6 September 2024 Current Affairs Quiz 1 / 23 हाल ही में दो दिवसीय ग्लोबल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शिखर सम्मेलन 2024 कहाँ आयोजित किया गया है ? मुंबई हैदराबाद बेंगलुरु पटना 2 / 23 भारत का 2030 तक कितने नवीकणीय उर्जा क्षमता का लक्ष्य रखा है? 500 गीगावाट 1000 गीगावाट 2100 गीगावाट 1100 गीगावाट 3 / 23 हाल ही में भारत ने किस देश के साथ 04 MoU पर हस्ताक्षर किए हैं? ब्रूनेई सिंगापुर मलेशिया जपान 4 / 23 आज ही के दिन 6 सितंबर 1522 को पुर्तगाली खोजकर्ता फर्डिनेड के नेतृत्व में विश्व का चकर लगाने वाले पहला जहाज कौन था? मैक्सी कैटामारन ऑरेंज II आईएनएस तरंगिनी विक्टोरिया ट्रिमरन आईडीईसी 3 5 / 23 हाल ही में किसे ITTF फाउंडेशन का राजदूत नियुक्त किया गया है? विभव भूषण शरत कमल सिद्धार्थ अग्रवाल कोई नहीं 6 / 23 हाल ही में सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले इंडियन सेलेब्स की लिस्ट में कौन शीर्ष पर रहे हैं? अमिताभ बच्चन सलमान खान अक्षय कुमार शाहरुख खान 7 / 23 हाल ही में किसने जल संचय जन भागीदारी पहल शुरू की है? निर्मला सीतारमण नरेंद्र मोदी अमित शाह पीयूष गोयल 8 / 23 हाल ही में भारतीय नौसेना ने किस देश के साथ वरुण अभ्यास' का आयोजन किया है? अमेरिका जापान सिंगापुर फ्रांस 9 / 23 हाल ही में मिशेल बार्नियर को किस देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया? फ्रांस युक्रेन इटली स्पेन 10 / 23 2015 में स्थापित अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) में सदस्य देशो की संख्या कितनी हो गई है? 81 91 100 111 11 / 23 हाल ही में किसे NEPA लिमिटेड के अगले CMD के रूप में नामित किया गया है ? बी श्रीनिवासन भरत शेष अरविंद वढेरा इनमें से कोई नहीं 12 / 23 हाल ही में 'अंतर्राष्ट्रीय चैरिटी दिवस' कब मनाया गया है? 6 सितंबर 3 सितंबर 5 सितंबर 4 सितंबर 13 / 23 हाल ही में 10वे इंटरपोल सम्मेलन का आयोजन दिल्ली में हुआ, इसका मुख्यालय कहां है? जर्मनी स्विट्ज़रलैंड न्यूयार्क ल्योन फ्रांस 14 / 23 हाल ही में किस देश ने संयुक्त राष्ट्र की High Seas Treaty पर हस्ताक्षर किए हैं? मालदीव श्रीलंका कोई नहीं नेपाल 15 / 23 आरबीआई गर्वनर के अनुसार 2047 तक 30 ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्या को पुरा करने के लिए वित्तीय सेवा क्षेत्र में कितने गुना की वृद्धि की आवश्यक्ता है? 30 गुणा 20 गुणा 21 गुणा 25 गुणा 16 / 23 हाल ही इंटरपोल का सम्मेलन सीबीआई ऑफिस दिल्ली में हुआ, सीबीआई के निदेशक कौन है? एन श्रीनिवासन गोविन्द मोहन प्रवीण सूद माधवी पुरी बुच 17 / 23 हाल ही में ताहिर जमान को किस देश की हॉकी टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है ? बांग्लादेश पाकिस्तान श्रीलंका कोई नहीं 18 / 23 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने राज्य में 18 फुटबॉल स्टेडियम बनाने की घोषणा की है ? बिहार महाराष्ट्र मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश 19 / 23 हाल ही में किस देश ने T20 क्रिकेट इतिहास में पॉवरप्ले में सबसे बड़ा टोटल 113/1 रन बनाया है? इंग्लैंड न्यूजीलैंड भारत ऑस्ट्रेलिया 20 / 23 हाल ही मे जाड़ी आकड़ो में देश मे स्थापित सौर उर्जा क्षमता कितनी हो गई है? 81.2 गीगावाट से अधिक 87 गीगावाट से अधिक 87.2 गीगावाट से अधिक 81.2 गीगावाट से अधिक 21 / 23 शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति ने कितने शिक्षको को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया है? 101 111 82 71 22 / 23 तरंग शक्ति 2024 अभ्यास में कितने देश भाग ले रहे है? 7 9 12 8 23 / 23 हाल ही में वाणिज्य उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने 2030 और 2047 तक क्रमश: कितना टन इस्पात उत्पादन का लक्ष्य रखा है? 30 और 40 25 और 48 30 और 50 30 और 47 Your score isThe average score is 52% 0% Restart quiz