लघु उद्योगों की सहायता के लिए बनाया गया है? आई. डी. बी. आई. सिड्बी नाबार्ड आई. एफ. सी. आई. 49 / 60 निम्न में से कौन-सा भारत में मुद्रा की आपूर्ति के बारे में सही है? जनता के पास स्थित कुल मुद्रा तथा बैंकों में जमा कुल मुद्रा बराबर हैं। बैंकों में जमा मुद्राओं की मात्रा जनता के पास स्थित कुल मुद्रा की मात्रा से अधिक हैं। जनता के पास स्थित मुद्रा, बैंकों की कुल मुद्रा से अधिक हैं। जनता के पास स्थित मुद्रा विनिमय योग्य नहीं हैं। 50 / 60 इनमें से कौन-सा एक वैकल्पिक मुद्रा का उदाहरण हैं? बंधपत्र कागजी मुद्रा सिक्का चेक 51 / 60 न्यूनतम आरक्षित व्यवस्था के तहत कागजी मुद्रा जारी करने की एकमात्र संस्था होने के नाते भारतीय रिजर्व बैंक को ………….. कीमत की कुल परिसंपत्ति रखना आवश्यक है? 115 करोड़ 85 करोड़ 200 करोड़ 210 करोड़ 52 / 60 सरकार द्वारा लिए गए ऋण पर ब्याज का भुगतान ………… किया जाता है, उसे कहते है। अंतरिम ऋण रियायती बजट घाटे का वित्त प्रबंधन कर्ज भुगतान 53 / 60 वाणिज्यिक बैंकों द्वारा रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित न्यूनतम वैधानिक मुद्रा से अधिक आरक्षित मुद्रा रखने को कहा जाता है? क्षणिक आरक्षित जमा आरक्षित अधिक्य आरक्षित नगदी आरक्षित 54 / 60 एक अनुसूचित बैंक को ………… में शामिल किया जाता है। भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम की द्वितीय अनुसूची इनमें से कोई नहीं। संविधान के I अनुसूची बैंकिंग विनियमन अधिनियम की II अनुसूची 55 / 60 वित्तीय प्रणाली पर गठित नरसिम्हन समिति नें किसके गठन के लिए प्रस्ताव दिया? बैंकिंग तंत्र की तीन स्तरीय संरचना बैंकिंग तंत्र की चार स्तरीय संरचना सर्वोच्च संस्था द्वारा एकीकृत नियंत्रण बैंकिंग तंत्र की द्वि-स्तरीय संरचना 56 / 60 निम्न में से कौन-सा सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है? दक्षिण भारत बैंक एच. एस. बी. सी. बैंक बैंक ऑफ पंजाब सिंडिकेट बैंक 57 / 60 बैंक चेकों का प्रसंस्करण किया जाता है? पी.एम.आर ओ.एम.आर. एम.आई.सी.आर. ओ.सी.आर 58 / 60 अर्थव्यवस्था में केन्द्रीय बैंक का निम्न में से कौन-सा कार्य नहीं है। सरकारी व्यय को नियंत्रित करना विदेशी विनिमय का विनियमन बैंकों का बैंकर के रूप में कार्य करना मौद्रिक नीति को नियंत्रित करना 59 / 60 भारत के सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों में बचत जमा पर ब्याज दर किसके द्वारा निर्धारित की जाती है? वित्त आयोग भारतीय रिजर्व बैंक वित्त मंत्री भारतीय सहकारी बैंक 60 / 60 समानांतर अथवा काले धन की अर्थव्यवस्था क्या प्रभाव डालती है? उत्पादक निवेश में वृद्धि सुनिश्चित करती है। अर्थव्यवस्था को अधिक प्रतिस्पर्धी बनाती है। मौद्रिक नीति के प्रभाव को कम करती है। आय और धन का बेहतर वितरण सुनिश्चित करती है। Your score isThe average score is 52% 0% Restart quiz मुद्रा और बैंकिंग 2 1 / 60 वर्तमान समय में भारतीय कागजी मुद्रा को कितने मूल्यवर्गों में मुद्रित किया जाता है? 7 9 6 8 2 / 60 . व्यापारी बैंकिंग एक संस्था है जो ………. को वित्त प्रदान करती है। घरेलू थोक बाजार =अंतर्राष्ट्रीय सहायता एजेंसिया घरेलू खुदरा बाजारों का देशों के बीच अंतर्राष्ट्रीय व्यापार 3 / 60 नकद आरक्षित अनुपात जितना कम होगा बैंको द्वारा ऋण देने का गुजांइश होगी? कमजोर सूक्ष्म अधिकतम न्यूनतम 4 / 60 आर. बी. आई. द्वारा मुद्रा जारी करने और निगरानी करने की व्यवस्था निम्न में से किसके अन्तर्गत सुनिश्चित की गयी है? न्यूनतम आरक्षित मान पद्धति निश्चित आरक्षित अनुपात अस्थिर आरक्षित अनुपात आनुपातिक आरक्षित अनुपात 5 / 60 वाणिज्यिक बैंक निम्न मे से किस प्राथमिक क्षेत्र को ऋण देता है? भारी उद्योग आपात की स्थिति में राज्य सरकार विदेशी कम्पनी कृषि, लघु उद्योग 6 / 60 भारतीय रिजर्व बैंक? कृषि को सीधे तौर पर वित्त प्रदान करता है। कृषि को वित्त प्रदान नहीं करता है। प्राथमिक सहकारी समितियाँ को वित्त प्रदान करता है। राज्य सहकारी बैंक को वित्त प्रदान करता है। 7 / 60 इनमें से कौन-सा राजकोषीय नीति का उपकरण नहीं है? लोक ऋण (Public debt) कराधन (Taxation) साख नियंत्रण (Credit rationing) सार्वजनिक व्यय (Public expenditure) 8 / 60 इनमें से कौन अंतिम ऋण दाता है? आई. डी. बी. आई. आर. बी. आई. नाबार्ड स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 9 / 60 निम्न में से किस ग्रामीण बैंकों का नाम एक नदी के नाम पर रखा गया है? थार अंचलिक ग्रामीण बैंक अरावली क्षेत्रीय बैंक वर्धा ग्रामीण बैंक प्रथमा बैंक 10 / 60 भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी महात्मा गाँधी के क्रम वाले कागजी मुद्रा में से किस कागजी मुद्रा पर परिस्थितिकी का आंकन है? 100 रुपये 5 रुपये 50 रुपये 500 रुपये 11 / 60 ’’खुला बाजार परिसंचालन’’ क्या हैं? विदेशी संस्थागत निवेशक द्वारा शेयरों की बिक्री उत्कृष्ट प्रतिभूतियों का सरकार द्वारा बिक्री सेबी के पंजीकृत दलालों की गतिविधियों भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रतिभूतियों की बिक्री 12 / 60 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का स्वामित्व किसके पास होता है? राज्य सरकार केन्द्रीय सरकार सभी संयुक्त रूप से। प्रायोजक बैंक 13 / 60 इनमें से कौन-सा प्राथमिक ऋण दर में कमी का परिणाम नहीं है? उपभोक्ता उत्पाद की मांग में कम बचत दर में कमी बैंक ऋण में वृद्धि उत्पादकता में कमी 14 / 60 मध्यवर्ती अवधि का ऋण कितने समय के लिए दिया जाता है? 1 वर्ष – 2 वर्ष 1 वर्ष – 3 वर्ष 15 माह – 3 वर्ष 15 माह – 4 वर्ष 15 / 60 ‘‘स्मार्ट मुद्रा’’ शब्द किसके लिए प्रयोग किया जाता है? इंटरनेट बैंकिंग ई-बैंकिंग जनता की नकद क्रेडिट कार्ड 16 / 60 मुद्रा ……… का एक उदाहरण है। सामाजिक पूँजी (Social capital) कंक्रीट पूँजी (concrete capital) कार्यशील पूँजी (Floating capital) विफल पूँजी (Sunk capital) 17 / 60 निम्न में से कौन-सा भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति के अन्तर्गत नहीं आता है? स्वर्ण में लेन-देन प्रतिभूतियों में व्यापार वाणिज्यिक बैंकों को उधार देना शेयरों की खरीद और बिक्री 18 / 60 रिजर्व बैंक का प्रतीक चिन्ह क्या है? ताड़ के वृक्ष के आगे बाघ अशोक स्तम्भ का शीर्ष रक्षात्मक अवस्था में बैठा एक कुत्ता धन की थैली के साथ कुबेर 19 / 60 भारतीय रिजर्व बैंक को किस वर्ष राष्ट्रीयकृत किया गया था? 1949 1939 1959 1969 20 / 60 संकीर्ण मुद्रा से क्या आशय है? प्रचलन में मुद्रा का योग और बैंकों में माँग जमा M1 मुद्रा का योग और सावधि जमा जनता में प्रचलित मुद्रा का योग और बैंक द्वारा धारित नकद आरक्षित प्रवर्तकों को छोड़कर सभी धारकों द्वारा आयोजित स्टॉक का बाजार मूल्य 21 / 60 CRR का पूर्ण रूप क्या होता है? नकद वापसी आरक्षण नकद आरक्षित अनुपात नकद वापसी अनुपाद नकद आय अनुपात 22 / 60 वाणिज्यिक बैंक साख का सृजन करती है? अपनी प्रतिभूति के आधार पर अपनी परिसम्पत्ति और प्रतिभूति के आधार पर अपनी परिसम्पत्ति के आधार पर अपनी कुल जमा के आधार पर 23 / 60 2 रुपये और उससे ऊपर मूल्य के कागजी मुद्रा का नियंत्रण का उत्तरदायित्व किसके पास है? सभी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया भारत सरकार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 24 / 60 बैंक दर में कटौती से साख की उपलब्धता पर क्या प्रभाव पड़ता है? साख की मात्रा बढ़ जायेगी साख की मात्रा में कमी हो जायेगी साख की मात्रा नहीं बढ़ेगी इनमें से कोई नहीं 25 / 60 भारत में मौद्रिक नीति किसके द्वारा प्रतिपादित की जाती है। भारतीय रिजर्व बैंक वित्त मंत्रालय सेबी कंपनी विधि बोर्ड 26 / 60 व्यापार इकाई के लिए ………. दीर्घकालिक ऋण का मुख्य स्त्रोत है। जनता को शेयर और बंधपत्र का विक्रय सरकार से ऋण सार्वजनिक और वित्तीय संस्थानों से जमा बैंकों से उधार लेना 27 / 60 नकद आरक्षित अनुपात उपकरण है? कर नीति राजकोषीय नीति मौद्रिक नीति कृषि नीति 28 / 60 इनमें से कौन-सा मौद्रिक नीति का उपकरण नहीं हैं। रेपो दर (Repo rape) साख नियंत्रण (Credit Rationing) नैतिक दबाव (Moral suasion) लोक ऋण (public dept) 29 / 60 बैंक मुद्रा का संबंध है? स्वर्ण वुलियन से कागजी मुद्रा से सिक्का चेक से 30 / 60 वाणिज्यिक बैंक जिस दर पर रिजर्व बैंक से लघु अवधि के लिए ऋण लेते हैं उसे ………… कहा जाता है। रेपो दर रिवर्स रेपो दर बैंक दर नकद आरक्षित अनुपात 31 / 60 इनमें से कौन-सा माँग-पत्र के बारे में सही नहीं है? यह एक परक्रम्य प्रपत्र (Negotiable instument) है। यह एक बैंकर चेक है। इसे बैंक द्वारा जारी किया जाता है। निधि की कमी के कारण इसे नकारा जा सकता है। 32 / 60 मौद्रिक नीति का मुख्य उद्देश्य क्या हैं। अर्थव्यवस्था से भ्रष्टाचार को बाहर करना। सरकारी कर राजस्व में वृद्धि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में सुधार मूल्य स्थिरता के साथ आर्थिक विकास को बढ़ावा देना 33 / 60 लाभ का नवाचार सिद्धांत किसके द्वारा सम्पादित किया गया? मार्शल क्लार्क जॉन रॉबिन्सन शुम्पीटर 34 / 60 वैकल्पिक मुद्रा का उदाहरण है? कागजी मुद्रा बांड सिक्का चेक 35 / 60 बैंक में लोकपाल की क्या भूमिका होती है? बैंको के लिए नई योजनाओं का सुझाव देना बैंकों द्वारा लागू या कार्यन्वित गरीबी-उन्मूलन कार्यक्रम की निगरानी करना ग्राहकों की शिकायतों का तेजी से निवारण एवं गुणवत्ता उपलब्ध कराना शाखा के आंतरिक कार्य की जाँच करना 36 / 60 भारत में बैंक दर किसके द्वारा निर्धारित की जाती है? भारतीय रिजर्व बैंक भारत का वित्तमंत्री स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया भारत का राष्ट्रपति 37 / 60 भारत में मौद्रिक नीति का प्रतिपादन किसके द्वारा किया जाता है? भारतीय औद्योगिक वित्तीय निगम भारतीय औद्योगिक विकास बैंक केन्द्रीय सरकार भारतीय रिजर्व बैंक 38 / 60 निम्न में से कौन-सा एक मुद्रा का कार्य नहीं है? मूल्य का संग्रह मूल्य का स्थानांतरण मूल्य स्थिरीकरण मूल्य माप 39 / 60 1 रुपये के कागजी मुद्रा पर किसका हस्ताक्षर होता है? भारत सरकार भारत के वित्त सचिव भारत का मुख्य न्यायाधीश भारत के प्रधानमंत्री 40 / 60 भारत में क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों का नियामक है? एच. सी. एल. सेबी इंफोसिस भारतीय रिजर्व बैंक 41 / 60 रिजर्व बैंक जिस दर पर वाणिज्यिक बैंक से उधार लेता है उसे ……….. कहा जाता है? बैंक रेट सांविधिक तरलता अनुपात रेपो रेट रिवर्स रेपो रेट 42 / 60 इनमें से कौन-सा भारतीय बैंक नहीं है। एच. डी. एफ. सी. एच. एस. बी. सी. एक्सिस बैंक आई. सी. आई. सी. आई. 43 / 60 वैधानिक मुद्रा है? विधि द्वारा व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए स्वीकृत नही सरकार द्वारा स्वीकृत नही केवल सरकार द्वारा स्वीकृत विधि के अनुसार सरकार और जनता द्वारा स्वीकृत 44 / 60 भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय कहाँ है? दिल्ली मुम्बई कानपुर नासिक 45 / 60 निम्न में से किस बैंक को हाल ही में यूनिवर्सल बैंक के रूप में परिवर्तित किया गया है? बैंक ऑफ बड़ौदा केनरा बैंक सहकारी बैंक आई. डी. बी. आई. 46 / 60 भारत में वाणिज्यिक बैंकिंग तंत्र किस रूप में कार्य करती हैं? मिश्रित बैंकिंग इनमें से कोई नहीं शाखा बैंकिंग यूिनट बैंकिंग 47 / 60 प्रमुख वाणिज्यिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण एक साथ किस वर्ष किया गया? 1947 1956 1980 1969 48 / 60 एक उच्च सांवधिक तरलता अनुपात हैं। बैंको की ऋण देने की क्षमता में कमी। राज्य को धन उपलब्ध कराना बैंकों की ताकत बढ़ाना नकद आपूर्ति में वृद्धि करता है। 49 / 60 निम्न में किस अधिनियम/नीति के तहत बी. आई. एफ. आर. का गठन किया गया है? रुग्ण औद्योगिक कम्पनी अधिनियम एम. आर. टी. पी. अधिनियम औद्योगिक नीति- 1980 कम्पनी अधिनियम 50 / 60 ग्रेशम लॉ संबंधित है? घाटे का वित्त पोषण उपभोग और मांग आपूर्ति और मांग मुद्रा का प्रचलन 51 / 60 इनमें से कौन-सा संस्था भारत में अंतिम ऋण दाता के रूप में कार्य करता है? मुद्रा मुद्रण प्रेस वित्त मंत्रालय ट्रेजरी भारतीय रिजर्व बैंक 52 / 60 नाबार्ड की मुख्य भूमिका क्या हैं? राज्य के सहकारी बैंक को सावधि ऋण देना। सभी पुर्नवितीय संस्थानों के रूप में कार्य करना। राज्य सरकार को शेयर पूँजी में अंशदान के लिए सहायता 53 / 60 सिडबी का पूर्ण रूप है? भारत का सूक्ष्म औद्योगिक डिजाइन बैंक छोटे नवाचार विकास बैंक संस्थान छोटे उद्योग विकास बैंक संस्थान भारत का सूक्ष्म औद्योगिक विकास बैंक 54 / 60 अगर केन्द्रीय बैंक मुद्रा आपूर्ति में वृद्धि को प्रोत्साहित तथा ऋण की लागत को कम करना चाहता है तो उसे? नकद आरक्षित अनुपात कम करना चाहिए। सभी सरकारी प्रतिभूतियों का विक्रय करना चाहिए। छूट दर को बढ़ाना चाहिए। 55 / 60 इनमें से कौन-सा उत्पादन फलन (function) को दर्शाने का एक वैकल्पिक साधन है? समान लागत (Isoquant) औसत उत्पाद (Average Protuct) दीर्घ अवधि (The long run) अल्प अवधि (The short run) 56 / 60 किस राष्ट्रीयकृत बैंक का पहचान चिह्न चमकता हुआ सितारा है? बैंक ऑफ इण्डिया सिंडीकेट बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा इण्डियन बैंक 57 / 60 न्यून ब्याज दर नीति को ………….. के नाम से भी जाना जाता हैं? आय निर्माण नीति सस्ती मुद्रा नीति निवेश नीति महंगी मुद्रा नीति 58 / 60 मोबाइल के माध्यम से मुद्रा के हस्तांतरण को क्या कहा जाता है? आई. एम. पी. एस. ए. टी. एम. आई. एफ. एस. सी. आई. एफ. एस. 59 / 60 निम्न में से कौन-सा पद बैंकिंग से संबंधित नहीं है। निवल प्रभावी विनिमय दर (NEER) सांविधिक जमा (Fixed deposit) सांविधिक तरलता अनुपात (SLR) नकद आरक्षित अनुपात (CRR) 60 / 60 जिस बाजार में मुद्राओं का ऋण के रूप में लेन-देन किया जाता है उस बाजार को क्या कहते हैं? संस्थागत बाजार आरक्षित बाजार विनिमय बाजार मुद्रा बाजार Your score isThe average score is 50% 0% Restart quiz