17 August 2024 Current Affairs Quiz 1 / 31 हाल ही में केंद्र सरकार ने नया रक्षा सचिव किसे नियुक्त किया है? मनोज मित्तल ओम प्रकाश रावत पुण्य सलिला श्रीवास्तव राकेश कुमार सिंह 2 / 31 वन इंडिया-वन टिकट पहल को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे ने किस संगठन के साथ साझेदारी की है? राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम दिल्ली मेट्रो भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण भारतीय डाक 3 / 31 हाल ही में भारत के किस एयरपोर्ट को नेट जीरो कार्बन एमिशन एयरपोर्ट का दर्जा मिला है ? मुंबई एयरपोर्ट बेंगलुरु एयरपोर्ट कोई नहीं IGI दिल्ली एयरपोर्ट 4 / 31 हाल ही में पारसी नववर्ष नवरोज' कब मनाया गया है ? 15 अगस्त 16 अगस्त कोई नहीं 14 अगस्त 5 / 31 राष्ट्र ने किस दिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की? 14 अगस्त 16 अगस्त 17 अगस्त 15 अगस्त 6 / 31 हाल ही में 28वां केंद्रीय एवं राज्य सांख्यिकी संगठन सम्मेलन कहाँ संपन्न हुआ है? मुंबई लखनऊ नई दिल्ली कोलकाता 7 / 31 हाल ही में आरबीआई ने किस बैंक पर 1.27 करोड़ का जुर्माना लगाया है? बैंक ऑप महाराष्ट्र SBI ICICI BANK PNB 8 / 31 हाल ही में पुण्य सलिला श्रीवास्तव को स्वास्थ्य सचिव बनाने की घोषणा हुई है, ये किसके स्थान पर नियुक्त होगी? माधवी पुरी बुच राकेश कुमार सिंह अपूर्व चंद्रा मनोज मित्तल 9 / 31 हाल ही में किसने मंकीपॉक्स' को ग्लोबल हेत्थ इमरजेंसी घोषित किया है ? WHO UNESCO कोई नहीं UNICEF 10 / 31 हाल ही जम्मू-कश्मीर में चुनाव की घोषणा की गई है, जिनमे सीटों की संख्या 114 है, 43 सीटें जम्मू और 47 सीटें कश्मीर में और 24 सीटें गुलाम जम्मू-कश्मीर के लिए आरक्षित है, कुल कितने सिटों पर चुनाव होगी? 90 47 114 95 11 / 31 . हाल ही में जियो पारसी योजना पोर्टल किसने लांच किया है अमित शाह कोई नहीं किरेन रिजिजू नरेंद्र मोदी 12 / 31 हाल ही में किसे जम्मू कश्मीर के स्पेशल DG के रूप में नियुक्त किया गया है ? कोई नहीं नलिन प्रभात मनोज मित्तल संजय शुक्ला 13 / 31 हाल ही में थाइलैंड में फू थाई पार्टी की प्रधान मंत्री चुनी गई है उनका क्या नाम है? श्रेथा थाविसिनय पेटोंगटार्न शिनावत्रा यिंगलक शिनावात्रा थाकसिन शिनवात्रा 14 / 31 हाल ही में किसे स्टारबक्स का CEO बनाया गया है ? भूमि मिश्रा ब्रायन निकोल विधि दीक्षित कोई नहीं 15 / 31 एलएंडटी फाइनेंस को हाल ही में एनबीएफसी-आईसीसी दर्जे के लिए आरबीआई से प्रमाण पत्र मिला है। गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) का उद्देश्य क्या है? भुगतान और निपटान प्रणालियों का प्रबंधन करने के लिए मांग जमा उपलब्ध कराना और चेक जारी करना ऋण, अग्रिम प्रदान करना और प्रतिभूतियों में निवेश करना कृषि और औद्योगिक गतिविधियों में संलग्न होना 16 / 31 हाल ही में किस देश में 15 अगस्त के दिन को राष्ट्रीय शोक के दिन के रूप में मनाया गया है? पाकिस्तान नेपाल बांग्लादेश ईरान 17 / 31 जम्मू-कश्मीर में किनते सीटे क्रमश: एससी और एसटी के लिए आरक्षित है? एससी 9 और एसटी 7 एससी 5 और एसटी 8 एससी 7 और एसटी 9 एससी 8 और एसटी 5 18 / 31 कौन तीसरे वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट' की मेजबानी करेगा? श्रीलंका चीन भारत अमेरिका 19 / 31 हाल ही में सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार किसे मिला है? गुलमोहर लिटिल हर्ट टर्बो घुडंचढ़ी 20 / 31 केरल और बिहार के बाद किस राज्य सरकार ने हाल ही में निजी और सरकारी दोनों क्षेत्रों में कामकाजी महिलाओं के लिए एक दिवसीय मासिक धर्म अवकाश नीति की घोषणा की है? महाराष्ट्र तमिलनाडु कर्नाटक ओडिशा 21 / 31 हाल ही में उत्तरी पेरू में खोजे गए मानव अवशेष किस प्राचीन सभ्यता से जुड़े हैं? मोचे इंका नाज़्का चिमू 22 / 31 हाल ही में एमपाक्स अफ्रीका व यूरोप के बाद एशिया में भी पहुंच चुका है, एशिया के किस देश में इस वायरस के तीन मामले मिले है? चीन पाकिस्तान नेपाल बंगलादेश 23 / 31 इस वर्ष सैन सेबेस्टियन फिल्म महोत्सव में डोनोस्टिया पुरस्कार से किसे सम्मानित किया जाएगा? एंटोनियो बैंडेरस पेड्रो अल्मोडोवार टिल्डा स्विंटन पेनेलोपे क्रूज 24 / 31 महत्वकांक्षी गगनयान मिशन को दिसंबर तक लांच करने का लक्ष्य इसरो ने बनाया है, इसरो का प्रमुख कौन है? एस सोननाथ एस श्याम क्रिशनण एस विनोद कोई नहीं 25 / 31 हाल ही में उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग का सचिव किसे नियुक्त किया गया है? मनोज सोनी रोकश भाटिया अमरदिप सींह भाटीया मनोज जैन 26 / 31 हाल ही में पैरालिंपिक खेलों के लिए भारत से कितने सदस्यीय दल पेरिस रवाना हुई है? 111 सदस्यीय 110 सदस्यीय 84 सदस्यीय 51 सदस्यीय 27 / 31 हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ने किन दो हवाईअड्डा परियोजना का मंजूरी दी है किशनगंज और कटिहार मुजफ्फरनगर और मुजफ्फरपुर बागडोगरा और बिहटा मोतिहारी और पलामू 28 / 31 स्वतंत्रता दिवस पर निम्नलिखित में से किस केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल को सबसे अधिक पुलिस वीरता पदक मिले? केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) 29 / 31 पेरिस पैरालिंपिक में भारत के तरफ से उद्घाटन समारोह के ध्वजवाहक कौन होंगें? सुमित भाग्य श्री इनमें से काेई नहीं दोनो 30 / 31 हाल ही में किसने फ्लड वाच इंडिया 2.0 एप लांच किया है ? कोई नहीं नरेंद्र मोदी अमित शाह सी आर पाटिल 31 / 31 हाल ही में ऋषभ शेट्टी को सर्वश्रष्ठ अभिनेता और नित्या मेनन व मानसी पारेख को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला है, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक किसे चुना गया है? जॉन फ़ोर्ड विशाल भारद्वाज विलियम वायलर सूरज बड़जात्या Your score isThe average score is 54% 0% Restart quiz