28 August 2024 Current Affairs Quiz

1 / 28

हाल ही में रेलवे बोर्ड का पहले दलित अध्यक्ष किसे बनाया गया है?

2 / 28

हाल ही निर्विरोध आइसीसी के चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है?

3 / 28

हाल ही में सिक्किम के मुख्य मंत्री प्रेम सिंह तामाग उर्फ पीएस गोले ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की, सक्किम का 22 वां राज्य कब बना था?

4 / 28

महिला टी-20 विश्व कप क्रिकेट 2024 के लिए कप्तान कौन होगी?

5 / 28

हाल ही में चिली के विदेश मंत्री कलावेरेन भारत पहुंचे है, चिली की राजधानी और मुद्रा क्या है?

6 / 28

आज के दिन 28 अगस्त 1928 को विलायत खां का जन्म अविभाजित भारत के गौरीपुर जो अब बंगलादेश में है, विलायत खां किस वादन शैली को बनाया था?

7 / 28

हाल ही में केंद्र सरकार ने लद्दाख में 5 नये जीले बनाने की घोषणा की है, अब लद्दाख में कितने जीले होगें?

8 / 28

हाल ही में वर्तमाण 237 सदस्यों वाली राज्यसभा में 119 समर्थकों के साथ किस दल ने बहुमत हासिल कर लिया है?

9 / 28

हाल ही में शिक्षा मंत्रालय ने किसके साथ मिलकर ई-पत्रिका सपनों की उड़ान लांच की है?

10 / 28

हाल ही में एनएसजी का प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है?

11 / 28

हाल ही में कहाँ वैश्विक मुथामिज मुरुगन सम्मेलन आयोजित हुआ है?

12 / 28

हाल ही में किस भारतीय को कोरियाई पर्यटन का अंबेसडर नियुक्त किया गया है?

13 / 28

हाल ही में किस देश के विदेशमंत्री संयुक्त आयोग की बैठक के लिए भारत आये हैं?

14 / 28

हाल ही में राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा कब से शुरू हुआ है ?

15 / 28

हाल ही में भारत और किस देश के बीच मंत्रिस्तरीय आयोजित किया जाएगा?

16 / 28

हाल ही में भारत और अमेरिकी कंपनी सिग सार के बीच 73 हजार राइफलों की खरीद का सौदा हुआ हुआ है, उस राइफल मॉडल का नाम क्या है?

17 / 28

हाल ही में किस कंपनी के संस्थापक और CEO 'Pavel Durov' को गिरफ्तार किया गया है ?

18 / 28

हाल ही में 'आर श्रीधर किस देश की टीम के सहायक कोच नियुक्त हुए हैं?

19 / 28

हाल ही में दक्षिण भारत का पहला आदिवासी पुस्तकालय कानू कहाँ खुलेगा ?

20 / 28

भारत के पहले अंतरिक्ष पर्यटक एवं अंतरिक्ष के यात्रा करेने वाले दूसरे भारतीय कौन है?

21 / 28

हाल ही में किस राज्य ने लड़कियों की शादी की उर्म 18 से बढ़ा कर 21 कर दी है?

22 / 28

हाल ही एपल कंपनी ने भारतीय मूल के किस व्यक्ति को अलगा मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) बनाने की घोषणा की है?

23 / 28

हाल ही में किसने सर्फिग में एशियाई खेलों के लिए कोटा हांसिल किया है?

24 / 28

हात ही में SEBI ने किसे 05 साल के लिए पूँजी बाजार से प्रतिबंधित कर दिया है?

25 / 28

हाल ही में कहाँ विश्व का सबसे बड़ा हीरा' मिला है?

26 / 28

हाल ही में भारत की किस कंपनी ने पहली एमपाक्स स्वदेशी आरटी-पीसीआर किट बनाई है?

27 / 28

अब तक 5 भारतीय आईसीसी के चेयरमैन बन चुके है, आईसीसी के पहले भारतीय चेयर मैन कौन है

28 / 28

हाल ही में DGCA ने इस एयरलाइन्स पर 90 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है?

Your score is

The average score is 51%

0%