15 August 2024 Current Affairs Quiz 1 / 26 हाल ही में BCL (विग क्रिकेट लीग) ने दीर्घकालिक प्रसारण के लिए किसके साथ समझौता किया है? स्टार स्पोर्ट्स प्रसार भारती इनमें से कोई नहीं जिओ सिनेमा 2 / 26 किस भारतीय कंपनी को 2024 के लिए "फोर्ब्स क्लाउड 100 सूची" में शामिल होने वाली एकमात्र भारतीय कंपनी के रूप में मान्यता दी गई है? रेजरपे PAYTM ज़ोमैटो PHONEPE 3 / 26 भारत ने आशियान देशों के कितने छात्रों को कृषि से जुड़े क्षेत्रों में मास्टर डिग्री के लिए प्रतिवर्ष फेलोशिप देने की घोषणा की है? 121 25 50 101 4 / 26 हाल ही में थईलैंड के पीएम को नैतिकता के उल्लंघन पर कोर्ट ने पद से हटा दिया है, उस पीएम का क्या नाम है? रावसी थाविसिन मेंगचुल थाविसिन श्रेथा थाविसिन अश्री थाविसिन 5 / 26 किस बैंक ने उच्च-निवल-मूल्य वाले व्यक्तियों के लिए अल्ट्रा-प्रीमियम "प्राइमस" क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है? आईसीआईसीआई बैंक एक्सिस बैंक एचडीएफसी बैंक भारतीय स्टेट बैंक 6 / 26 भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद और पैनेसिया बायोटेक ने भारत में डेंगू की वैक्सीन के लिए पहली बार तीसरे चरण की क्लीनिकल ट्रायल शुरू किया है, उस वैक्सीन का क्या नाम है? डेंगीआल डेंगू सर्वनाश डेंगू कोरो डेंगू नील 7 / 26 आरबीआई का डेलिगेट पेमेंट सिस्टम यूपीआई से जुड़ने जा रहा है, इसके क्या लाभ है? सभी सुरक्षित लेन देन भुगतान सहजता भुगतान सीमा 8 / 26 आईफोन बनाने वाली कंपनी फाक्सकान के चेयरमैन नेरेंद्र मोदी से मिले, उनका नाम क्या है? यांग्स क्यांग यंग लियू चींग लियू लीयों सरेना 9 / 26 हाल ही में किसे ईडी का निदेशक नियुक्त किया गया है? परवेज असरफ राहुल नवीन अजय भल्ला गोविंद मोहन 10 / 26 विंग कमांडर वर्नोन डेसमंड कीन को उनकी असाधारण वीरता और साहस के लिए किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया? शौर्य चक्र परमवीर चक्र कीर्ति चक्र अशोक चक्र 11 / 26 हाल ही में वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एल एंटरटेनमेंट समिट 2024 का आयोजन कहाँ होगा? गोवा महाराष्ट्र गुजरात कोई नहीं 12 / 26 केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह द्वारा किस नीति के तहत "अमृत ज्ञान कोष" और "संकाय विकास" पोर्टल लॉन्च किए गए? प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम मिशन कर्मयोगी प्रधानमंत्री रोज़गार प्रोत्साहन योजना एमजीएनआरईजीए 13 / 26 हाल ही में किस देश ने सबसे बड़े कार्गो ड्रोन का परीक्षण किया है? रूस चीन कोई नहीं जापान 14 / 26 हाल ही में किसने भारत मंडपम से हर घर तिरंगा बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है? नरेंद्र मोदी इनमें से कोई नहीं जगदीप धनखड अमित शाह 15 / 26 हाल ही में विश्व अंगदान दिवस कब मनाया गया है? 11 अगस्त 12 अगस्त 13 अगस्त कोई नहीं 16 / 26 हाल ही में भारत ने एमएसएमई क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए किस देश के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं? संयुक्त राज्य अमेरिका यूनाइटेड किंगडम जर्मनी जापान 17 / 26 देश में रामसर साइट की कुल संख्या 85 हो गई है। ये तीन नए स्थल हैं तमिलनाडु के नांजारायन पक्षी अभयारण्य और काझुवेली पक्षी अभयारण्य तथा तवा जलाशय है, तवा जलाशय किस राज्य में है? छत्तीसगढ़ अरुणाचल प्रदेश मध्य प्रदेश सिक्किम 18 / 26 संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत किसे नियुक्त किया गया है? गोविंद मोहन अजय भल्ला मोहन चरण माझी पावर्थनेनी हरीश 19 / 26 हाल ही में किसे पैरालंपिक गेम्स 2024' से बाहर किया गया है? सुन्दर सिंह इनमें से कोई नहीं अभिषेक चमोली प्रमोद भगत 20 / 26 हाल ही में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने तीन नए रामसर स्थलों की घोषणा की है, अब देश में रासर स्थल की संख्या कितनी हो गई है? 75 78 58 85 21 / 26 हाल ही में किसने इस्पात मंत्रालय के सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया है? संदीप पौड़िक इनमें से कोई नहीं विभूति भूषण ब्रिजेश दीक्षित 22 / 26 केंद्र सरकार ने संस्कृति मंत्रालय के सचिव गोविंद मोहन को नया गृह सचिव बनाया है। वह किसका स्थान लेगें? अजय सींह शेखावत अजय भल्ला अजय कपूर अजय सींह 23 / 26 हाल ही में भारतीय डेविस कप टीम के कोच ने अपना पद छोड़ दिया है, उनका क्या नाम है? श्रीजेश परट्टू रवींद्रन अनवर-ए-सुहेली जीशान अली श्रीजेश 24 / 26 अगले हफ्ते भारते के दौरे पर मलेशिया के पीएम आ रहे है? उनका नाम क्या है? अनवर इस्लाम अनवर हारून अनवर अली अनवर इब्राहिम 25 / 26 हाल ही में हॉकी इंडिया ने किसे भारत की जूनियर पुरुष टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है? पीआर श्रीजेश मयंक जोशी अजिंक्य नाइक इनमें से कोई नहीं 26 / 26 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए नई पहल हिम उन्नति' की शुरुआत की है? उत्तर प्रदेश हिमाचल प्रदेश इनमें से कोई नहीं उत्तराखंड Your score isThe average score is 56% 0% Restart quiz