18 August 2024 Current Affairs Quiz 1 / 27 भारत ने अगस्त 2024 में किस देश पर डंपिंग रोधी जांच शुरू की है? जापान दक्षिण कोरिया चीन वियतनाम 2 / 27 हाल ही में भारत और किस देश ने समुद्री सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की है? कोई नहीं मालदीव वियतनाम श्रीलंका 3 / 27 हाल ही में भारत और किस देश ने जल प्रौद्योगिकी केंद्र स्थापित करने के लिए समझौता किया है? चीन इजराइल श्रीलंका कोई नहीं 4 / 27 आज ही के दिन यानी 18 अगस्त 1868 में आंध्र प्रदेश में सूर्य ग्रहण का अवलोकन करके हीलियम की खोज किस खगोविद ने की थी? मैरी जैन्सेन डियर जैन्सेन रिजर्ड जैन्सेन पियर जैन्सेन 5 / 27 17वां अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी विज्ञान ओलंपियाड (IESO) कहां आयोजित हुआ? बीजिंग चाइना टोकियो, जापान नई दिल्ली, भारत सियोल, दक्षिण कोरिया 6 / 27 हाल ही पीएम मोदी ने तीसरे वायस आफ गलोबल साउथ शिखर सम्मेलन में विकासशील और गरीब देशों को कर्ज-जाल में फसने से बचाने के लिए किस नई व्यवस्था का प्रस्ताव रखा है? ग्लोबल डेवलपमेंट काम्पैक्ट वर्ल्ड डेवलपमेंट काम्पैक्ट एशीया डेवलपमेंट काम्पैक्ट विश्व डेवलपमेंट काम्पैक्ट 7 / 27 हाल ही में भारत और किस देश के बीच 2+2 बैठक नई दिल्ली में आयोजित होगी ? जापान अमेरिका चीन कोई नहीं 8 / 27 भारत और इज़राइल के बीच सहयोग से किस IIT में नया जल प्रौद्योगिकी केंद्र स्थापित किया जा रहा है? IIT कानपुर IIT मद्रास IIT बॉम्बे IIT दिल्ली 9 / 27 हाल ही में छठी भारत-ऑस्ट्रेलिया समुद्री वार्ता कहाँ आयोजित हुयी है? कैनबरा नई दिल्ली कोई नहीं मुंबई 10 / 27 हाल ही में 18 वर्षीया पावनी सपकाल ने फिलीपींस के डेवाओ शहर में आयोजित आरनमैन ट्रायथलान 70.0 प्रतियोगिता मे जीत हासील कर देश की यंगेस्ट फीमेल आयरनमैन बनने का गौरव हासील किया है, किस राज्य की निवासी है? बिहार पंजाब हरियाणा मध्यप्रदेश 11 / 27 DRDO ने हाल ही में NIPUN हथियार प्राधिकरण को DGQA को हस्तांतरित कर दिया है। NIPUN क्या है? आसान लक्ष्य भेदने वाला हथियार एक प्रकार का बख्तरबंद वाहन एक संचार उपग्रह एक नई मिसाइल प्रणाली 12 / 27 हाल ही में किसने किसान से संवाद के लिए किसान की बात रेडियो कार्यक्रम लांच किया है? नरेंद्र मोदी शिवराज सिंह चौहान कोई नहीं अमित शाह 13 / 27 हाल ही में किस देश ने 15 हजार फीट की ऊंचाई पर दुनिया का पहला पोर्टेबल अस्पताल आरोग्य मैत्री क्यूब पहुंचाया है? अमेरिका रूस चीन भारत 14 / 27 हाल ही में उत्तर भारत की सबसे बड़ी फ्लोटिंग सौर परियोजना कहाँ शुरू हुपी है? कोई नहीं ओमकारेश्वर ग्वालियर इंदौर 15 / 27 हाल ही में किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री साल्वेग मराक का निधन हुआ है? त्रिपुरा कोई नहीं मिजोरम मेघालय 16 / 27 हाल ही में किसे NHPC लिमिटेड का CMD नियुक्त किया गया है? कोई नहीं राजकुमार चौधरी सुन्दर सिंह प्रमोद भगत 17 / 27 हाल ही में राष्ट्रीय स्वतंत्र श्रमिक दिवस कब मनाया गया है ? 15 अगस्त 17 अगस्त 16 अगस्त 14 अगस्त 18 / 27 हाल ही में पारंपरिक खेल "पंजत पिनांग" का अयोजन कहा हुआ? लंदन जकार्ता मास्को दुबई 19 / 27 किस परियोजना के तहत आरोग्य मैत्री हेल्थ क्यूब विकसित किया गया, जिसका उपयोग उच्च ऊंचाई से पैरा-ड्रॉप के लिए किया गया था? प्रोजेक्ट एईजीआईएस प्रोजेक्ट शील्ड प्रोजेक्ट भीष्म प्रोजेक्ट विजिल 20 / 27 नवनिर्मित भारतीय तटरक्षक (ICG) समुद्री बचाव समन्वय केंद्र (MRCC) कहाँ स्थित है? चेन्नई कोच्चि विशाखापत्तनम मुंबई 21 / 27 MSME निर्यात को बढ़ावा देने के लिए किन दो संस्थाओं ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए? NASSCOM और ASSOCHAM ISSDA और FICCI EEPC इंडिया और ISSDA EEPC इंडिया और CII 22 / 27 भारत के पारंपरिक जातक कथाओं पर अधारित पुस्तक मकतुब के लेखक कौन है? ओम प्रकाश तिवारी नैना पाल ओम प्रकाश रावत पाओलो कोएलो 23 / 27 तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? अनुज कुमार जैन कृष्णन शंकरसुब्रमण्यम सली सुकुमारन नायर अबीर बनर्जी 24 / 27 हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आइएमएफ की उप प्रबंध निदेशक ............ से मुलाकात की? गीता गोपीनाथ मलीका गोपीनाथ नैना गोपीनाथ पूजा गोपीनाथ 25 / 27 हाल ही में पहली वंदे मेत्रो ट्रेन का निमार्ण हुआ है, इसका निर्माण कहा हुआ है? डीजल लोकोमोटिव वर्क्स, वाराणसी इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स, चित्तरंजन रेल डिब्बा करखाना कपुरथला 26 / 27 हाल ही में किस संगठन ने Q1 FY25 के लिए शहरी बेरोजगारी दर पर डेटा प्रकाशित किया है? भारतीय सांख्यिकी संस्थान (ISI) श्रम एवं रोजगार मंत्रालय राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 27 / 27 हाल ही में कौन यस बैंक में रिटेल हेड के रूप में शामिल हुए है? सुमित बाली कोई नहीं मनोज मित्तल नलिन प्रभात Your score isThe average score is 51% 0% Restart quiz