30 May 2024 Current Affairs Quiz 1 / 25 हाल ही में विजय खंकूजा को किस देश में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है? इनमें से कोई नहीं कैमरून वियतनाम लीबिया 2 / 25 हाल ही में एक सीजन में सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉलर कौन बने हैं? अब्देरज्जाक हमदल्लाह क्रिस्टियानो रोनाल्डो लियोनल मैसी इनमें से कोई नहीं 3 / 25 हाल ही में किस कंपनी ने गौरव बनर्जी को भारत का नया CEO नियुक्त किया है? Samsung इनमें से कोई नहीं Sony LG 4 / 25 हाल ही में किस भारतीय शांतिरक्षक को यूएन मिलिट्री जेंडर एडवोकेट ऑफ़ द ईयर अवार्ड मिला है? RM विशाखा इनमें से कोई नहीं पायल कपाडिया राधिका सेन 5 / 25 हाल ही में किस भारतीय पर्वतारोही ने एक सीजन में दो बार माउंट एवरेस्ट फतह किया है? इनमें से कोई नहीं सत्यदीप गुप्ता पूर्णिमा श्रेष्ठ कामी रीता शेरपा 6 / 25 सीईटी, आईआईटी ___________ को गैर-अंतर्वेधी वोल्टेज मापने वाले उपकरण का आविष्कार करने के लिए पेटेंट मिला। कानपुर बंबई मद्रास दिल्ली 7 / 25 हाल ही में कौन 77वीं विश्व स्वास्थ्य सभा के अध्यक्ष नियुक्त किए गये हैं? विजय सिन्हा प्रमोद गर्ग इनमें से कोई नहीं अपूर्व चंद्रा 8 / 25 हाल ही में भारत ने किस देश को 01 मिलियन डॉलर की सहायता भेजी है ? यूक्रेन फिलिस्तीन इनमें से कोई नहीं पापुआ न्यू गिनी 9 / 25 फिलीपीन प्रतिनिधि सभा द्वारा पारित नए तलाक विधेयक के प्रमुख प्रावधान क्या हैं? सभी यह मनोवैज्ञानिक अक्षमता और घरेलू दुर्व्यवहार जैसे आधारों पर "पूर्ण तलाक" की अनुमति देता है तलाक को अंतिम रूप देने से पहले 60 दिनों की अनिवार्य कूलिंग-ऑफ अवधि की आवश्यकता होती है यह वैध विदेशी तलाक के आदेशों को मान्यता प्रदान करता है 10 / 25 ओडोक्लेडियम सह्याद्रिकम की खोज कहां की गई थी? अन्नामलाई हिल्स कोल्लम में कुंभावुरुट्टी वन नीलगिरि पहाड़ियाँ अगस्त्यमलाई बायोस्फीयर रिजर्व 11 / 25 हाल ही में Goldman Sachs ने 2024 के लिए भारत की GDP कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ? 6.7% 7.1% 7.4% इनमें से कोई नहीं 12 / 25 हाल ही में किसने पृथ्वी के ध्रुवों का अध्ययन करने के लिए लघु जलवायु उपग्रह प्रक्षेपित किया है? NASA SpaceX ISRO इनमें से कोई नहीं 13 / 25 किस दिन को चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि के रूप में मनाया जाता है? 22 मई 27 मई 29 मई 20 मई 14 / 25 हाल ही में भारतीय सेना ने हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस के लिए किसके साथ समझौता किया है? इनमें से कोई नहीं I0CL BPCL अडानी ग्रीन 15 / 25 2024 के अंतर्राष्ट्रीय संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिक दिवस का विषय क्या है? भविष्य के लिए उपयुक्त, साथ मिलकर बेहतर निर्माण शांति के लिए नवाचार एकजुटता में शक्ति एकता के माध्यम से शांति 16 / 25 77वें विश्व स्वास्थ्य सभा (WHA) आयोजन की समिति A का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है? टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस अपूर्व चंद्रा हर्षवर्धन डॉ. मनसुख मंडाविया 17 / 25 हाल ही में साइबर सुरक्षित भारत पहल के अंतर्गत 44वां CISO प्रशिक्षण कार्यक्रम कहाँ आयोजित हुआ है ? बेंगलुरु इनमें से कोई नहीं गुरुग्राम नई दिल्ली 18 / 25 आउटलुक प्लैनेट सस्टेनेबिलिटी समिट एंड अवार्ड्स 2024 में आरईसी ने कौन सा पुरस्कार जीता? हरित ऊर्जा चैंपियन पुरस्कार स्थिरता नेता पुरस्कार वर्ष की सर्वश्रेष्ठ अक्षय ऊर्जा कंपनी स्थिरता चैंपियन - संपादक की पसंद पुरस्कार 19 / 25 हाल ही में संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया है? 27 मई 28 मई 18 मई 29 मई 20 / 25 हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने किस देश की कंपनी रोसनेफ्ट के साथ समझौता किया है ? रूस जापान अमेरिका इनमें से कोई नहीं 21 / 25 प्रवाह पोर्टल आवेदकों को यह सुविधा देता है? सभी उनके आवेदनों की स्थिति पर नज़र रखें और निगरानी रखें आरबीआई से समय पर निर्णय प्राप्त करना आवेदन ऑनलाइन जमा करें 22 / 25 मध्य प्रदेश में गेल का 10 मेगावाट का ग्रीन हाइड्रोजन संयंत्र कहां स्थित है? नागदा सीहोर विजयपुर इटारसी 23 / 25 नॉरवेस्टर्स का अध्ययन करने के लिए भारत का पहला अनुसंधान परीक्षण स्थल किस राज्य में तैयार हो रहा है? बिहार ओडिशा झारखंड कोलकाता 24 / 25 हाल ही में किसे अप्रैल 2024 का ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ चुना गया है ? इनमें से कोई नही मुहम्मद वसीम हेली मैथ्यूज दोनों 25 / 25 हाल ही में एशियाई पंजा कुश्ती चैंपियनशिप में भारत ने कितने पदक जीते हैं? पांच चार इनमें से कोई नहीं सात Your score isThe average score is 71% 0% Restart quiz