14 August 2024 Current Affairs Quiz 1 / 26 ट्राई ने स्पैम काल करने वाले गैर पंजीकृत संस्थाओं को कनेक्शन काटने के साथ उन्हे कितने समस के लिए काली सूची में डालने का र्निदेश दिया है? 1 साल 6 महीने 2 साल 3 महीने 2 / 26 भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) द्वारा दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) से प्राप्त 1,600 मेगावाट की ताप विद्युत परियोजना झारखंड में कहां स्थापित की जाएगी? धनबाद जिला कोडरमा जिला बोकारो जिला रांची जिला 3 / 26 15 अगस्त 2024 को कौन सा स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा? 76 वां 75 वां 74वां 78 वां 4 / 26 हाल ही में भारत और किस देश ने मुनाल उपग्रह' के प्रक्षेपण के लिए समझौता किया है? इंडोनेशिया इनमें से कोई नहीं भूटान नेपाल 5 / 26 वक्फ बिल पर गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के अध्यक्ष किसे बनाया गया है? भानू प्रताप सिंह अंबिका शर्मा जंगदंबिका पाल जगदंबां सींह गर्जर 6 / 26 28 अगस्त से शुरू होने वाले भारतीय पैरालिंपिक समिति के प्रमुख कौन है? एमसी मैरीकॉम अभिनव बिंद्रा पीटी उषा देवेंद्र झारिया 7 / 26 हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका में भारत के नए राजदूत के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है? (अगस्त 2024) हर्षवर्धन श्रृंगला तरनजीत सिंह संधू विनय मोहन क्वात्रा आलोक श्रीवास्तव 8 / 26 हाल ही में पहली वैश्विक महिला कबड्डी लीग कहाँ शुरू होगी ? इनमें से कोई नहीं हरियाणा राजस्थान गुजरात 9 / 26 जुलाई 2024 के लिए ICC प्लेयर्स ऑफ द मंथ के रूप में किसे घोषित किया गया? गस एटकिंसन (पुरुष) और चमारी अटापट्टू (महिला) बाबर आज़म (पुरुष) और एलीस पेरी (महिला) बेन स्टोक्स (पुरुष) और सोफी एक्लेस्टोन (महिला) विराट कोहली (पुरुष) और स्मृति मंधाना (महिला) 10 / 26 हाल ही में किस देश ने नागरिक उपयोग के लिए डिज़ाइन किए गए अपने सबसे बड़े मानव रहित मालवाहक विमान का परीक्षण किया? संयुक्त राज्य अमेरिका जापान जर्मनी चीन 11 / 26 एलआईसी द्वारा शुरू की गई कौन सी बीमा योजना मृत्यु की स्थिति में बीमाधारक के परिवार को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है और यह विशेष रूप से ऑनलाइन उपलब्ध है? जीवन आनंद युवा बीमा योजना जीवन लाभ डिजी टर्म इंश्योरेंस प्लान 12 / 26 निम्नलिखित में से कौन सा कथन भारतीय तटरक्षक बल के संबंध में गलत है? तटरक्षक मुख्यालय (CGHQ) चेन्नई में स्थित है। यह औपचारिक रूप से 1978 में तटरक्षक अधिनियम, 1978 द्वारा भारत के एक स्वतंत्र सशस्त्र बल के रूप में स्थापित किया गया था। यह रक्षा मंत्रालय के अधीन कार्य करता है। संगठन का नेतृत्व महानिदेशक भारतीय तटरक्षक बल (DGICG) द्वारा किया जाता है। 13 / 26 रवांडा की राजधानी और मुद्रा क्या है? येरेवन, रवांडा, दिनार बाकू, पीसो किगाली, रवांडा फ्रैंक (RWF) मिन्स्क, ड्राम 14 / 26 हाल ही में सैयद रेफात अहमद ने किस देश के 25वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है? मालदीव बांग्लादेश इनमें से कोई नहीं पाकिस्तान 15 / 26 हाल ही में श्रीजेश ने अंतराष्ट्रीय खेल से संन्यास ली ले लिया है, वे कीस खेल के खिलाड़ी है? फुटबॉल हॉकी बैडमिंटन टेनिस 16 / 26 क्षमता निर्माण आयोग (CBC) द्वारा किस क्षेत्र के प्रचार और सुविधा के लिए संस्थानों को “उत्कृष्ट” 3-स्टार रेटिंग प्रदान की जाती है? सूचान प्रौद्योगिकी एमएसएमई स्थायी कृषि हरित ऊर्जा 17 / 26 हाल ही में 10वां द्विपक्षीय 'मित्र शक्ति' सैन्य अभ्यास कहाँ शुरू हुआ है ? म्यांमार इनमें से कोई नहीं मालदीव श्रीलंका 18 / 26 हाल ही में शोधकर्ताओं ने कहाँ ब्रह्मयोनि पहाड़ी पर मधुमेह रोधी जड़ी बूटी की खोज की है? इनमें से कोई नहीं हरिद्वार श्रीनगर गया 19 / 26 हाल ही में किसने 'भारत दलहन संगोष्ठी 2024' की मेजबानी की है ? पुणे भोपाल नई दिल्ली पटना 20 / 26 हाल ही में पॉल कागामे में चौथे कार्यकाल के रूप में किस देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है? रवांडा सूडान इथियोपिया इनमें से कोई नहीं 21 / 26 टॉम डेली ने हाल ही में 2024 पेरिस ओलंपिक के बाद डाइविंग से संन्यास ले लिया है। वह किस देश से हैं? ऑस्ट्रेलिया ग्रेट ब्रिटेन कनाडा संयुक्त राज्य अमेरिका 22 / 26 हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में जोखिम अनुपालन और तनावग्रस्त परिसंपत्ति समाधान समूह (एसएआरजी) के प्रभारी प्रबंध निदेशक का पद किसने संभाला है? (अगस्त 2024) आलोक चौधरी गजेन्द्र सिंह राणा राणा आशुतोष कुमार सिंह सीएस सेट्टी 23 / 26 हाल ही में भारत और किस देश ने 1000 सिविल सेवा अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए समझौता किया है ? सिंगापुर श्रीलंका मालदीव इनमें से कोई नहीं 24 / 26 हाल ही में किस हाईकोर्ट के 75 साल पूरे हुए हैं? इनमें से कोई नहीं इलाहाबाद हाईकोर्ट पटना हाईकोर्ट राजस्थान हाईकोर्ट 25 / 26 निम्न में से जी-4 देशों में कौन सा देश शामिल नहीं है? ब्राजील, जर्मनी, जपान, भारत, अमेरिका जर्मनी जपान ब्राजील अमेरिका 26 / 26 हाल ही में सांस्कृतिक उत्सव 'कशुर रिवाज' कहाँ संपन्न हुआ है ? उत्तराखंड इनमें से कोई नहीं हिमाचल प्रदेश जम्मू कश्मीर Your score isThe average score is 48% 0% Restart quiz